चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे पुलिस के निर्देशन में बुधवार को पुलिस लाइन चंदौली सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के संभ्रांत नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन साइबर कवच अभियान को लेकर चर्चा हुई।
एसपी आपरेशन अनिल यादव ने बताया कि उक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट व पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन’ द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध को इंटरनेट और तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर (एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। जनपदीय थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार के ऐप डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें। बीमा कम्पनी, नौकरी के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दे। उक्त अभियान के क्रम में बुधवार को साइबर फ्राड़ के पूर्व मामलों में प्राप्त 15 प्रार्थना पत्र जिसमें थाना साइबर क्राइम द्वारा 02 बैंक एकाउन्ट जिसकी धनराशी 42000 को होल्ड़ कराया गया है अन्य 13 बैंक एकाउन्ट को होल्ड़ कराने व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया, पुलिस उपाधीक्षक नामेन्द्र रावत, साइबर क्राइम प्रभारी गगनराज सिंह उपस्थित रहे।
साइबर सुरक्षा टिप्स
चंदौली। पुलिस ने गोष्ठ में बताया कि ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैनकार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें। साइबर काइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।