चंदौली (डीडीयू) – मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के रेल यात्रा की रोकथाम हेतु पूरे पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में वाणिज्य विभाग द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान जारी है. सोमवार को डीडीयू मंडल के विशेष टिकट चेकिंग स्क्वाडों द्वारा डीडीयू से बक्सर तक और फिर वापसी करते हुए विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई. इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार रेल यात्रा के 670 मामले पकड़े गए जिनमें जुर्माने के रूप में लगभग 303535 रुपए (तीन लाख तीन हज़ार पांच सौ पैंतीस रुपये) का राजस्व अर्जित किया गया।