22.7 C
Chandauli
Monday, January 26, 2026

Buy now

Home Blog Page 36

Chandauli News: रेवसा में मुआवजा व मकान को लेकर आंदोलन जारी‚ भारतमाला परियोजना से प्रभावित हैं 200 परिवार

रेवसा में मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे ग्रामीण।
रेवसा में मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे ग्रामीण।

Young Writer, नियामताबाद। रेवसा गांव के भारतमाला परियोजना में गांव के लगभग 200 बस्ती के लोगों का मकान इसके जद में आ रहा है। जिसके लिए लगातार 34 दिनों से रेवसा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन चल रहा है। बावजूद इसके शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।

क्षेत्र के रेवसा गांव से होकर भारतमाला परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें रेवसा गांव के लगभग 200 दलितों का मकान उजाड़ने का प्रयास मुगलसराय एसडीएम द्वारा शुरू किया गया तो इसके लिए ग्रामीण उग्र हो गये। इसका जमकर विरोध ही नहीं बल्कि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। इनके समर्थन में तमाम पार्टियां उतारकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, लेकिन प्रदेश और देश की गूंगी बहरी सरकार गरीबी नहीं गरीबों को ही मिटाना चाहती है।

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को जनपद में आगमन हुआ तो धरने पर बैठे ग्रामीणों को उम्मीद जग की पत्रक के माध्यम से अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री तक रखने का मौका मिलेगा। लेकिन प्रशासन के लोगों द्वारा पुलिस बल लगाकर जगह-जगह इनकी नेताओं को नजरबंद करने के साथ-साथ धरना स्थल पर भी पुलिस लगा दी गई। किसी प्रकार एलआईओ को मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक सौंपने का काम किया। इस दौरान अभिषेक कुमार, रामदुलार बिन्द, संजय यादव, इजहार, बुल्लू यादव, लालजी, झगड़ु राम, चंद्रमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Chandauli News: Kamalpur में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खोलने की मांग‚ जनता बोली कम पैसे में इलाज का सपना होगा पूरा

कमालपुर स्थित भवन जहां होम्योपैथिक अस्पताल खोलने की हो रही मांग।
कमालपुर स्थित भवन जहां होम्योपैथिक अस्पताल खोलने की हो रही मांग।

Young Writer, कमालपुर में व्यापार मंडल व क्षेत्रीय लोग राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (Government homeopathic hospital) खोलने की मांग जिला प्रशासन से की है। स्थानीय कस्बा की आबादी लगभग दस हजार के आस पास है। कस्बा से सटे कईं गांव की जनता अक्सर कमालपुर में दवा इलाज कराते रहते हैं।

देखा जाय तो अधिकांश बड़े बुजुर्ग लोग होमियोपैथिक अथवा आयुर्वेदिक दवाओं का इलाज कराना चाहते हैं पर विवशता बस अंग्रेजी इलाज कराते हैं। जहां तक लोगों की सोच है कि किसी भी रोग का एकमात्र कम पैसे का स्थाई इलाज होमियोपैथिक चिकित्सा है। स्थानीय कस्बा में ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो हैं पर होमियोपैथिक चिकित्सालय नहीं है। कस्बा के पंचायत भवन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गया जो पहले नवीन स्वास्थ्य केंद्र के नाम से अस्पताल चल रहा था वह आज बंद है।

उक्त अस्पताल का विस्तार होने से कस्बा में अन्यत्र जगह स्थानांतरित हो गया है। पंचायत भवन पर बने स्वास्थ्य विभाग के भवन में होम्योपैथिक चिकित्सालय खोलने से गांव के साथ साथ क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा। देखा जाय तो कस्बा से सात किलोमीटर दूर आलमखातोपुर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय है जो कस्बा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, दयाराम यादव, अरविंद वर्मा, अशोक मौर्या, विजय गुप्ता, अशोक अग्रहरि, इमरान बी डी सी, हरिलाल, अमरनाथ जायसवाल, पवन रस्तोगी, बमबम रस्तोगी, राकेश कुमार, श्रीकांत गुप्ता ने पंचायत भवन पर बनी स्वास्थ्य विभाग के भवन में हफ्ता में कम से कम तीन दिन होम्योपैथिक चिकित्सालय खोलने की मांग की है।

Chandauli:सर्पदंश से 11 वर्षीय बालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम


चकिया। कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बीते गुरुवार की रात परिवार के साथ कच्चे रिहायशी मकान में चौकी पर सोए 11 वर्षीय यश मौर्य को सांप ने काट लिया। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाने लगे जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जहा परिजनों में कोहराम मच गया।
फत्तेपुर गांव निवासी दिनेश मौर्य का पुत्र यश अपने पिता दिनेश और माता प्रियंका मौर्या के साथ बीते गुरुवार की रात अपने कच्चे रिहायशी मकान में चौकी पर माता-पिता के बीच में सोया हुआ था। जहां रात्रि 2 बजे के आसपास यश जोर जोर से रोने लगा। जिसकी आवाज सुनते ही दिनेश और उसकी माता प्रियंका जग गई। और लाइट जलाया तो देखा कि एक जहरीला सर्प उसके बेटे के पैर में लिपटा हुआ है। दिनेश ने तत्काल डंडे की मदद से सांप को नीचे उतार कर उसे मार दिया। और अपने बेटे को लेकर नीजी साधन से वाराणसी के बीएचयू जाने लगा। जहां रास्ते में ही यश ने दम तोड दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाल अर्जुन सिंह ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Chandauli:कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी से मिला समाजसेवियों का ग्रुप,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


चंदौली। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया के नेतृत्व में शुक्रवार को समाजसेवियों का एक ग्रुप कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी से मिला। और मुख्यमंत्री के नाम पत्रक सौप कर सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के विलय के निर्णय को वापस लेने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया ने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार लाने के बजाय परिषदीय विद्यालयों को बंद कर रही हैं। जिससे स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों का भविष्य अधर में पड़ जाएगा। साथ ही बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी का सामना करना पड़ेगा। पूरे प्रदेश में सरकार की इस निर्णय को वापस लेने के लिए शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। लेकिन सरकार पर कोई असर नही पड़ रहा हैं। इस दौरान स्व. जय प्रकाश मेमोरीयल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम कुमार, पंकज कन्नौजिया, अंकित शास्त्री, सोनू कन्नौजिया, शैलेश कुमार, मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम और मंत्री से मिला पटवा समाज का प्रतिनिधि मंडल,महाराष्ट्र में हिंदी मराठी भाषा को लेकर पटवा समाज का उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग


चंदौली। लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और केशव मौर्या से अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का राष्ट्रीय और नवनियुक्त प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में मुलाकात किया। प्रतापगढ़ में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और महाराष्ट्र में हिंदी मराठी भाषा को लेकर पटवा समाज का उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग किया। मंत्रीगण ने पटवा समाज को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया।


अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि पूरे देश में पटवा समाज सनातन परंपरा को मजबूत बनाये रखने का काम करता है। सारे शुभ कार्यो में पटवा समाज का योगदान रहता है। इसके बाद भी देश में पटवा समाज का उत्पीड़न हो रहा है। बीते दिनों प्रतापगढ़ में पटवा समाज के मां बेटा और पत्नी की संदिग्ध हाल में मौत होगयी। घटना के एक माह बाद भी खुलासा नहीं हुआ। परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने व महाराष्ट्र में पटवा समाज को हिंदी मराठी भाषा को लेकर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक, केशव मौर्या और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को पत्रक सौपा। मंत्रीगण ने हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी,बिजय बहादूर पटवा,अरविंद पटवा, डा.विद्यासागर ईश्वर चंद पटवा,ओमजी पटवा, केपी पटवा, रवि पटवा,अनिल पटवा, अमित, सोनू, शिवम,विनायक, आलोक, अमन, एके वर्मा, जेपी, रत्नेश आदि मौजूद रहे।

Chandauli:बंद कमरे में पांचवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,दरवाजा तोड़कर पुलिस शव को निकाला बाहर


सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव में मानसिक रूप से बिमार कक्षा पांच की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी है। घटना को लेकर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
ओरवा गांव निवासी सत्तार अहमद के पांच पुत्र मुमताज उर्फ बुल्लू, सुल्ताज, अली हुसैन, सेराज, मेराह है। मेराज को छोड़कर सभी भाई मुम्बई में सिलाई करके परिवार का भरण पोषण करते है। मेराज घर से दूर गांव में परिवार लेकर रहता है। सुल्ताज की पत्नी नूरजहां बेगम तीन बेटियों रूक्साना, रूक्सार और रूबाना और दो बेटा जावेद और रमजान के साथ घर पर रहती है। रूक्साना को छोड़ मां और बेटिया सभी खेत में काम के लिये गयी हुई थी। बेटा सकलडीहा में पढ़ाई के लिये गया था। घर पर अकेली मानसिक रूप से बिमार 13 वर्षीय रूक्साना कमरे को अंदर से बंद करके लोहे की गाटर में फांसी लगाकर झुल गयी। गुरूवार को शहीद बाबा के मजार पर जाने के लिये गांव की लड़किया उसे बुलाने आयी थी। दरवाजा नहीं खुलने पर उसके दादा और मां को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो किशोरी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इस बाबत कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जायेगी।

Chandauli:कुएं में गिरकर राजगिर मिस्त्री की मौत,पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेक्स्यू कर शव को निकाला बाहर


सकलडीहा। क्षेत्र के ईटवा गांव के शराब ठेके के समीप खुला कुंआ में गिरकर 58 वर्षीय दया राजभर राजगिर मिस्त्री की मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने काफी प्रयास किया। लेकिन निकाल नहीं पाये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेक्स्यू करके शव को बाहर निकाला। परिजनों की तहरीर पर शव को जिला अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सकलडीहा कस्बा के बसीटन राजभर के पुत्र दया राजभर राजगिर मिस्त्री है। 58 वर्षीय दयाराजभर विशुनपुरा गांव में काम करके घर लौट रहे थे। ईटवा गांव के समीप एक खुला कुंआ की जगत पर बैठकर आराम कर रहे थे। अचानक नींद की झपकी लगने पर कुंआ में गिर गये। आसपास के दुकानदारों ने झटपट रस्सी डालकर निकालने का प्रयास किया। दो बार ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन रस्सी से हाथ से सरक जाने पर कुंआ में गिरकर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेक्स्यू करके शव को किसी तरह बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर पत्नी सालती देवी पुत्र नटवर, धर्मेन्द्र प्यारे और बेटी सविता का रोते रोते बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। इस बाबत कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय ने बताया कि शव का शिनाख्त हो गया है। परिजनों की तहरीर पर शव को पीएम के लिये भेजा गया है।
इनसेट में……
खुला कुंआ की जगत में तीन बार गिर चुके है ग्रामीण
सकलडीहा। ईटवा गांव के शराब ठेके के समीप खुला कुंआ में अब तक तीन लोग गिर चुके है। पूर्व में ईटवा गांव का एक युवक और सकलडीहा कस्बा के दुकानदार भी गिर चुके थे। ग्रामीणों के प्रसास से दोनों को जिंदा बाहर निकाला गया था। लेकिन इस बार दया राजभर को ग्रामीण बचा नही पाये। ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि काश ग्राम सभा की ओर से कुंआ पर लोहे की जाली लगा होता तो बच जाती जान।

Chandauli:दो दिन से लापता बालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

चकिया। नगर के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के पीछे सरस्वती शिशु मंदिर के खंडहर पड़े मकान में गुरुवार की सायं 7: 00बजे के आसपास 14 वर्षीय बालक ऋषि का शव मिलने से सनसनी फैल गई जो विगत मंगलवार  की रात से घर से लापता था सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अर्जुन सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत बिकसी गांव निवासी रोशन का पुत्र ऋषि चकिया के वार्ड नंबर 4 में बने कांशीराम आवास में पिछले 6 वर्षों से अपने मामा सूरज और मनीष के साथ रहता था। ऋषि अपने दोनों मामा के साथ मजदूरी करता था। बीते मंगलवार की रात से वह घर से लापता था। रोशन और मनीष उसकी खोजबीन आसपास के अलावा अपने रिश्तेदारी में किए थे जहां उसका पता नहीं चला था। गुरुवार के सायं 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के पिछले हिस्से में सरस्वती शिशु मंदिर के पुराने भवन के खंडहर में ऋषि का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा है। सूचना मिलते ही नवागत थाना प्रभारी अर्जुन सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए, जहां से शव को कब्जे में ले लिया और उसे अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही बिकसी गांव से रोशन और उनकी पत्नी गौतमी रोते बिलखते जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि खंडहर के अंदर शव केआस पास  इंजेक्शन और सिगरेट गिरे पड़े मिले हैं उन्होंने बताया कि घटना की सही सूचना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल  पाएगा।

Chandauli:मेडिकल कालेज में स्थापित होगी बाबा कीनाराम की मूर्ति


चंदौली। जनपद दौरे पर आए सीएम योगी ने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में बाबा संत किनाराम की मूर्ति की स्थापना की बात भी कही। कहा कि दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड ब्रीज के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव मांगा गया है। कहा कि चंदौली यूपी का कृषि प्रधान व सीमावर्ती जनपद है। चंदौली औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा। भाजपा सरकार ने जनपद के विकास के लिए पहले से ही अनेक कार्यक्रम चलाए हैं। नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक लैंड बैंक के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव को हम आमंत्रित कर सके। हजारों करोड़ों का निवेश जनपद चंदौली में इसके माध्यम से आ सकता है, जिससे हजारों नौजवानों को नौकरी की नई संभावनाएं बनेगी।

पूर्वांचल व गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा चंदौलीःयोगी आदित्यनाथ


सीएम योगी ने 200 करोड़ से बनने जा रहे कोर्ट परिसर की दी सौगात
चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जनपद को करीब 200 करोड़ के कोर्ट परिसर के साथ ही दो एक्सप्रेसवे से जोड़ने जैसी परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट में पौधरोपण किया और आमजन को पौधरोपण अभियान से जुड़ने की प्रेरणा भी दी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने हवाई मार्ग से गंगा के तटीय इलाकों का सर्वेक्षण भी किया।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और जिले के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति और आगामी परियोजनाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान प्रेस ब्रीफिंग कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली में यहां पर 200 करोड से अधिक की लागत का एक इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर बनेगा, जिसमें जिला स्तरीय सभी कोर्ट होंगे। इसके अलावा एक छत के नीचे अधिवक्ताओं के चेंबर और न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी एक कैंपस में होगी। चंदौली बॉर्डर क्षेत्र है, उसकी अपनी चुनौतियां भी है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने विकास के लिए अपना योगदान दिया है। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो लखनऊ से गाजीपुर तक पहले आ चुका है। उसे चंदौली होते हुए सोनभद्र शक्ति नगर तक पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरा गंगा एक्सप्रेसवे पर भी काम शुरू होना है। गंगा के तटवर्ती इलाके प्रयागराज से मिर्जापुर भदोही वाराणसी होते हुए चंदौली से गाजीपुर तक मिलने की कार्रवाई की जा रही है। यह भी एक बड़ी उपलब्धि जिले के लिए होगी। चंदौली दो एक्सप्रेसवे के साथ व्यापक लाभ चंदौली को मिलेगा। इसके अलावा चंदौली के अंदर भारत सरकार के स्तर पर एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण वाराणसी से कोलकाता के बीच में युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एसपी आदित्य लाग्हें, प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, विधायक रमेश जायसवाल, राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू, सूर्यमुनी तिवारी, विनय कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, काशीनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Chandauli
clear sky
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
43 %
2.7kmh
9 %
Mon
25 °
Tue
27 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights