सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह 6 बजे बरौनी अहमदाबाद ट्रेन से बाम्बे जा रहा 20 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत होगयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवक के जेब से मिली आधार कार्ड और मोबाईल से परिजनों को सूचित किया। शाम पांच बजे कोतवाली पहुंचे परिजनों ने युवक की शिनाख्त करने पर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बिहार के बैशाली जिला के थाना सहदेई बुजुर्ग के विक्रमपुर गांव निवासी स्व.विरजू शाह के दो पुत्र रौशन शाह और रितेश है। 20 वर्षीय रौशन शाह मंगलवार की शाम चार बजे ही घर से निकल गया था। देर रात साढ़े ग्यारह बजे दानापुर से बरौनी अहमदाबाद ट्रेन पकड़कर बाम्बे काम करने के लिये जा रहा था। सुबह तुलसी आश्रम नोनार गांव के समीप अचानक ट्रेन से गिर जाने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर क्षेत्रीय दरोगा शिवशंकर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर युवक के जेब से मिली आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से परिजनों से संपर्क का सूचित किया। शाम पांच बजे कोतवाली पहुंचे परिजनों ने युवक का शिनाख्त करने पर पुलिस पीएम की कार्रवाई में जुट गये। वही घटना की जानकारी परिवार को होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। माता किरन देवी भाई रितेश सहित थाने पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक की शिनाख्त होने पर पीएम की कार्रवाई होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।