35.9 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

Home Blog Page 214

Chandauli Police: तस्करी पर प्रभावी नकेल कसने वाले उपनिरीक्षकों को मिली शाबाशी

Chandauli Police : चंदौली पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक को सम्मानित करते एसपी, एएसपी व सीओ।
Chandauli Police : पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक को सम्मानित करते एसपी, एएसपी व सीओ।

चंदौली(Chandauli): पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने मंगलवार को कार्यालय में दो उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की तारीफ करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। चंदौली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव व नवीन चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह को गांजा व अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
विदित हो कि बीते 14 जनवरी को कोतवाली चंदौली पुलिस टीम द्वारा शंकर मोड से 24.935 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में कोतवाली चन्दौली पर नियुक्त उ0नि0 हरेन्द्र यादव द्वारा साहसिक व सराहनीय कार्य किया गया। दूसरी ओर बीते 22 दिसबंर को चंदौली कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल चन्दौली के पास घेराबन्दी करके 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से एक कन्टेनर से 5152 शीशी (1900.35ली) अंग्रेजी शराब व एक नेक्सान कार बरामद किया गया था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी ने साहसिक व सराहनीय कार्य किया। उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव व नवीन मंडी चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह को उनके उम्दा कार्य के लिए एसपी डा. अनिल कुमार, एएसपी विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Railway : PM MODI का थ्रीडी सेल्फी प्वाइंट बना यात्रियों में चर्चा का विषय

DDU Nagar में रेलवे द्वारा स्थापित पीएम का थ्रीडी सेल्फी प्वाइंट।
DDU Nagar में रेलवे द्वारा स्थापित पीएम का थ्रीडी सेल्फी प्वाइंट।

जिले के पांच स्थानों पर बना सेल्फी प्वाइंट

DDU Nagar: डीडीयू रेलवे स्टेशन के बाहर पीएसबी हाल में यात्रियों को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित कर रहा है। केंद्र सरकार की ओर से PM Modi के थ्रीडी कट आउट के साथ सेल्फी लेने का लुप्त उठा सकेंगे। वहीं अक्षय ऊर्जा के बारे में जानेंगे। स्टेशन परिसर में इसके पूर्व चंद्रयान से संबंधित कट आउट पहले से लगा है। रेलवे स्टेशन, विकास भवन सहित जिले के पांच स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो आने जाने वाले यात्रियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसी तरह पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसके माध्यम से केंद्र और प्रदेश की ओर से संचालित जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। अब इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को भारत के हर क्षेत्र मे बढ़ते कदम के बारे में भी बताया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीएसबी हाल में अक्षय उर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम को दर्शाता हुआ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का थ्रीडी कट आउट लगाया गया गया है। वहीं बीच में बल्ब का कट आउट लगाया गया है। नीचे में ये है नया भारत, नवीन ऊर्जा, स्वच्छ और हरित भविष्य लिखा हुआ है। सेल्फी प्वाइंट यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।  इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शासन की ओर से सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है। यह भारत के उर्जा के क्षेत्र में बढ़ते कदम को दर्शा रहा है।

Bharat Jodo Nyay Yatra: विचारधारा की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस

Bharat Jodo Nyay Yatra: डीडीयू नगर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मशाल जुलूस निकालते कांग्रेसी।
Bharat Jodo Nyay Yatra: डीडीयू नगर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मशाल जुलूस निकालते कांग्रेसी।

DDU Nagar भारत जोड़ो न्याय यात्रा मशाल जुलूस निकाला गया

डीडीयू नगर(DDU Nagar) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला चंदौली व शहर कांग्रेस कमेटी मुगलसराय के संयुक्त तत्वाधान में काली महाल चौराहा स्थित पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा मशाल जुलूस निकाला गया। उक्त जुलूस नगर भ्रमण के पश्चात जीटी रोड स्थित पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी व प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में जो परिश्रम किया और देश में विचारधारा की लड़ाई लड़ी, वह ऐतिहासिक है। इतनी बड़ी यात्रा के बाद अब मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्घोष आगाज किया है। यह इस बात का प्रतीक है कि राहुल इस लड़ाई में पीछे नहीं हटने वाले हैं, वे लड़ाई लड़ेंगे और संघर्ष करेंगे। हम सब उनके साथ हैं। प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा एवं देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए आज मणिपुर से प्रारंभ हो रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दुनिया के इतिहास में नई इबारत लिखेगी और जनमानस में नई ऊर्जा का संचार करेगी। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि सत्य की फिर मशाल जली भारत जोड़ो न्याय यात्रा चली। एकता, सद्भाव, रोजगार, महिला सम्मान व हर व्यक्ति को हक से न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ें व संविधान संरक्षण में योगदान दें। अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के साथ न्याय की एक क्रांति का आगाज हुआ है। इस दौरान आनंद शुक्ल, नारायण मूर्ती ओझा, परमहंस सिंह, शशि नाथ उपाध्याय, बृजेश गुप्ता, शाहिद तौसीफ, सतीश बिंद, विजय कुमार गुप्ता, दशरथ चौहान, अरुण द्विवेदी, नेहाल अख्तर बाबू, डा.जीके पाण्डेय, राधेश्याम यदुवंशी, संजय मिश्रा, विजय कुमार, अनवर सादात, कमरूल बारी, सरदार सतपाल सिंह, डा रीना, अशोक यादव, ट्रिजा एलियट, उषा यादव, प्रदीप मिश्रा, माघवेंद्र मूर्ति ओझा, इरफान, हम्मीर शाह जायसवाल, फैयाज अंसारी,हंसराज शर्मा, परमानंद पटेल, डा.अनिल यादव, रामानंद सिंह सहित लोग उपस्थित थे।

Bharat Jodo Nyay Padyatra

बसपा सुप्रीमो मायावती को दें लोकसभा चुनाव में जीत का तोहफा: घनश्याम प्रधान

Young Writer: बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन समारोह को संबोधित करते जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान।
बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन समारोह को संबोधित करते जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान।

चंदौली में सोमवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

जन्मदिन कार्यक्रम में बसपाइयों ने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प

चंदौली(Chandauli) बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन सोमवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बिछियां स्थित एक लान में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बसपाई जमा हुए। इस दौरान भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व बहुजन समाज के संस्थापक काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बसपा सुप्रीमो को आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा को बड़ी जीत दिलाते हुए प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

Young Writer: बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित भीड़।
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित भीड़।

इस दौरान मुख्य अतिथि व बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी डा.विनोद कुमार ने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि आगामी लोकसभा में एक-एक वोट बहुजन समाज पार्टी को देंगे और दिलाने का काम करेंगे। यही नहीं बसपा से अन्य वर्गों को जोड़ने के लिए गांव-गांव जनसम्पर्क किया जाएगा। जिसके माध्यम से दलितों व अतिपिछड़ों को बसपा की नीतियों और सिद्धांतों को अवगत कराने का काम आगामी दिनों में होगा। बहुजन समाज पार्टी में ही समाज के सभी वर्गों का हित निहित है। कहा कि बसपा के शासनकाल में दलितों, अल्पसंख्यकों व अतिपिछड़ों के साथ ही शोषित वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की गई। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था के लिए आज भी बसपा के शासनकाल को याद किया जाता है।

जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बहुजन समाज के लोग अपने बूथ को मजबूत करें और एक-एक वोट को पार्टी में जोड़ और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीते यही बहन मायावती के जन्मदिन की उपहार होगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना होगा।

जिला प्रभारी तिलकधारी बिंद कहा कि मायावती के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता अपने घर-घर में एक-एक काशीराम बनाने की कोशिश करें ताकि समाज का उत्थान हो सके। जब तक समाज का उत्थान नहीं होगा तब तक किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है। इस दौरान सुभाष चंद्र, विकास आजाद, राकेश शर्मा, अर्चना, छोटू भारती, बनारसी राम, राजन खान, उमापति राम, संतोष भारती, विनोद प्रधान, विजय बहादुर, धर्मराज, श्रीकांत मौर्या, पन्ना लाल भारती, अमरेश कुमार, श्रीभगवान, मुरलीधर, वेद प्रकाश, डा. चन्द्रिका, फूलचंद राम आदि उपस्थित रहे।

Politics: चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के भतीजे अमित कुमार बसपा में शामिल

Young Writer: अमित कुमार को बसपा की सदस्यता दिलाते जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान।
Young Writer: अमित कुमार को बसपा की सदस्यता दिलाते जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान।

चंदौली(Chandauli): बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 68वें जन्मदिन अवसर पर सोमवार को कई नए चेहरे बसपा में शामिल हुए। इसके साथ ही बसपा का कुनबे का विस्तार हुआ। बसपा का दामन थामने वाले नेताओं ने आगे आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव में बसपा को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। इसमें चकिया से सपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के भतीजे अमित कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने सपा को छोड़कर बसपा का दामन थामा।

इसी तरह सैयदराजा विधानसभा से कमलाकांत बिंद, महेंद्र बिंद, शिवदास बिंद, सीताराम बिंद, जगदीश बिंद, मंगल राम बिंद शामिल हुए। इसी तरह चकिया विधानसभा से ग्राम प्रधान केराडीह जसवंत चौहान, मदन चौहान पूर्व प्रधान, मदन चौहान, सोहन चौहान, अशोक चौहान, दिनेश चौहान भाजपा को छोड़कर बसपा की प्राथमिकता सदस्यता को ग्रहण किया। नए सदस्यों को बसपा में शामिल कराने के बाद जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बसपा निरंतर अपनी नीतियों को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। संगठन को बूथ व गांव स्तर पर सक्रिय किया गया है ताकि डा.भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के विचारधारा व संदेश को पहुंचाकर दलितों, अतिपिछड़ों व अल्पसंख्यकों को एक मंच पर लाया जा सके।

Chandauli:नगर से भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,बिहार से वाराणसी जा रहे थे तस्कर बीच रास्ते मे पुलिस ने दबोचा

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे। अभियान में सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को इलिया मोड़ के समीप तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 24 किलो बरामद किया गया। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

दरअसल कस्बा इंचार्ज अमित कुमार मिश्रा पुलिस बल से साथ इलिया मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार की तरफ से तीन गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर इलिया मोड़ के समीप खड़े हैं। और सवारी वाहन से वाराणसी जाने वाले हैं। तभी कस्बा इंचार्ज अमित मिश्रा तीन युवकों को बंडल के साथ देख उनको धर दबोचा और उनकी तलासी ली तो उनके पास से 24 किलो 935 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में गांजा तस्करों ने अपना नाम भरत सिंह निवासी ग्राम सुडकुड थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार जय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम हरभोग थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार अनिरोध यादव निवासी ग्राम दिधार थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार बताया जिन्हें गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया। इस दौरान एसआई हरेन्द्र यादव, इन्द्रजीत यादव, विजय गौड़,मौजूद रहे।

School: शीतलहर को देखते हुए कक्षा-8 के स्कूलों में 17 तक अवकाश

सकलडीहा में कोहरे में सड़क के किनारे खड़े वाहनों का इंतजार करते स्कूल बच्चे।
सकलडीहा में कोहरे में सड़क के किनारे खड़े वाहनों का इंतजार करते स्कूल बच्चे।

चंदौली(Chandauli): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा-1 से 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में को 16 व 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश से अवगत कराते हुए बीएसए ने निर्देश दिया कि कक्षा-1 से 8 तक कक्षाओं में शिक्षण कार्य बंद रहेगा तथा छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। वहीं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक व अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर प्रशासकीय कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

विदित हो कि इन दिनों तक में भीषण ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों के सेहत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद में संचालित कक्षा-1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 17 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इस दौरान यदि कोई भी विद्यालय संचालित होता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि बीएसए ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व गैरहाजिरी पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

BJP Meeting: पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों को समय से पूरा करें भाजपा कार्यकर्ता

BJP Meeting को संबोधित करते क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल।
BJP Meeting को संबोधित करते क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल।

चंदौली(Chandauli): BJP की बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। क्षेत्रिय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल शामिल हुए और उन्होंने जिले के भाजपाइयों के साथ संगठनात्मक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी के विभिन्न अभियान चल रहे हैं। उन अभियानों को समय से पूरा करने की जरूरत है, ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई कमी ना रहने पाए। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की 80 सीटों को जितने लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे आप सभी के संयुक्त प्रयासों से पूरा किया जा सकता है। इसे देखते हुए हर कार्यकर्ताओं को अपने-अपने कार्यों को समय से पूरा करने की जरूरत है। कहा कि वोटर चेतना के साथ-साथ विकसित संकल्प भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है उसे गांव गांव ले जाने की जरूरत है उसे योजना से सबको जोड़ने की जरूरत है जिससे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री का सपना पूरा किया जा सके। कहा कि नमो ऐप को भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की जरूरत है।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब समय काम है इसलिए आप सभी लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें। विकसित संकल्प भारत कार्यक्रम के जरिए आम जनता में जुड़ने का बहुत अच्छा मौका है। स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नमो ऐप को अधिक से अधिक लोगों से जोड़ें। कार्यक्रम में सूर्य मुनि तिवारी, जितेंद्र पांडेय, शिवराज सिंह, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू, अनिल तिवारी, हरिवंश उपाध्याय, जैनेंद्र कुमार, प्रदीप मौर्या, हृदय तिवारी, आशीष सिंह, अनुराग मौर्य, राजन सिंह, आलोक सिंह, अजय पांडेय, भानु सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dhanapur: जनता से किए हुए वादों के प्रति गंभीरता दिखाएं जनप्रतिनिधि

Dhanapur में आयोजित धरने को संबोधित करते गोविंद उपाध्याय।
Dhanapur में आयोजित धरने को संबोधित करते गोविंद उपाध्याय।

धानापुर तहसील व नगवां-चोचकपुर पुल को धानापुर विकास मंच द्वारा आयोजित धरने पर वक्ताओं ने भरी हुंकार

धानापुर(Dhanapur): धानापुर विकास मंच द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धानापुर को तहसील और नगवां चोचकपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के दौरान चौदह दिन का समय देते हुए धानापुर विकास मंच चेताया कि अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो धानापुर के विकास को लेकर अपनी मांगों को मजबूती रखने का काम किया जायेगा।

इस दौरान संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि धानापुर क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब नगवां-चोचकपुर घाट पर पक्का पुल और धानापुर में तहसील की स्थापना होगी। कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों मांगों पर सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। जबकि चुनावी दौरे के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धानापुर में जनसभा के दौरान भी वादा किया था। वक्ताओं ने एक एक कर अपने संबोधन में कहा कि धानापुर तहसील बनाए जाने के सारे मानकों को पूरा कर रहा है, बावजूद इसके जन प्रतिनिधियों के उपेक्षा के चलते वर्षों से यह मांग लंबित चली आ रही है। इसके आज तक पूरे किए जाने की मजबूत पहल जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहीं की गई। जबकि स्थानीय जनता इस मुद्दे को लेकर काफी मुखर है और चाहती है कि धानापुर के विकास के साथ ही उसके विकास के लिए जनप्रतिनिधि प्रयास करें। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धानापुर सहित आस पास के गांव के लोगों को यह मंशा पूरी होती नही दिख रही है। चेताया कि चौदह दिन में अगर इन दोनों मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है तो इस धरना आमजन के समर्थन ने बड़ा स्वरूप दिया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि धानापुर को तहसील बनाए जाने की मांग जायज है। इसे लेकर चुनावों में जनप्रतिनिधियों जो गंभीरता और तत्परता दिखायी थी उसे कायम रखते हुए चोचकपुर-नगवां पक्का पुल निर्माण के साथ ही धानापुर को तहसील का दर्जा देकर पूरा करने की जरूरत है। जनता से किए हुए वादों को लेकर जनप्रतिनिधियों को गंभीरता दिखाई चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी सभा में कही हुई बात पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में जनता का सरकार से भरोसा उठना लाजिमी है। धरने में धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय, हरवंश सिंह, डा.नरेंद्र देव शर्मा, राजेश यादव, जय प्रकाश सिंह, मनोज उपाध्याय, शिवपूजन, शशि रस्तोगी, नईमुल खान, सत्यदेव यादव, अवधेश मिश्रा, नंद कुमार पांडेय, आशुतोष सिंह मिंटू‚ दीनानाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

विजय शंकर सिंह बाबिल ने पुण्यतिथि पर हेल्थ कैम्प लगाकर आमजन को पहुंचाई मदद

Young Writer : ग्राम पंचायत खिलची में जरूरतमंद वृद्ध को कंबल प्रदान करते छत्रबली सिंह व समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल
ग्राम पंचायत खिलची में जरूरतमंद वृद्ध को कंबल प्रदान करते छत्रबली सिंह व समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल।

500 जरूरतमंदों में बांटी कंबल, 400 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 300 को बांटा चश्मा

इलिया(Chandauli)। समाजसेवा का भाव यदि आपके मन में सृजित है तो इसके लिए किसी भी अवसर को विशेष और इसके अनुरूप बनाया जा सकता है। ग्राम पंचायत खिलची में पूर्व प्रधान व समाजसेवी विजय शंकर सिंह बाबिल के आवास पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा के प्रति उनका समर्पण भाव को देखने को मिला। उन्होंने अपने पिता की चौथी पुण्यतिथि को पिता के स्मृतियों के साथ-साथ समाज के जरूरतमंदों लोगों को समर्पित कर दिया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ कैम्प लगाकर गांव व क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा संबंधी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया। साथ ही ठंड को देखते हुए उन्होंने 500 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया।
विदित हो कि खिलची ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह बाबिल समाजसेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने व पहचाने जाते हैं। रविवार को उनके पिता चन्द्रभूषण सिंह की चौथी पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर अपने पिता को अभूतपूर्व श्रद्धांजलि देने और क्षेत्रीय जनता तक जरूरी स्वास्थ सेवाएं पहुंचाने के लिए निःशुल्क हेल्थ कैम्प व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय चन्द्रभूषण सिंह को सर्वप्रथम श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पूर्व प्रधान के आवासीय प्रांगण में जमा हुए क्षेत्रीय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। साथ ही हेल्थ कैम्प में 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श दिलाया। इसके अतिरिक्त 300 गरीबों को चश्मा भी वितरित किया गया है। साथ ही इस पुनीय कार्य में कुंती फिजियोथिरैपी ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए करीब 30 से अधिक लोगों की निःशुल्क थैरेपी की।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की ऐसे पावन अवसर पर सेवा करना सराहनीय पहल है। विजय शंकर सिंह बाबिल के इस प्रयास से समाज के प्रबुद्धजनों को प्रेरित होने की जरूरत है ताकि ऐसे अवसरों की पुण्यता के साथ-साथ समाज की सेवा जैसा पुनीत कार्य एक साथ फलीभूत हो सकेगा। पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह बाबिल ने कहा कि समाजसेवा मेरी प्राथमिकता रही है और आगे भी समाजसेवा को ही केन्द्र बिंदू मानकर अपने व्यक्तिगत जीवन को जीने का प्रयास करूंगा। बताया कि पिता जी के पुण्यतिथि को स्मृति विवेश बनाने के लिए एक छोटा प्रयास किया गया है। आगे भी ऐसे अवसरों को समाज को समर्पित करने की कोशिश रहेगी। इस अवसर पर श्यामजी सिंह, मुन्नू सिंह, बनारसी सिंह, कुलदीप सिंह, राम अवध सिंह, पवन प्रताप सिंह, चंद्रसूधेर सिंह, संतोष पाण्डेय, अन्नू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Chandauli
overcast clouds
35.9 ° C
35.9 °
35.9 °
45 %
5.1kmh
96 %
Fri
36 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
36 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights