Young Writer, चहनियां। कस्बा में नाली निर्माण से लेकर हाइवे निर्माण में लापरवाही से लोग नाराज है। कम्पनी से लेकर अधिकारी तक सुनने को तैयार नहीं है। विगत दस माह से यहां रहने वाले ही नहीं, आने जाने वाले लोग भी परेशान है।
चन्दौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है, किन्तु चहनियां कस्बा में हाइवे निर्माण में कम्पनी द्वारा लापरवाही से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव, सरिद्वार यादव, शिवलाल जायसवाल, रामजी मोदनवाल, रामबिलास गुप्ता, दीपू, विजय गुप्ता, गोलू गुप्ता आदि कस्बावसियांेे ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब से कम्पनी द्वारा कस्बा में हाइवे निर्माण के लिए काम लगाया गया है तब से लोग परेशान है। विगत दस माह से नाली निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक कही नाली अधूरी है तो कही नाली को इतना ऊंचा कर दिया है कि लोगों को घरों में जाने के लिए लोगो को सीढ़ी का प्रयोग करना पड़ रहा है ऊपर से कस्बावासियों के घरों के सामने गिट्टी फेंकने से पानी की निकासी न होने से पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। यदि इसका पिसी ही करा दिया जाय तो लोग आसानी से आ जा सकते है व अपना धंधा भी कर सकते है।