26 C
Chandauli
Tuesday, January 27, 2026

Buy now

Home Blog Page 53

गोलियां की तड़तड़ाहट से थर्राया यूपी बिहार-बॉर्डर मचा-अफरा तफरी एक की मौत


चंदौली। यूपी बिहार बॉर्डर पर शुक्रवार को हौशला बुलंद बदमाशों ने दो युवक को गोली मारकर फरार हो गए। घटना से वहा मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों व परिजनों ने तत्काल अपने निजी साधन से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे युवक का इलाज़ जारी है।
बताते है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर पासवान 28 वर्ष व सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव निवासी कृष्णा पासवान 18 वर्ष खजुरा बाजार में किसी काम से गए थे। इसी दौरान कार से आए हौसला बुलंद बदमाशों में दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसमें तारकेश्वर को सर पैर व पेट में गोली लगी वही कृष्णा के हाथ व पैर में गोली लगी घटना को लेकर मौक़े पर अफरा-तफरी मच गई। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों व परिजनों ने निजी साधन से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान तारकेश्वर की मौत हो गई। वही कृष्णा का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर जिला अस्पताल में यूपी बिहार भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। युवक की मौत सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

Chandauli:शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसएस से मिला पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल


चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। ज़िले में शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराया साथ ही चेताया कि जल्द ही शिक्षकों के समस्याओं को दूर नही किया गया तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आनलाइन किए गए। चयन वेतनमान पत्रावलियों को जल्द से निस्तारित किया जाए। जिले में जिन शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही हुई है। उसको सामूहिक रूप से निस्तारित किया जाए। ड्रॉपआउट बच्चों को लेकर शिक्षकों को प्रताणित न किया जाए। बीएसए सचिन कुमार ने जल्द ही शिक्षकों के समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। राकेश कुमार गुप्ता, अमरनाथ दुबे, प्रेम शंकर मिश्रा, शशि कुमार, संजय यादव, विजय बहादुर सिंह, केशरी नंदन जायसवाल, विजयी प्रसाद शाह, आफताब, मुनव्वर हुसैन, अभिषेक उपाध्याय,आदि मौजूद रहे।

Chandauli:शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए एसपी ने पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड़,बोले आमजनमानस की सुरक्षा और सेवा में हमेशा रहें समर्पित


चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली गई। साथ ही परेड़ में सम्मलित सभी जवानों से शस्त्रों की साफ-सफाई व खोलने व जोड़ने का भी अभ्यास कराया गया। वही पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड में दौड़ लगवाई गई।
इस दौरान एसपी ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया। और उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया।

वही प्रभारी यूपी 112 को निर्देश दिया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करते रहें। पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि बनाए रखे और आमजनमानस की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। उन्होंने ने पुलिस लाइन में कैमरा दल का भी निरीक्षण किया। और पुलिसकर्मियों से ड्रोन उड़वाया। साथ ही ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने ने निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड,जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, निर्माणाधीन भवनों व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। और शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्णा मुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, प्रभारी निरीक्षक बिनोद मिश्रा मौजूद रहें।

Chandauli:डीएम के पहल पर विकास खंड की ओर से शुरू की गई नयी पहल,गांवों में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे सफाई कर्मी


सकलडीहा। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने प्रयागराज की तरह डोर टू डोर कूड़ा करकट कलेक्शन करने की मुहिम शुरू किया है। इस क्रम में विकास खंड की ओर से गुरूवार से पहल शुरू किया गया है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खंड प्रेरक की निगरानी में सफाई कर्मी हर घर से कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया है। पंचायत विभाग की इस पहल से ग्रामीणों को काफी सहुलियत मिलने लगा है।
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बीते अप्रैल माह में मुख्य विकास अधिकारी राल पल्ली जगत सांई और डीपीआरओ नीरज सिन्हा सहित सभी विकास खंड के बीडीओ और एडीओ पंचातय के साथ सामुहिक बैठक करके डोर टू डोर कूड़ा करकट कलेक्शन अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था। इस क्रम में सकलडीहा विकास खंड की ओर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य सफाई कर्मियों की ओर से शुरू किया गया है। पहले दिन दुर्गापुर, सरेहुआ, बलारपुर, जलालपुर, चंदौली खुर्द, धरहरा, उकनीबीरम राय सहित दर्जनों गांवों में खंड प्रेरक मिथिलेश गुप्ता, सतीश, प्रवीण,रामप्यारे, उमेश, लल्लन राय आदि के देखरेख में शुरू कराया गया। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सभी गांवों में जिलाधिकारी और सीडीओ के निर्देश पर डोर टू डोर कूड़ा करकट कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सुबह सात से दस बजे तक कूड़ा कलेक्शन करके आरसीसी सेंटर पर रखा जायेगा। जिस गांव में कूड़ा निस्तारण केन्द्र नही होने पर बगल के गांव में निस्तारण किया जायेगा।

Chandauli:एमडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की तरफ से इंटरमीडिएट बायो व मैथ के विद्यार्थियों को डी-फार्मा एवं डिप्लोमा करने का सुनहरा मौका,जाने फार्म की अंतिम तिथि


चंदौली। मुख्यालय स्थित एमडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की तरफ से इंटरमीडिएट बायो व मैथ के विद्यार्थियों को डी-फार्मा डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए सुनहरा मौका मिल रहा है। जिसके प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक निर्धारित की गई है।
प्रबंधक डॉ बी.के मौर्या ने बताया कि इंटरमीडिएट बायो व मैथ के विद्यार्थियों को डी-फार्मा डिप्लोमा कर लेने पर रोजगार का अच्छा मौका मिल सकता है। इसकी पढ़ाई पूरी करने पर वो कही भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। साथ ही किसी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट का कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही दवा कंपनी में एमआर एरिया मैनेजर जोनल मैनेजर बनने का मौक़ा मिल सकता है। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए डी.फार्मा के लिए 10 मई तक फार्म भरने की तिथि तय की गई है। जिसका आवेदन एवं प्रवेश निः शुल्क हैं।

धानापुर हत्याकांड: बदमाशों को संरक्षरण देने वाले एक अभियुक्त को क्राइम ब्रांच व पुलिस ने किया गिरफ्तार,जाने किन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम


चंदौली। धानापुर राजकुमार यादव हत्या कांड में बदमाशों की संरक्षण देने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच व धानापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की गई। उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार को पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने बताया कि बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई। दो बाइक टीवीएस अपाचे सफेद रंग व हीरो सुपर स्प्लेण्डर काला रंग जिनकी विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तस्दीक की गई थी ग्राम माधोपुर सिलौटा तााल में सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़ी हुई पायी गई। जिन्हें पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर जाँच प्रारम्भ की गई तो जानकारी हुआ कि अभियुक्त का पूर्व से ही मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू के घर आना जाना था। तथा उक्त वाहनों को अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त करने के उपरांत मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू निवासी ग्राम अहिकौरा (ओड़वला) थाना धानापुर जनपद चन्दील्ली के घर पर ले जाया गया जहाँ पर मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू द्वारा वाहनों को अपने घर की बाउंड्री के अन्दर खड़ी करवाए तथा बदमाश उसके मकान के पिछले दरवाजे से निकलकर चले गए मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू द्वारा उक्त मोटर साईकिलों को रात के अन्धेरे में ले जाकर ताल में खड़ी कर दिया गया। जिसके आधार पर मनोज तिवारी उर्फ पप्पू की घटना में संलिप्तता पाते हुए उसका नाम प्रकाश में लाकर अभियोग में धारा 61 (2) बीएनएस की वृद्धि करके अभियुक्त मनोज तिवारी उर्फ पप्पू उपरोक्त की तलाश प्रारम्भ की गयी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू थाना धामापुर क्षेत्र स्थित रमरजाय चट्टी के पास से मौजूद हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
इनसेट—–
बदमाशों की हुई पहचान
चंदौली। एसपी ने बताया कि जांच पड़ताल में जानकारी मिली है कि अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह पुत्र स्व० गुलाब सिह नि० महुवरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली, 2- गोपाल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह नि० ग्राम बूढेपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, 3-विशाल पासी पुत्र लालचन्द्र पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान के लिए गठित टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त काली कलर की सुपर स्पेलंडर बाइक के विषय में तस्दीक की गई। सुपर स्पलेंडर बाइक हिस्ट्रीशीटर अरविंद यादव के भाई शैलेन्द्र यादव के नाम से पंजीकृत है। बरामद दूसरी अपाची बाइक के विषय में तस्दीक की जा रही है।

Chandauli:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के राममांड़ो गांव निवासी सियाराम ने पुलिस अधीक्षक चंदौली को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री रवीना कुमारी का दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। गांव निवासी सियाराम ने अपनी पुत्री रबीना की शादी 11जून 2024को बिहार प्रान्त के भभुआ जिले के चांद थाना क्षेत्र के चांद गांव के रामसहाय के पुत्र चन्द्र सहाय के साथ किया था। पिता सियाराम के अनुसार सोमवार को बेटी की सास ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी की तबीयत गंभीर रूप से खराब हम लोग उसे लेकर के एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली उत्तर प्रदेश में भर्ती है बेटी के बीमार होने की सूचना मिलने पर सियाराम 11बजे दिन में एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली पहुंचा जहां उसको बताया गया कि उसकी बेटी को मैक्सवेल हॉस्पिटल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है जहां वह दोपहर 3:00 बजे के आसपास पहुंच मैक्सवेल हॉस्पिटल पहुंचने पर उससे उसकी बेटी से मिलने नहीं दिया गया। शाम को 6:00 बजे के आसपास उसको डॉक्टर और बेटी की सास सास द्वारा बताया गया कि आपकी बेटी मर चुकी है। अस्पताल के एंबुलेंस द्वारा उसकी मृत शव को घर भेज दिया गया। सियाराम का कहना है कि हमारी बेटी की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है। जिसमें बेटी की सास ससुर पति और उसका भाई शामिल हैं। बच्चे रक्षाबंधन पर जब हमारी बेटी घर आई थी तो उसने बताया कि जब सुबह ससुराल गई है उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने पुलिस अधीक्षक चंदौली से प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Chandauli:किचन गार्डन लिए संजीवनी साबित होगी नैनो:मयंक सिंह


चंदौली क्षेत्र के बबुरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को इफ्को की तरफ से नैनो के प्रोत्साहन के लिए शिक्षकों व छात्रों को जागरूक किया गया। वही खेती संबंधित अन्य उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथी ही खेतो में नैनो को प्रयोग से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताया गया।
इस दौरान एसएफए मयंक सिंह ने बताया कि शिक्षक विद्यायल परिसर में होने वाली हरि सब्जियों में नैनो का प्रयोग अवश्य करें जिससे सब्जी की उत्पादन अच्छी हो साथ ही नैनो को अपने खेतों में अनाज के साथ साथ हरि सब्ज़ी, फल, फूल, के फसलों में प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं। कहा कि नैनो के प्रयोग से बीज उपचार के साथ पौधों की वृद्धि एवं जड़ो का विकास तेज़ी से होता हैं। साथ ही इससे जल एवं वायु प्रदूषण नही होता हैं। नैनो के प्रयोग से खेतों में किट रोग का प्रकोप कम होता हैं। नैनो डीएपी की कीमत 600 रुपये पर बोलत व नैनो 225 यूरिया हर किसान सेवा केंद पर उपलब्ध है।

Chandauli:यतार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज से पढ़ाई कर कमरे पर लौट रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा,हालत गंभीर


चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप मंगलवार को सर्विस रोड पर ट्रक की चपेट में आने से यतार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज पढ़ने वाली जीएनएम की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही छात्रा को डॉ आरडी मेमोरियल में भर्ती कराया चिकित्सक सुभम सिंह ने इलाज़ के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहा बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
बताते हैं कि धिना थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव निवासी अवधेश यादव की पुत्री प्रीति यादव 17 वर्ष यतार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में जीएनएम की पढ़ाई कर झांसी गांव के समीप ही अपने कमरे पर जा रही थी। जैसे ही कालेज से कुछ दूर नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर पहुँची की ट्रक को पीछे कर रहे चालक ने उसको रौंद दिया। घटना में छात्रा के दोनों पैर व सर में गंभीर चोटें आई। घटना को देख वहा अन्य छात्रों में चीख-पुकार मच गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल छात्रा को डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक को मय ट्रक के साथ कोतवाली लाया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।
इनसेट——
ब्रेकर होता तो बच जाती छात्रा
चंदौली। यतार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के समीप सर्विस रोड के किनारे मौजूद दुकानदारों ने बताया कि सर्विस रोड पर पूरे दिन ओवरलोड ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आए-दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। यतार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज समीप सर्विस रोड पर ब्रेकर होता तो छात्रा का दोनों पैर सलामत रहता उन्होंने कालेज के समीप ब्रेकर बनाने की मांग की जिससे छात्र-छात्राओं को सड़क पार करने में आसानी हो सकें।

Chandauli:हर घर जल-नल योजना के तहत बनाए गए पानी टंकी से दलित और निषाद बस्ती को नही मिल रहा पानी,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


नियामताबाद। क्षेत्र के भूपौली गांव में हर घर जल नल योजना के तहत बनाए गए। पानी टंकी से दलित और निषाद बस्ती में पानी नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। चेताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा संपूर्ण गांव में पेयजल पहुंचाने का काम नहीं किया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
शासन द्वारा प्रत्येक गांव में पानी टंकी बनाकर हर घर जल नल योजना के तहत पानी पहुंचाने की कवायद की जा रही है। लेकिन विकासखंड चहनिया के भूपौली गांव में पानी टंकी का निर्माण कराकर पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक दलित और निषाद बस्ती में पानी नहीं पहुंचने से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। गांव की लगभग तीन हजार की आबादी अभी भी इससे वंचित है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मुगलसराय चहनिया मार्ग पर पहुंच कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि अगर समस्या का समाधान जल्द कराकर पेयजल हर घर तक पहुंचाने का काम नहीं किया गया तो हम लोग कभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अशोक एड, धन्नो देवी, विजय निषाद, शिवलाल, संतोषी देवी, कविता देवी, अनीता, लक्ष्मी देवी, रवि कुमार, उर्मिला, सुभाष, संजय सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Chandauli
overcast clouds
26 ° C
26 °
26 °
36 %
2kmh
91 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights