36.5 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

दिल्ली की स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण टीम ने लिया जायजा

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। विधानसभा चुनाव बीतने के बाद केन्द्र और प्रदेश सरकार की मदद से गांवों को चमकाने की कवायद तेज होगयी है। शनिवार को दिल्ली की दो सदस्यी स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण टीम ने अधिकारियों के साथ गांवों का ऑन लाइन सर्वे किया। इस दौरान ग्रामीणों स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। टीम की जागरूकता कार्यक्रम का ग्रामीणों ने सराहना किया।
शासन की ओर से गांवों को स्वच्छ भारत के तहत बेहतर बनाने की कवायद को तेज कर दिया गया है। इस क्रम में विकास खंड के सात गांव बलारपुर, सलेमपुर, दिघवट, बथावर, खगवल, भोजापुर, दिघवट और तेनुवट को स्वच्छ ग्रामीण 2021 के रूप में चयनित किया गया था। दिल्ली की स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण की दो सदस्य नोडल टीम वरूण सिंह और पंकज सिंह के नेतृत्व में गांव के आगनबाड़ी, पंचायत भवन, हाट बाजार, मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, कूड़ा करकट के प्रबंधन और शौचालय का ऑनलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के लाभ और प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। टीम के जागरूकता कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने सराहना किया। स्वच्छ भारत का ग्रामीणों द्वारा संकल्प दोहराया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सचिव दुर्गेश सिंह, पवन दूबे, रंजीत सिंह, शशीकांत, मनोज सिंह, प्रधान हेमा सिंह, आंशु सिंह, रामसूरत राजभर, मनोज यादव, नंदू यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights