13.7 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

Home Blog Page 19

भारी बारिश से मुसाखाड़ बांध के आठ गेट खुले कर्मनाशा नदी उफान पर,एलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

शहाबगंज। शुक्रवार को हुई भारी बारिश से मुसाखाड़ बांध लबालब भर गया है। जलस्तर बढ़ने पर विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांध के आठ गेट खोल दिए हैं। वहीं लतीफशाह बांध से भी लगभग आठ से दस फीट पानी गिर रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त गांवों को अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण कर्मनाशा नदी उफान पर आ गई है। नदी का पानी शहाबगंज स्थित पुराने पुल के ऊपर से बहने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। नदी किनारे स्थित दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
वहीं नए पुल से कस्बा व आसपास के गांवों के लोग बाढ़ का नजारा देखने के लिए उमड़ पड़े। पुल पर खड़े होकर लोग मोबाइल से नदी के तेज बहाव को कैद करते नजर आए।
भीड़ की सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र मय हमराही दल के साथ मौके पर पहुंचे और पुल पर जुटी भीड़ को हटाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की ओर न जाएं। कहा कि लोगों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उधर, प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र में व जलस्तर की निगरानी में जुटी हैं और राहत व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक संगम लाल दुबे, रामचंद्र शाही,अंगद सिंह, कांस्टेबल राजू चौहान मौजूद थे।

Chandauli News: चौबीस घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ चंदौली मुख्यालय

राजीव नगर वार्ड में बारिश के बाद मुख्य रास्ते पर जमा पानी।
राजीव नगर वार्ड में बारिश के बाद मुख्य रास्ते पर जमा पानी।

चंदौली स्थित कई सरकारी कार्यालय व नगर के कई मुहल्ले डूबे

Young Writer, Chandauli News: चौबीस घंटे की बारिश के बाद जिला मुख्यालय चंदौली के कई इलाके जलजमाव की चपेट में आए गए हैं। लगातार हो रही बारिश से मुख्य नाला ओवरफ्लो हो गया, जिससे मुख्य मार्ग के साथ ही सम्पर्क रास्ते व गलियां बारिश के पानी से लबालब हो गए। कुछ इलाके ऐसे भी थे जहां कई फीट पानी जमा हो गया, जिससे रास्ते व नालियों का लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा था। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां आवागमन में लोगों को भारी असुविधा हुई, वहीं विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों अन्य तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ी।

राजीव नगर वार्ड में शंकर मंदिर के पास गली में जमा बारिश का पानी।
राजीव नगर वार्ड में शंकर मंदिर के पास गली में जमा बारिश का पानी।

इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित कचहरी, जिला अस्पताल परिसर, पालीटेक्निक कालेज परिसर के साथ ही कई सरकारी कार्यालय व परिसर बारिश के पानी से घिर गए। हालांकि शनिवार को बारिश बंद होने से लोगों को त्वरित राहत जरूर मिली, लेकिन लोगों की दुश्वारियां कायम हैं। ग्रामीण इलाकों में कई इलाकों में जलजमाव व कीचड़-फिसलन से लोगों को आवागमन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग व नगर पंचायत के कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम में जुट गए। एक तरह जहां नगर पंचायत के कर्मचारी जगह-जगह जाम पड़े नाले व नालियों को साफ करके जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने में जी तोड़ मेहनत करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी फाल्ट को दुरूस्त करने में जुट रहा।

इस दौरान पूरे दिन बिजली की आंख-मिचौली जारी रहा। नगर पंचायत की ओर से कई इलाकों व सरकारी दफ्तरों में पम्प लगाकर जमा पानी को निकालने का भी काम किया गया। इस बाबत चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने बताया कि जलजमाव की लगातार शिकायतें मिल रही हैं और उसे दूर करने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। बताया कि हाइवे निर्माण के दौरान पुलिया निर्माण में स्थानीय व्यवहारिकताओं को ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण मुख्य नाले से पानी की निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। बावजूद इसके नगर पंचायत के कर्मचारी युद्ध स्तर पर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।

बताया कि जब तक मुख्य नाले से निकाली में आ रही दिक्कत को हाइवे प्राधिकरण की ओर से दुरूस्त नहीं किया जाता है यह समस्या बनी रहेगी। फिलहाल जिन इलाकों में जलजमाव की समस्या कायम है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। दूसरी ओर जलजमाव से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। नगरवासियों का कहना है कि कई इलाके ऐसे हैं जहां जलजमाव हो जाने से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। वहीं कई इलाकों का सम्पर्क नगर से टूट गया है। साथ ही विषैले जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है।

भारी बारिश से 24 घंटे से ठप बिजली आपूर्ति, ग्रामीण परेशान


शहाबगंज। क्षेत्र में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के चलते शहाबगंज क्षेत्र के कई गांवों में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। इससे लोगों के घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। नल और मोटर बंद होने से पानी की किल्लत पैदा हो गई है। मोबाइल चार्ज न होने से संचार व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में लगे कई विद्युत पोल गिर गए हैं और कई जगहों पर पेड़ बिजली तारों पर गिर जाने से लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है, जिनकी फसलें पानी में डूबी हुई हैं और सिंचाई कार्य ठप पड़ गया है।
इस संबंध में अवर अभियंता (जेई) संजीव कुमार ने बताया कि तेज बारिश और आंधी के कारण कई स्थानों पर तार टूटे हैं और पोल गिर गए हैं। विभाग के कर्मचारी लगातार युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होते ही बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि खराब मौसम को देखते हुए आपात स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

भारी बारिश से तियरां गांव में घुसा पानी,कई कच्चे मकान गिरे,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

शहाबगंज। थाना क्षेत्र के तियरां गांव में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश का पानी घरों में घुस जाने से कई कच्चे मकान धराशायी हो गए। इस आपदा से परेशान ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था न होने पर शनिवार को चकिया–चंदौली मार्ग पर बोल्डर रखकर चक्का जाम कर दिया।

ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम को समाप्त कराया।
इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, तहसीलदार देवेंद्र यादव व खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह भी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिन लोगों के मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए शासन से जांच कराकर आवास की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही गांव से पानी निकासी की ठोस व्यवस्था जल्द किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। गांव में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे लोगों का आवागमन बाधित है। प्रभावित ग्रामीण प्रशासन से तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं। इस दौरान उदय यादव, पप्पू यादव, डब्लू साव,मन्नी यादव,बाके यादव,सलारु यादव,विजयी, मनोज, लालब्रत प्रधान, विरेन्द्र यादव, मस्त राम , राजकुमार, सतीश कुमार संजय गोंड, कोमल, बहादुर, शेखर, घनश्याम यादव, सरिता सहित तमाम गांव के लोग मौजूद थे।

बारिश में दीवार गिरने से वृद्ध की मौत,गांव में छाया मातम

शहाबगंज। थाना क्षेत्र के गोविंदीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह से ही हो रही बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। गांव के ही मुनीब यादव (60 वर्ष) शेड में सोए थे। इसी दौरान लगातार हो रही बरसात से ऊंचे डीह की मिट्टी कटकर नीचे गिर गई और शेड की दीवार पर दबाव बन गया। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और उसके मलबे के नीचे दबने से मुनीब यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और आनन-फानन में मलबा हटाने लगे, लेकिन तब तक मुनीब यादव की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर शेड बना था, उसके ठीक ऊपर ऊंचा डीह है। लगातार बारिश से मिट्टी ढीली होकर कटने लगी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि इससे बड़ा हादसा हो जाएगा। मुनीब यादव की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि परिजनों को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।

कच्ची दीवार ढही, एक ही परिवार के 5 लोग घायल,दो गंभीर


धानापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौली गांव में शुक्रवार की सुबह कच्चे मकान का दीवार भरभराकर ढह गया, जिससे दीवार के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए और घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र (28 वर्ष) अपनी मां राजदेई (60 वर्ष) और तीन बच्चों पुत्र शुभम (12 वर्ष), पुत्री नेहा (11 वर्ष), और दिव्य (4 वर्ष) के साथ घर में सो रहा था। खराब मौसम के कारण भोर में अचानक मिट्टी की दीवार तेज आवाज़ के साथ गिर गई, जिससे सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने शैलेन्द्र और उनकी माँ राजदेई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अन्य तीनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, नौली गांव पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि राजदेई के नाम से प्रधानमंत्री आवास मंजूर होकर बन चुका है, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि घायल शैलेन्द्र के नाम से भी आवास देने की प्रक्रिया चल रही है।

कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान


लोकतंत्र एवं संविधान को खत्म करने का हो रहा प्रयासः डा. रामअधार
चंदौली। जिले के कांग्रेसियों ने बुधवार को विधानसभा चकिया में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत चकिया ब्लॉक के अमरा उत्तरी ग्राम सभा में असगर अली के सहयोग से पूरे गांव का भ्रमण कर हर घर जाकर हस्ताक्षर करवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी यह बात कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर वोट चोरी की जा रही है। एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दो से तीन जगह दर्ज हो जाता है और जो वास्तविक वोटर है उसका नाम वोटर लिस्ट काट दिया जाता है।
इसके पश्चात चकिया गांधी पार्क के पास कैंप लगाकर हस्ताक्षर करवाया गया, जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डा. रामअधार जोसेफ ने कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से काटकर उन्हें मताधिकार से वंचित कर रही है यह लोकतंत्र व संविधान के लिए बड़ा खतरा है। यह सबकुछ भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस पूरे देश में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। हस्ताक्षर अभियान में शशिनाथ उपाध्याय, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, विनोद सिंह, असगर मिर्जा, श्रीकांत पाठक, नरेंद्र प्रताप सिंह, संजय यादव, अनिल उपाध्याय, मुहम्मद अफजाल, दीपू उपाध्याय, राजाराम, पतिराज विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह, दीना नाथ विश्वकर्मा, जमाल अहमद, वृजकिशोर पाठक, जितेंद्र कुमार, सुभाष खरवार, मनोज वर्मा, रामबली, सूरज सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Chandauli:मुस्लिम समुदाय से मिले सीओ देवेंद्र कुमार,सौहार्द आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने में मांगा सहयोग


चंदौली। आगामी जुमे के मद्देनजर बुधवार को सीओ देवेंद्र कुमार व सदर कोतवाल ने नगर के मस्जिदों पर जाकर वहां मुस्लिम बंधुओं से वार्ता की साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कार्यक्रम, जुलूस, मार्च व प्रदर्शन करने से पहले पुलिस-प्रशासन से अनुमति जरूर लें। नवरात्रि महापर्व चल रहा है। ऐसे में आपसी भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। और कोई भी ऐसा कृत्य ना करें, जिससे नगर व आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल कायम हो। बताया कि पुलिस-प्रशासन शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे सक्रिय है और अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी खबर की सत्यता को अवश्य जांचे और परखें। पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Chandauli:नवरात्रि मेले में पुलिस के अधिकारियों ने नगर में किया पैदल गस्त,बोले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कटिबद्ध

चंदौली। नवरात्र मेले के मद्देनजर बुधवार को सीओ सदर देवेंद्र कुमार व कोतवाल संजय सिंह ने नगर में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही आमजन से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। वही पंडाल समितियों से आवाह्न किया कि सभी पंडालो पर सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगाए। जिससे हर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सकें।


उन्होंने पैदल गश्त के दौरान नगर के प्रमुख मार्गो, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की गहनता से जांच किया। और आम जन से संवाद स्थापित कर कहा कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही अराजक तत्वों पर कार्रवाई का शिकंजा कसने में जुट गई हैं। बाजार में अथवा मेले में कोई व्यक्ति संदिग्ध अथवा अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे। जिससे पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई कर सकें। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

तमिलनाडु के करूर की घटना आयोजकों की आपराधिक लापरवाही‚ अधिवक्ता खालिद वकार आबिद ने मानवाधिकार को लिखा खत

अधिवक्ता खालिद वकार आबिद।
अधिवक्ता खालिद वकार आबिद।

Young Writer: तमिलनाडु के करूर जिले में बीते 27 सितंबर को टीवीके प्रमुख और तमिल अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें भीड़ के कुचलने से अब तक लगभग 40 से अधिक लोगों के मारे गए हैं, वहीं 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना पर सिविल बार एसोसिएशन जनपद चंदौली के पूर्व उपाध्यक्ष और कसाब महाल निवासी अधिवक्ता खालिद वकार आबिद ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा।

जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि करूर जिले में हुई घटना में दर्जनों महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई है और जिस तरह से बच्चों के माता-पिता उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, ये दृश्य बेहद परेशान करने वाले हैं। निश्चित ही रूप से इस त्रासदी के लिए अभिनेता से नेता बने विजय को जिम्मेदार है कार्यक्रम शुरू तय समय से लगभग सात घंटे देर से शुरू किया गया। लोगों को तपती धूप में घंटों इंतजार करना पड़ा। ज्ञात हो कि टीवीके प्रमुख विजय ने स्पष्ट कर दिया था कि 27 सितंबर को कार्यक्रम सुबह 8ः45 बजे शुरू होना था, लेकिन उक्त कार्यक्रम लगभग छह घंटे विलंब से शुरू हुआ।

उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि भीड़ जुटाई जा सके। यह आयोजकों की आपराधिक लापरवाही है। कहा कि जो भी जिम्मेदार है उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले में टीवीके प्रमुख और तमिल अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय भी सीधे तौर पर दोषी हैं। वे दोष से बच नहीं सकते। तमिलनाडु सरकार ने भी मंगलवार को एक वीडियो क्लिपिंग जारी कर बताया कि रैली के दौरान ने किस तरह नियम तोड़े गए। रैली में10 हजार लोगों के आने का अनुमान था लेकिन 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए।

पुलिस ने एक्टर विजय को अधिक भीड़भाड़ के कारण तय स्थान से 50 मीटर पहले ही रुकने के लिए कहा, लेकिन आयोजकों ने उनकी बात नहीं मानी। यह घटना कोई साधारण घटना नहीं बल्कि त्रासदी है जो कि सीधे तौर पर मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है। पीडीडीयू नगर निवासी अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से तमिलनाडु के जिले करूर में भगदड़ से हुई मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए उच्च स्तरीय जांच सीबीआई से करवाने के लिए पत्र लिखा है जिसे मानवाधिकार आयोग में दर्ज कर लिया है।

Chandauli
few clouds
13.7 ° C
13.7 °
13.7 °
61 %
2.4kmh
17 %
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
28 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights