चंदौली। कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर के जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में ब्रजवासी शॉपिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर झंमेजय सिंह की तरफ से गुरुवार को दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू व विज़डम एजुकेयर की डायरेक्टर रूबी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम में 20 फीट की ऊंचाई पर बांधे गये दही की मटकी को युवाओं ने चार लेयर बना कर जय कन्हैया लाल की नारा बोल कर तोड़ दिया। जिला पंचायत कटरे में आयोजित दही हांडी कार्यक्रम को देखने के लिए शाम से ही सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष जमे रहे । जबकि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण भगवान की झांकी के साथ पूरे परिसर को झालर और विभिन्न प्रकार के लाइटों से सजा दिया गया था।

जिसे देखकर लोग प्रफुल्लित हो उठे । वही ब्रजवासी शॉपिंग सेंटर की तरफ से लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एजीएम कोर्ट के कर्मचारी का मथुरा वृंदावन का टूर पैकेज निकला। इस दौरान अनिल सिंह, संतोष सिंह प्रदीप यादव, हिटलर सिंह, अश्विन कुमार, विक्की यादव, राम प्रकाश सिंह,प्रिया तिवारी,आँचल पांडेय, पीएन सिंह, दीलिप पासवान,आदि लोग उपस्थित रहे।