सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप कमालपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत होगयी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होगया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया है। वही दूसरे युवक की शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजा है। घटना के बाद पिकअप चालक मौका देख फरार हो गया है। पुलिस सीसी टीवी कैमरा के माध्यम से वाहन की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आजाद कुमार सक्सेना और 25 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ हलचल सकलडीहा सघन तिराहा से अपने गांव छित्तमपुर लौट रहे थे। विशुनपुरा गांव के समीप पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवक को आनन फानन में अपने वाहन से सीएचसी ले गये। जहां डॉक्टरों ने आजाद कुमार सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। रोहित कुमार की हालत गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक की मौत हो गयी है। जिसका शव को पीएम के लिये जिला मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। वही दूसरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज चल रहा है।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल सकलडीहा से घर जाते समय विशुनपुरा गांव के सामने हुआ हादसा
विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने तहसील में दिया धरना,चेताया शोषण व उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
चंदौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने बिना स्पष्टीकरण के लेखपालों का निलंबन, कठोर दण्ड के साथ निलंबित लेखपालों की बहाली व शोषण समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चंदौली तहसील में धरना दिया। इस दौरान उच्चाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और सात सूत्रीय मांगों को ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया। चेताया कि लेखपालों को शोषण व उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में लेखपालों के ऊपर सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यों का दबाव है, जिसका निष्पादन लेखपाल कर रहे हैं। इसके बाद भी लेखपालों का पक्ष सुने बिना, बिना स्पष्टीकरण के निलंबित कर दिया जा रहा है। जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं होने के बाद भी कठोर दण्ड के साथ लेखपालों को बहाल किया जा रहा है। निलंबन अवधि का बकाया वेतन अदेय करते हुए बहाल किया गया है जिससे संबंधित लेखपालों का आर्थिक व प्रशासकीय नुकसान हुआ है। कहा कि तहसील में लेखपालों के मानदेय व अन्य बकाया धनराशियों के भुगतान हेतु बार-बार सूचना देने के उपरांत भी बकाया देयकों का आज तक भुगतान नहीं लिया गया, जिस कारण भी लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि 31 अक्टूबर को लेखपाल संदीप सिंह व पटल प्रभारी का कार्य देख रहे मनीष कुमार सिंह व मनीष चन्द्र मिश्रा को प्रताड़ित करने की मंशा से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जबकि उक्त के सबंध में कई बार अवगत कराया गया कि राजस्व परिषद के निर्देशों के क्रम में लेखपालों से प्रभारी का कार्य न लिया जाए। इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। मांग किया कि लेखपालों के ऊपर किए गए समस्त दण्डात्मक व उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों को व बकाया देयकों के भुगतान व मृतक दीपक कुमार की पत्नी को सेवायोजित करते हुए समस्याओं का निराकरण किया जाए, अन्यथा लेखपाल अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।
बेटी के एडमिशन के लिए चिकित्सक ने खाते से भेज दिया 65 लाख,हुए ठगी का शिकार,नीमा संगठन ने पुलिस से लगाई गुहार
डीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी चिकित्सा डॉक्टर एस.एन. तिवारी अपनी पुत्री कुमारी चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के एमबीए में कराने के नाम पर तीन महीने में तीन खातों से 65 लाख रुपए भेजकर ठगी के शिकार हो गए। इसकी जानकारी होने पर नीमा संगठन के चिकित्सकों अलीनगर थाने पर पहुंचकर इसकी लिखित तहरीर दी है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी डॉ एस एन तिवारी क्लीनिक खोलकर निजी प्रैक्टिस करते हैं। अपनी पुत्री चित्रलेखा का एडमिशन बीएचयू के एमबीए मे कराने के लिए एक व्यक्ति का इनके नंबर पर 3 महीने पूर्व फोन आया। जिस पर विश्वास कर इन्होंने धीरे-धीरे तीन महीने में दोस्त मित्रों से कर्ज लेकर 65 लाख रुपए अपने तीन खातों से भेज दिया। इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई। तब तत्काल पैसा वापस मांगने की सलाह दी। जब इन्होंने पैसा वापस मांगने लगे । तभी जान से मारने और परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत परिवार अपने नीमा संगठन के एक दर्जन चिकित्सकों के साथ अलीनगर थाने पहुंचकर इसका प्रार्थना पत्र देकर दिया। इस दौरान डॉ एसके यादव, डॉक्टर स्वामीनाथ, डॉ आरके शर्मा,डॉ एके सिंह,डॉ अनिल शर्मा,डॉ सुधीर यादव, डॉक्टर लवकुश,रोहित त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Chandauli:किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सैयदराजा विधायक सुशील सिंह,बोले मोंथा चक्रवात आपदा में बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा देगी सरकार
चंदौली। जनपद में मोंथा चक्रवात प्रकृतिक आपदा से किसानों के फसलों की क्षति को लेकर मंगलवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में भाजपा सरकार किसानों के साथ हैं। मोंथा आपदा में जिन भी किसानों का फसल बर्बाद हुआ हैं अधिकारियों के माध्यम से उनके खेतों के सर्वे कराकर सरकार की तरफ से उनको उचित मुवावजा दिया जाएगा।
कहा कि जनपद चंदौली देश व प्रदेश में धान के कटोरे के नाम से विख्यात हैं। साथ ही जनपद के लोगों का मुख्य आजीविका खेती ही हैं। इसके लिए मोंथा चक्रवात प्रकृतिक आपदा में जिन किसानों के फसलों की क्षति हुई हैं। इसको सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतः संज्ञान में लिया हैं। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया हैं। कि जिन भी किसानों का फसल प्रकृतिक आपदा से नुकसान हुआ हैं। उनके खेतों का अधिकारियों व लेखपाल के माध्यम से सर्वे कराकर उनको उचित मुवावजा दिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएंगी। कहा कि किसानों का एक हेक्टेयर में 56 कुंतल खरीदने का प्राविधान था। उसको भाजपा सरकार एक हेक्टेयर में 75 कुंतल खरीदारी करने जा रही हैं।
अपनी जनता पार्टी ने धरना-प्रदर्शन के जरिए सरकार पर साधा निशाना,बोले दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों पर हो रहा जुल्म
चंदौली। अपनी जनता पार्टी ने सोमवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बिछिया धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंच कर मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। चेताया कि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पार्टी बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में अराजकता अपने चरम पर है। प्रदेश व देश में दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया जा रहा है। पूरे देश में भाजपा शासित जंगल राज बन गया हैं। वही उत्तर प्रदेश गुंडों माफियाओं आपराधियों का चारागाह बन गया है, जहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से उपस्थित हो चुकी है। उन्होंने मांग किया कि एससी एसटी और ओबीसी मुस्लिम समाज के नौजवानों की नित्य प्रति हो रही हत्याओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। साथ ही एससी एसटी ओबीसी समाज की बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार दुराचार जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी रोकथाम एवं संबंध अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी कर उनको कड़ी सजा दिया जाए। इसके अलावा एससी एसटी ओबीसी समाज के नौजवानों की हत्या वह बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार हत्या जैसे संगीत अपराधों में शिथिलता या लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। और एससी एसटी ओबीसी एवं मुस्लिम समाज व जाति धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव पर पूर्ण कार्रवाई करते हुए तत्काल रोक लगाई जाए। इसके साथ न्यायाधीश पर जूता फेंकने जैसे घिनौनी हरकत करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कारवाई किया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा इंदु मेहता, चंद्रशेखर मौर्य, मृत्युंजय, हनुमान मौर्य, हरिलाल मौर्य, राम ललित सिंह, पारस नाथ मौर्या, सुदर्शन कुशवाहा, कंचन रानी वर्मा, सीमा, कमल राव, अनु कुमार, विजय नारायण मौर्या, आदि मौजूद रहे।
रेवसा गांव पहुंचकर राज्यसभा सांसद ने बांटा पीड़ित परिवार का दर्द,पीड़ित परिवार को मिलेगा 5-5 लाख मुआवजा व आवास देने का दिया निर्देश
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप मंगलवार की भोर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मामले की जानकारी मिलते ही सांसद दर्शना सिंह ने दुःख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब इस परिवार के साथ खड़े हैं। प्रशासन के माध्यम से हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे रेउसा निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (52), बहू चांदनी (27) और पोता सौरभ कुमार (7) मेघा बाबा का दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान मुगलसराय की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। ट्रक की टक्कर से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में मंदिर, मोटरसाइकिल और पास की गुमटी को भी नुकसान पहुँचा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे में घर का इकलौता चिराग सौरभ (7) बुझ जाने से पूरा गांव गमगीन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की गहरी छाया है।
Chandauli:एमडी नर्सिंग पैरामेडिकल एवं फार्मेसी कालेज में पुलिस अधिकारियों छात्र-छात्राओं को नए कानून की दी जानकारी
चंदौली। मानव विकास एवं कल्याण संस्था के तत्वाधान में सोमवार को एम डी नर्सिंग पैरामेडिकल एवं फार्मेसी कालेज में पुलिस अधिकारियों द्वारा तीन नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान कॉलेज के चेयरमेन डॉ बी के वर्मा व अतिरिक्त थाना प्रभारी दुर्गेश यादव रामजीत यादव, कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने कालेज के छात्र-छात्राओं को कानून की धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बताया कि देश में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए आईपीसी कानूनों के तहत काम किया जा रहा था। जिनमें कई कमियां थीं। इन कमियों को दूर कर, भारतीय न्याय संहिता बीएनएस लागू की गई है। इसी तरह, पुराने भारतीय दंड प्रकिया संहिता सीआरपीसी की जगह अब भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता बीएनएसएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत कराया जा रहा हैं। इस दौरान प्रिंसिपल अजित कुमार सिंह यमन कुमार सिंह, प्रोफेसर अमित कुमार, याशमीन खान, प्रतिमा सरकार, लक्ष्मी, रोहित, धर्मेंद्र, विनीता, खुशबू, सुशील, रिंकू, दिलीप, अभिषेक , अनुष्का, दिव्या मौजूद रहें।
37 लोगों के विरुद्ध वन अपराध के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नौगढ़। मझगाई वन रेंज के कंपार्टमेंट में सागौन के पेड़ों को काट कर अवैध रूप से कब्जा दखल करने के आरोप में वनविभाग ने 37 लोगों के विरुद्ध वन अपराध का केस दर्ज कर कार्रवाई किया है।
आरोप है कि शुक्रवार को वन दरोगा महेन्द्र प्रताप व वनरक्षक अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में अवैध रूप से लगाई गई झूग्गी झोपड़ी को ध्वस्त कराकर कब्जा की गई आरक्षित वन भूमि को मुक्त कराने के दौरान अतिक्रमणकारी आक्रोशित होकर के वनकर्मियों को मारने पीटने पर उतारू हो गए। सूचना पाकर मौके पर चकरघट्टा थाना पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित अतिक्रमणकारियों को शांत कराया। जिससे वनकर्मी सकुशल वन रेंज कार्यालय पहुंचे। प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षित वन भूमि में सागौन के पेड़ों व पशु पक्षियों के वास स्थलों को नष्ट कर के अवैध रूप से किए गए कब्जा दखल की सूचना पर भूमि को मुक्त कराने के पहुंचे वनकर्मियों के साथ अभद्रता करके मारपीट पर उतारू होने वाले चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रहने वाले 32 व परसहवा गांव निवासी 05 कुल अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के अन्तर्गत नामजद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किया गया है।
इफको ने चलाया नैनो डीएपी प्रदर्शन का महा अभियान
चंदौली। चकिया विकासखंड में गोढ़ी गांव में एफएसए मयंक सिंह व डॉ प्रतीक सिंह की अध्यक्षता में शक्रवार को इफको की तरफ से किसान जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को सरसों के बीज में नैनो डीएपी के बारे में प्रदर्शन कर बताया गया की प्रत्येक सहकारी समितियां में नैनो डीपी के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान उन्होंने बताया की आगामी रबी की फसल में नैनो डीएपी के द्वारा बीज शोधन के साथ बुवाई करें। जिससे कृषि लागत में कमी के साथ-साथ बीज का जमाव, खरपतवार नियंत्रण एवं रोगों से बचाव हो करता है। साथ ही इसके प्रयोग से मृदा की उर्वरता क्षमता भी बरकरार होगीं। नैनो डीएपी प्रत्येक सहकारी समितियां में उपलब्ध है। जो नैनो डीएपी 600 रुपए प्रति 500 नैनो यूरिया 225 रुपए प्रति 500 के साथ-साथ जनपद में नैनो जिंक की उपलब्धता भी उचित मात्रा में है। वही डॉ प्रतीक सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। और पशुओं में होने वाले रोग की दवा के साथ-साथ उससे बचाव बारे मे बताया।
साथ जिए,साथ मरें,एक ही चिता पर पति-पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार, जिंदगी में साथ निभाने वाले दंपति ने मौत में भी नहीं छोड़ा साथ
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बराव गांव में शुक्रवार को पूरे गांव में उस वक्त मातम छा गया जब पति-पत्नी दोनों की कुछ ही मिनटों के अंतराल में मौत हो गई। इस हृदयविदारक एक घटना से गांव में शोक की लहर के साथ परिजनों में कोहराम मच गया। बराव गांव में इस घटना की चर्चा पूरे गांव में गूँज रही हैं।
दरसअल बराव गांव निवासी राम प्यारे विश्वकर्मा 68 वर्ष की पत्नी राधिका देवी 63 की अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही राम प्यारे गहरे सदमे में चले गए। और कुछ ही मिनटों बाद उनकी भी हृदय गति रुक गई। दंपत्ति की एक साथ मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच गहरा स्नेह था। और वे हमेशा साथ देखे जाते थे। जिंदगी भर साथ निभाने वाले दोनों ने मौत में भी साथ नहीं छोड़ा। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि परिजन दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे हैं।











