बाढ़ शिविर अधिकारी ने राहत सामग्री की जाहीर की थी मंशा
चन्दौली। जनपद के तटीय इलाकों में गंगा की लहरों का कहर जारी है। इसी बीच बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी राजनेता आगे आ रहे हैं। वहीं प्रशासनिक इंतेजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। कहा कि प्रशासन चाहे तो बाढ़ पीड़ितों की काफी मदद होगी। उक्त बातें सपा पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते वक्त शेरपुर सरैया गाव में कही। बाढ़ शिविर के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण अधिकारी से बात किया तो उसने आप बतायी और राहत सामग्री की सहायता हेतु आग्रह किया। जिस पर पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने अपने पुत्र संतोष यादव व भतीजा मुलायम सिंह यादव से एक कु0चावल, एक कु0आंटा, 50कि0प्याज, 50किलो आलू सहित अन्य खाद्य सामग्रियां भेजवाई जिससे शिविर पर तैनात अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे जनप्रतिनिधि करते तो वाकई समाज का भला हो जाता और बाढ़ पिड़ितां को समुचित राहत मिल जाती। इस दौरान श्यामनारायण
यादव, चन्द्रमा यादव, बालचरन, प्रमोद, विकास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने अपने पुत्र संतोष यादव व भतीजा मुलायम सिंह यादव से एक कु0चावल, एक कु0आंटा, 50कि0प्याज, 50किलो आलू सहित अन्य खाद्यय सामग्रियां भेजवाई जिससे शिविर पर तैनात अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे जनप्रतिनिधि करते तो वाकई समाज का भला हो जाता और बाढ़ पिड़ितां को समुचित राहत मिल जाती। इस दौरान श्यामनारायण यादव, चन्द्रमा यादव, बालचरन, प्रमोद, विकास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।