Young Writer, Chandauli: जनपद के रामपुर बसनी गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविदास जयंती भव्य रूप से मानने को लेकर कलाकारों द्वारा आकर्षक पंडाल तैयार करने का काम कमेटी के लोगों द्वारा किया जा रहा है।
क्षेत्र के निगमागम भीम बरखा बुलेटिन विचार सोसाइटी रामपुर द्वारा विगत 19 वर्षों से रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारा और हवन पूजन का कार्यक्रम किया जाता है। इसकी तैयारी कमेटी के लोगों द्वारा एक महीने पहले से ही की जाती है। रविदास जयंती एक जनवरी को भव्य रूप से मनाने को लेकर कमेटी के लोगों और कलाकारों द्वारा हजारों रुपए लागत से भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। पंडाल तैयार करने में धर्मेंद्र भारती, रविचंद्र,चंद्र भास्कर, सुनील कुमार, अजय कुमार, दिलीप, शशि कुमार, आशीष, सुभाष, आकाश सहित कमेटी के तमाम लोग दिन रात इसको सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

