नए साल के पहले दिन लोगों ने बनाए पकवान, मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लगी रही भीड़
Young Writer, New Year Celebration News Chandauli: वर्ष 2024 के मुकम्मल होने के साथ ही नए सवेरा नई उम्मीदों के साथ नया साल लेकर आया। इसके साथ ही बुधवार को जनपद में नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने का मिला। खासकर छोटे बच्चों, किशोरों व युवाओं में नए साथ की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान की उत्सुकता व उत्साह देखने को मिला। बच्चों अपने हम उम्र साथियों व सहपाठियों के साथ नए उत्साह के साथ मिले। उन्हें चाकलेट आदि गिफ्ट कर नए साल की मुबारकबाद दी और नए साल के पहले दिन को अपने तरीके साथ धूमधाम से मनाया। वहीं बड़ों ने भी नए साल का स्वागत खुशी-खुशी किया।

विदित हो कि वर्ष-2024 अब हम सभी की स्मृतियों का हिस्सा बन गया है और इसी के साथ नए साल-2025 का आगमन हो चुका है। साल के पहले दिन को लोगों ने उत्सव के जैसा रहा। यह पल बच्चों के लिए खुशियां व उत्साह भरा रहा। सुबह ही बच्चे स्नान-ध्यान के बाद अपने साथियों व दोस्तों से मिले और नए साल की मुबारकबाद का आदान-प्रदान कर खुशियां साझा की। बच्चों ने एक-दूसरे चाकलेट व गिफ्ट दिया। साथ ही मिलकर खूब मौज-मस्ती की। ठंड को देखते हुए कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित होने के बावजूद बच्चों में नए साल का उत्साह कम नहीं हुआ और वे अपने गुरुजनों के साथ ही सहपाठियों के घर जाकर उनसे मिले और नए साल को उल्लास के साथ मनाया।
बच्चों की इस खुशी में परिवार के लोग भी शामिल हुए और उन्होंने बच्चों के लिए कई तरह के लजीज पकवान तैयार कर उनकी खुशियों को बढ़ाने का काम किया। इसके अलावा लोगों ने अपने सगे-संबंधियों व पास-पड़ोस के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कुछ लोगों ने बकायदा स्नान आदि करने के बाद मंदिरों में दर्शन पूजन भी किया। इस कारण साल के प्रथम दिन देव-देवी मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं शाम होते ही जनपद के शहरी व कस्बाई इलाकों में मौजूद रेस्टूरेंट व ढाबे लोगों की चहल-पहल से गुल्जार हो उठे। इस दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल देर रात तक पैदल पेट्रोलिंग की। नशा व उपद्रव करने वालों पर पुलिस की खास नजर रही, ताकि नए साल के जश्न में किसी तरह का कोई खलल न पड़ने पाए।