सशुल्क कैशलेश चिकित्सा सुविधा के विरोध में शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
_चन्दौली शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों में सशुल्क कैशलेश चिकित्सीय सुविधा के विरोध के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी को डीएम महोदया के माध्यम से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चन्दौली द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जहां समस्त राजकीय कर्मचारियों को नि:शुल्क कैशलेश चिकित्सा की सुविधा दिया जा रहा है वहीं हम परिषदीय शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार दिखाते हुए भारी शुल्क के साथ चिकित्सा सुविधा लेने के लिए महानिदेशक एवं सचिव बेसिक शिक्षा के माध्यम से निर्देश जारी कराया गया है जो हमलोगों के आत्मसम्मान के ऊपर भारी कुठाराघात है जिसे हम सभी किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकते |सरकार के इस दोहरे रवैये से हम सभी बेहद पीड़ा में हैं ऐसा महसूस हो रहा है कि सरकार हमलोगों को शिक्षक नहीं सिर्फ दोयम दर्जे का बहुउद्देशीय कर्मचारी समझती है।उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की दोहरी मानसिकता कहीं से न्यायोचित नही है। जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि सरकार हमलोगों को सशुल्क चिकित्सा सुविधा लेने का प्रायोजन कर रही है जिससे हम लोगों के धन से हमलोगों को नहीं पहले सरकारी बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचे तथा सरकार को अपने खजाने से हमलोगों के चिकित्सा सुविधा के लिए एक रुपए खर्च न करना पड़े |सरकार की हम शिक्षकों के प्रति ऐसी सोच न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है जिसका कारण समझ से परे है ।सरकार अपने राज्य कर्मचारियों की तरह हमलोगों के अधिकारों को देना नहीं चाहती।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने कहा
ऐसा लगता है सरकार और सरकार के नीति नियंता हम परिषदीय शिक्षकों के प्रति एकदम नकारात्मक भाव रखते हैं क्योंकि ऐसा न होता तो एक ही व्यवस्था के लिए दो विधान का प्रावधान नहीं करते ।जैसे पुरानी पेंशन का मामला हो या सशुल्क चिकित्सिय सुविधा या अन्य कोई हम शिक्षकों के प्रति सरकार की ऐसी भावना का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कड़ी निंदा करते हुए मांग करता है कि राज्य कर्मचारियों की तरह हम शिक्षकों को भी निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा दिया जाए।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आदित्य सिंह रघुवंशी, फैयाज अहमद,अखिलेश श्रीवास्तव,अवधेश सिंह,रीता पाण्डेय,कृष्णनंदन मिश्रा,अभिषेक राठौर,प्रशांत सिंह,ईश्वरचंद्र त्रिपाठी धीरज शाह,हरी शंकर मिश्रा,अभिषेक सिंह, सर्वेश नंदन त्रिपाठी, अजय सोनकर,कमलेश प्रसाद,प्रदीप यादव, नूर अख़्तर अली,सुनील कांत,रवि शंकर मिश्र,मनीष तिवारी, अरविंद उपाध्याय, चंद्रजीत यादव,वेद प्रकाश सिंह, विकास तिवारी ,संजय सिंह ,कौशल सिंह,कमलेश गुप्ता, नजीर हसन परवान,नर्मदेश्वर तिवारी,अनीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।