कठौरी गांव में मृतक परिजनों से मुलाकात करते सपाई।
चंदौली। क्षेत्र के कठौड़ी गांव रमेश बिंद के 25 वर्षीय पुत्र की दीवार के मलबे में दबकर हुई मौत के बाद शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करते सपाइयों का एक दल पहुंचा। सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा प्रशासनिक तंत्र से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की मांग की, ताकि गरीब परिवार की आर्थिक मदद हो सके।
विदित हो कि बीते दिनों रमेश बिंद के 25 वर्षीय पुत्र आजाद बिंद की दीवार की नींव खोदने के दौरान पूरी दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर पड़ी। इस दुर्घटना में मलबे के अंदर दब जाने से आजाद की मौत हो गयी। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आजाद अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जो अपने पीछे पत्नी व एक साल की पुत्री को छोड़ गया है। इसकी जानकारी जब समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद जोखू, अयूब खान गुड्डू व सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव को हुई तो वे मंगलवार को पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।