चहनियां के व्यापारियों को प्रतिदिन हो रहा है लाखो रुपये के नुकसान
Young Writer, चहनियां। हाइवे निर्माण के लिए चहनियां कस्बा में खोदी गयी सड़क से व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कच्छप गति से चल रहे कार्य से ब्यापारियों का प्रतिदिन लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है। ऊपर से लोगों को घरों में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो कि चंदौली से लेकर चहनियां तक 30 किलोमीटर हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इन दिनों चहनियां कस्बा में हाइवे बनाने के लिए सकलडीहा मार्ग पर सड़क के किनारे पटरी खोदी जा रही है, जिससे ब्यापारियों के समक्ष परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत पांच दिन पूर्व सड़क खोदकर कच्छप गति से कार्य चलने से व्यापरियों का प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। सड़क पर गड्ढे इस कदर कर दिये गये है कि ग्राहक तो दूर कस्बावासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यही आलम सैदपुर मार्ग की भी है जो विगत बीस दिनों से सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है। कस्बावासियों का कहना है कि कस्बा के बाहर तो सड़क खोदकर कार्य किया जा रहा है। बताया कि कस्बा में जिस कच्छप गति से कार्य चल रहा है और गड्ढे के कारण ग्राहक भी नहीं आ रहे है। बोहनी तक को लोग तरस गये है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो बिजलीं व पानी का बिल, बच्चों के पढ़ाई के फीस, जीएसटी, बच्चों के दूध का खर्च आदि कहा से आयेगा। सभी लोग इसी धंधे पर निर्भर है। पिछली बार भी नाली निर्माण के दौरान भी एक माह तक लोगों को धंधा बन्द करना पड़ा था। आखिर इस महंगाई के जमाने मे लोग कैसे ब्यापार करे। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कस्बा में इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है।

