चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार को पारिवारिक कलह के कारण एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने आप को गोली मार ली इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को जब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस को घटनास्थल से असलहा बरामद कर जांच में जुट गई हैं।
बताते हैं केशवपुर गांव निवासी मनोज कुमार गोंड की कैली रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। सुबह परिजनों में अचानक उसके कमरे से गोली चलाने कि आवाज सुनी दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए परिजनों ने उसे खून से लथपथ कुर्सी पर पाया साथ ही वहीं नीचे असलहा गिरा था। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची ने मौक़े पर जांच पड़ताल कर तत्काक शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। और असलहे को लेकर जांच में जुट गई। इस बाबत सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि व्यापारी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। घटना की जांच की जा रही हैं।
Chandauli:पारिवारिक कलह के कारण व्यापारी ने खुद को मारी गोली,असलहे को कब्जे में कर जांच में जुटी पुलिस
Chandauli:कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के बुध्वारे गांव में शुक्रवार की देर रात बारिश में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। घटना में मलबे में दबकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काक शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं।
बबुरी क्षेत्र के बुध्वारे गांव निवासी में मंगलवार की रात शिव मूरत 65 वर्ष अपने पुत्र जय हिंद 35 वर्ष के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। इस दौरान मिट्टी का कच्चा मकान दोनों के ऊपर भरभरा कर गिर गया। जिसमें दोनों बुरी तरह दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही आप पास ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और दोनों को बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिए। इस बाबत थाना प्रभारी विभूति नारायण राय ने बताया कि कच्चा रिहायशी मकान गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई हैं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर सैम हॉस्पिटल की तरफ से लगेगा विशेष शिविर,निःसंतान दंपतियों को मिलेगी 50 हजार की छूट
चंदौली मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल ने स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए एक नई पहल की है। अस्पताल प्रबंधन ने निःसंतान दंपतियों के लिए 15 अगस्त को विशेष महा धमाका शिविर आयोजित करने की घोषणा की है जिसमें इंदिरा IVF के माध्यम से इलाज कराने वाले दंपतियों को ₹50 हजार तक की विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही इस दिन निःशुल्क परामर्श,चेकअप और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
IVF की विशेषज्ञ डॉ. अज़्मे ज़हरा ने बताया कि जुलाई महीने में इलाज शुरू करने वाली 5 महिलाओं और अगस्त माह की 6 महिलाओं में मातृत्व के संकेत मिल रहे हैं। जो कि इस तकनीक की सफलता का प्रमाण है। अब चंदौली जनपद के दंपतियों को भी बड़े शहरों की तरह IVF तकनीक का लाभ यहीं मिल रहा है। और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हों। सैम हॉस्पिटल के संचालक एस. जी. इमाम ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित इस महा बचत शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी इच्छुक दंपती पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत मरीजों को IVF इलाज में भारी छूट दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविर के दिन पंजीकरण कराने वाले योग्य दंपतियों को उनके इलाज में ₹50,000 तक की रियायत दी जाएगी जो कि निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिहाज से एक बड़ी राहत है। कहा कि सैम हॉस्पिटल ने जिले के सभी निःसंतान दंपतियों से अपील की है। कि वे 15 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित महा शिविर में उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। यह न सिर्फ एक चिकित्सा शिविर है, बल्कि जीवन में नई रोशनी और नई शुरुआत का अवसर है।
Tiranga Yatra : पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय हथियानी से निकली तिरंगा यात्रा
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के हथियानी स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा को प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं शिक्षकों के साथ शामिल हुए। बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी पूरे गांव में भ्रमण किया गया। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों ने हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है। देश को आजादी दिलाने के लिए लाखों वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर देश आजाद हुआ है। आज हम सभी को ऐसे वीर क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में हर घर तिरंगा फहराने की जरूरत है। सरकार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रही है, ताकि पूरा राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधकर और भी सशक्त हो। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों से देश के लिए एक बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बनने का भी आह्वान किया, ताकि आगे चलकर देश की तरक्की व विकास में उनका योगदान भी शामिल हो। इसके पूर्व विद्यालय से निकली तिरंगा यात्रा हथियानी गांव के विभिन्न रास्तों व गलियों से होकर पूरे गांव का भ्रमण किया और लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। स्कूली बच्चों द्वारा नारे भी बुलंद किए गए। इस अवसर पर रामाज्ञा तिवारी, सऊद अहमद, अजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
PDA Panchayat में सपा नेता दिलीप पासवान ने समाज के बीच समाजवादी नीतियों को रखा
Young Writer, चंदौली। सदर ब्लाक के चंदौली के ग्राम सभा उरगांव के पासवान बस्ती में सपा नेता दिलीप पासवान की ओर से पीडीए पंचायत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बस्ती के लोगों के बीच समाजवादी पार्टी के नीतियों को रखा। साथ संविधान व आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार की सच्चाई को भी पटल पर रखने का काम किया। कहा कि ऐसे राजनीतिक दल से दलितों, पिछड़ों को सतर्क व सजग रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व गरीब वर्ग का हक और अधिकार छीन रही है। दलितों का उत्पीड़न व दमन की घटनाएं आए दिन हो रही है। दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है, जिससे समाज में अराजकता व दहशत का माहौल है। देश में जाति व धर्म पूछकर अपराध किए जा रहे हैं। ऐसे अपराध को कारित करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। सरकार भारतीय समाज को जातियों में बांटकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है।
कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान सभी वर्ग परेशान हैं। कहा कि भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए हुए अधिकारों का हनन कर रही है। इन तमाम विसंगतियों को पासवान समाज के बीच रखने के साथ ही दिलीप पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव-2027 में समाजवादी पार्टी को बहुमत प्रदान कर सरकार बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महेश पासवान, विजय पासवान, श्री पासवान, महेंद्र पासवान, रणजीत पासवान, विजेंद्र पासवान, कमलेश्वर पासवन, विनय पासवान, गणेश पासवान, दिनेश पासवान, मनीष पासवान, मूसे आदि उपस्थित रहे।
Sakaldiha : फोरलेन सड़क और नाला निर्माण का विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया निरीक्षण
Young Writer, Chandauli: सकलडीहा में फोरलेन सड़क, नाला, पुलिया, पेयजल और बिजली सिफ्टिंग सहित मुआवजा को लेकर व्यापारी पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ लामबंद है। बुधवार को व्यापारियों की शिकायत पर विधायक ने हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से फोन करके समस्या का दो सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने को कहा। समस्या का समाधान नहीं होने पर विधायक ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा में बीते तीन साल से सड़क, पुलिया, नाला निर्माण और बिजली सिफ्टिंग की समस्या को लेकर व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से चौपट होगया है। जगह जगह सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है। नाला निर्माण जगह जगह अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है। पुलिया निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी सड़क और दुकानों में घुस रहा है। लम्बे अरसे बाद भी सकलडीहा और खड़ेहरा के व्यापारियों को मुआवजा तक नहीं मिल पाया है। जिसे लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण को समस्या से अवगत कराया।
सकलडीहा विधायक ने हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से समस्या से अवगत कराया। एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि एक दो सप्ताह के अंदर मुआवजा वितरण कार्य शुरू कराया जायेगा।। इसके साथ ही सड़क नाला और पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाया जायेगा। विधायक ने अगस्त तक समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, सिंटू, सत्यप्रकाश पुत्तुल, जेई रामअवतार, चिंटू गुप्ता, इकराम, बरकत अली सहित अन्य रहे।
Meeting : Chandauli के उद्यमियों ने सोलर इकाई स्थापना को लेकर सिडबी के अधिकारियों संग की चर्चा
Young Writer, Chandauli: रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों की बैठक सिडबी के अधिकारियों के साथ रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जिसमें सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश कुमार मैनेजर अक्षय कुमार और टाटा पावर के जोनल हेड एसएम जाफर व रिजनल मैनेजर शिवलाल उपस्थित थे।
सबसे पहले रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने दोनो औद्योगिक क्षेत्र में कुल लगभग 60 मेगावाट बिजली के कनेक्शन की बात कही। कहा कि बिजली किसी भी उद्यमी की लागत का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है और इसकी बचत से उद्यमियों की माल की कीमत कम होगी व बाजार में प्रतिस्पर्धा में जीत सकेगा। इसलिए अब दोनों औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी अपने फ़ैक्टरी के शेड पर सोलर लगवाएंगे और पूरे औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन सोलर एनर्जी बनाया जायेगा।
इसपर सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश ने कहा कि एसोसिएशन के इस मुहिम में सिडबी भी साथ में है और समस्त उद्यमियों को सोलर हेतु 100 प्रतिशत फाइनेंस कर देगा और बिजली के बिल में बचत की राशि से ही चार से पांच वर्षों में सोलर की कीमत चुकता हो जाएगा और इसके उपरांत आगामी वर्षाे तक उद्यमी को सोलर का लाभ मिलता रहेगा। बैठक में उपस्थित 42 उद्यमियों ने लगभग चार मेगावाट का सोलर लगवाने का एग्रीमेंट किया। इसपर टाटा पावर एनर्जी लिमिटेड के जोनल हेड ने कहा की आज उधमियों के इतनी भीड़ और इतना उत्साह देख कर आज के दिन सबके लिए बहुत ही कम रेट पर सोलर लगाया जाएगा और एसोसिएशन की इस मुहिम में वे भी सम्मलित हो जाएंगे, जिससे प्रदेश में उर्जा की बचत हो सके और रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों के उत्पाद की लागत में कमी आये।
कार्यक्रम में अजय राय, पंकज बिजलानी, परेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, भारत जोटवानी, राहुल शर्मा, अमित गुप्ता, रितेश वाधवानी, राकेश अग्रवाल, अभिषेक बंसल, रौशन शर्मा, आकाश जायसवाल, जसपाल सिंह, संजय लखवानी, अरविंद सिंह, सुनील यादव, शोहेब अंसारी, राम सिंह मनोज तिवारी, सुप्रिया राय, गफ्फार, संतोष विश्वकर्मा, सत्यवीर साहू, सतीश गुप्ता, सिद्धार्थ बाजला, हिमांशु कुमार, आदि सैकड़ो की संख्या में उधमी उपस्थित थे।
Railway News: दुर्गावती स्टेशन का DRM DDU Nagar ने किया निरीक्षण
ट्रैक के रखरखाव में लगी आधुनिक मशीनों की देखी कार्य प्रणाली
Young Writer, डीडीयू नगर। स्थानीय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बुधवार को दुर्गावती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीडीयू स्टेशन से निरीक्षण यान से दुर्गावती स्टेशन पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों, संरक्षा उपायों और यात्रियों की सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने ट्रैक हेतु नए बैलेस्ट की अनलोडिंग की प्रक्रिया को देखा और ट्रैक रखरखाव में प्रयुक्त आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो प्रमुख मशीनों कृ बैलास्ट क्लीनिंग मशीन और टैपिंग मशीन कृ का निरीक्षण किया।बैलास्ट क्लीनिंग मशीन पुराने और गंदे बैलास्ट (गिट्टी) को साफ करती है। जिससे जल निकासी बेहतर होती है और ट्रैक की संरक्षा में सुधार होता है। टैपिंग मशीन ट्रैक के नीचे बैलेस्ट को सघन करती है।जिससे ट्रैक की मजबूती और स्थायित्व बना रहता है। ये मशीनें रेलवे में ट्रैक संरक्षा और रखरखाव के लिए अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा श्री मीना ने ट्रैक की स्थिति का ट्रॉली से निरीक्षण किया। साथ ही ट्रैक पर संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण पॉइंट एवं क्रॉसिंग, स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट की स्थिति व कार्यप्रणाली को देखा गया।
डीआरएम ने स्टेशन पर कार्यालयों में कार्य प्रणाली तथा विकास कार्य के दौरान सुचारू ट्रेन संचालन एवं यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर उनका सुगम आवागमन बनाए रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा तैनात रेल कर्मियों का उत्तम व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।इस दौरान वरीय मंडल अभियंता समन्वय सूरज कुमार, वरीय मंडल अभियंता श्रीमती स्वाति राज, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कार्यरत रेलकर्मी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य कर्मी के आवास से साइकिल चोरी,अराजक तत्वों की आवाजाही से कर्मचारियों में दहशत
शहाबगंज।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार के दिन में अज्ञात चोरों ने एक स्वास्थ्य कर्मी के दरवाजे पर खड़ी साइकिल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने थाने में लिखित तहरीर देकर चोरों को पकड़ने व परिसर में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी हरिद्वार अपने सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते है। वहीं बच्चों को रखकर शिक्षा दीक्षा कराते हैं सोमवार की दोपहर में उनकी बेटी विद्यालय से आने के बाद साईकिल दरवाजे पर खड़ी कर घर में चली गयी।जब कोचिंग जाने के लिए बाहर आई तो देखा साईकिल गायब था।काफी खोजबीन के बाद जब साइकिल का कोई सुराग नहीं मिला,तो घटना की लिखित तहरीर थाने पर दी।
स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है।पास में राजकीय पौधशाला होने के कारण दिन भर अराजकतत्वों का आना जाना लगा रहता है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने साईकिल पर हाथ साथ कर दिया। वहीं कस्बा में भी आये दिन चोरी की घटना घटित होती रहती है लेकिन खुलासा नहीं होने के कारण चोरों का हौसला बुलंद है। घटना के बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में भी रोष और भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए तथा सुरक्षा के अन्य उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग के चलाया चेकिंग अभियान,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चंदौली। बिजली विभाग ने बुधवार को अधिशासी अभियंता विपिन कुमार के नेतृत्व में मास रेड के तहत रेमा मोड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जहा अवैध कनेक्शनधारियों व बड़े बकायादारों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया साथ ही 30 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिए।
इस दौरान अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि मास रेड अभियान के तहत बिजली विभाग की तीन टीम गठित की गई थी। विभाग की ओर से बिजली चेकिंग में 02 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गए जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही जिनके ऊपर लगभग 9.10 लाख का बिजली बिल बकाया था। ऐसे 30 घरों की बिजली काटी गई। चेकिंग के दौरान करीब 1.02 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी। साथ ही 15 उपभोक्ताओं का कुल 18 कि0वा0 बढाया गया एवं 6 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है। कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।











