-7.2 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Home Blog Page 599

गंगा में स्नान करने गए पांच किशोर डूबे, तीन का किया गया रेस्क्यू दो लापता

चंदौली – बलुआ गंगा घाट पर दाह संस्कार आयोजन में आए पांच किशोर नहाते वक्त गंगा में डूबने लगे. अन्य ग्रामीणों ने मल्लाहों की मदद से तीन किशोरों को बचा लिया. लेकिन दो गहरे पानी में समा गए. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों की तलाश में जुटी है. घटना से परिवार सहित गांव में मातम पसर गया.

दरअसल बेला गांव निवासी दर्जनों ग्रामीण महिला की मौत होने पर दाह – संस्कार के लिए बलुआ गंगा घाट पर आए थे. कर्मकांड के बाद सभी गंगा में नहाने लगे. पांच किशोर अन्य ग्रामीणों से थोड़ी दूरी पर नहा रहे थे. गहरे पानी में जाने के चलते दो किशोर डूबने लगे. उन्हें बचाने के प्रयास में तीन और किशोर गहरे पानी में उतर गए, और वे भी डूबने लगे. वहीं ग्रामीणों ने किशोरों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर वहां मौजूद मल्लाह पानी में कूद पड़े और तीन किशोरों को बचा लिया. लेकिन राजू 15 व महेश 14 गहरे पानी में समा गए.

वहीं सूचना मिलते ही बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों की तलाश में जुट गए. लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली. नदी में डूबे युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

बैंक के कर्मचारी ने बैंक के अंदर लगाई फाँसी जांच में जुटी पुलिस

इलिया। कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संविदा पर नियुक्त सफाई कर्मी संदीप कुमार 26 वर्ष ने मंगलवार को सुबह बैंक के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक संदीप सुबह घर से बैंक के लिए निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि बिहार के चांद थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी संदीप पंजाब नेशनल बैंक में संविदा पर सफाई कर्मी नियुक्त था इसकी शादी चार माह पूर्व बिहार के लखनपुर गांव में भगवानी देवी के साथ हुई थी। सुबह संदीप घर से खाना खाने के बाद बैंक के लिए निकला और बैंक में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कन्हैया प्रसाद से चाबी लेकर बैंक की सफाई करने के लिए अंदर गया काफी देर तक उसका पता न चलने पर बैंक कर्मी उसकी खोजबीन करने लगा, तब तक बैंक के सभी कर्मचारी आ गए। बाहर से दरवाजा बंद देख किसी अनहोनी घटना को लेकर चिंतित हो गए दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक को सूचना देते हुए पीछे के रास्ते से बैंक में प्रवेश किया गया बैंक के स्टोर रूम में संदीप के लटकते देख सभी कर्मी अवाक रह गए। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, सीओ शेषमणि पाठक मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। मौत की खबर पाते ही पत्नी भागमनी व माता कमलावती का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता हनुमान की मौत भी एक दशक पूर्व जहर खाने से हुई थी। शाखा प्रबंधक अविनाश रंजन ने बताया कि संदीप बैंक के समय में बराबर तैनात रहता था। अचानक फांसी लगा लेना समझ के परे है। अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

नेशनल हाईवे पर हुआ दो बाइक की टक्कर मासूम बच्ची सहित दो लोग घायल

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना घटना के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है संयोग अच्छा रहा कि पीछे से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।जानकारी के अनुसार सासाराम जिले के आलमपुर गांव निवासी कृष्णा 30 वर्ष अपनी भाभी चंदा 40 और भतीजी रागनी 8 वर्ष को बाइक से लेकर वाराणसी इलाज के लिए जा रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप पहुंचा की वहां बने क्रासिंग के पास विपरीत दिशा से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे कृष्णा, चंदा व रागनी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन सहयोग अच्छा रहा कि पीछे से कोई भारी वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। इसमें घायलों को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है

मिनी महानगर मुगलसराय में एक्शन में नजर आए एसपी अमित कुमार

मिनी महानगर मुग़लसराय में एक्शन में नजर आए एसपी अमित कुमार
डीडीयू, चन्दौली। एसपी अमित कुमार सोमवार को एक्शन में नजर आए। उन्होंने मिनी महानगर मुगलसराय में फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण ओ कब्जा जमाया पटरी व्यापारियों की नकेल कसी। साथ ही सड़क पर बाइक व निजी वाहन खड़ा कर खरीदारी कर रहे हैं लोगों को फटकार लगाई और यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा शराब की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर देखा। वहां मौजूद शराब की बोतलों पर मौजूद बारकोड को स्कैन कर उसकी गुणवत्ता परखी। सेल्समैन को हिदायत दी कि अप मिश्रित शराब बेची तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी इसके अलावा एसपी जगह-जगह रुके और आम लोगों की फरियाद भी सुने स्थानीय थाना पुलिस से से खेतों की मदद करने और लोगों को मीना बाजार परेशान करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए कहां की मुगलसराय में जाम की समस्या को गंभीरता से लें इसकी शिकायत निरंतर मिलती रहती है, लिहाजा पुलिस यातायात को सुगम बनाने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करें और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें।

पूर्वांचल कम्प्यूटर सेंटर में नाबार्ड के कौशल विकास प्रशिक्षण का आगाज

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को संबोधित करते डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती को किट प्रदान करते रामचंद्र यादव।


चंदौली। पूर्वांचल कम्प्यूटर परिसर में सोमवार को नाबार्ड की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन ने प्रशिक्षण किट वितरित कर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने नाबार्ड की ओर से स्वावलंबन के लिए चयनित ट्रेड स्विंग मशीन आपरेटर, डाटा इंट्री आपरेटर के प्रशिक्षण की महत्ता बतायी।
उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। नाबार्ड की ओर से समूह ऋण वितरण तथा अन्य लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, ताकि बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। प्रबंधक राचमंद्र यादव ने बताया कि टेªनरों की ओर से सिलाई, पेंटिंग, स्विंग मशीन आपरेटर व डाटा इंट्री आपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बैच में 30 प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग मिलेगी, जो पूरी तरह से निशुल्क है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती को किट प्रदान करते डीडीएम नाबार्ड।

इस दरम्यान वित्तीय प्रबंधन उद्यमिता विकास, लेखा-जोखा की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे स्वरोजगार में आ रही समस्याओं से निपटा जा सके। समाजसेवी राममनोहर की ओर से प्रशिक्षण से जुड़ी छोटी-छोटी बारीकियों से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा गया। आह्वान किया कि प्रशिक्षण में मिली जानकारी आपके भविष्य को बेहतर बना सकती है। लिहाजा प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक प्राप्त करें।

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत धू-धू कर जली बाइक


मीरजापुर। पूर्वांचल डेस्क मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर पुलिया के पास सोमवार को एक बाइक पर बैठे तीन युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी दी वही घायल युवक को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिससे बाइक में आग लग गई मौके पर ही धू-धू कर जलने लगी। लोगो की सूचना पर आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार राजापुर गांव निवासी तीन युवक चंदू ,वृजेश व सोनू एक ही बाइक पर सवार होकर मड़िहान के लिए आ रहे थे कि इसी बीच सोनभद्र की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया। उससे बाइक में आग लग गई और बाइक धू-धू कर जलने लगी । वही तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुचे आस पास के लोगो ने तत्काल युवकों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए।जहा चिकित्सकों ने चंदन (25) निवासी लालपुर ,व वृजेश 27 निवासी राजापुर को मृत घोषित कर दिया। वही तीसरे युवक की हालत नाज़ुक होने पर चिकित्सकों द्वारा मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बीच सड़क पर आग लगने से दोनों तरफ मार्ग अवरूद्ध हो गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

सरकार सीएमआर घटाए, मिलिंग चार्ज को बढ़ाएः मिलर्स

एडीएम को पत्रक सौंपते चंदौली के राइस मिलर।


चंदौली। पूर्वांचल राइस मिलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एडीएम अतुल कुमार व जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से मिला। इस दौरान मिल संचालकों ने सीएमआर रिकवरी प्रतिशत घटाने के साथ-साथ मिलिंग चार्ज बढ़ाने की मांग की। चेताया कि ऐसा नहीं पर जनपद में एक भी मिल का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
मिलरों ने बताया कि पिछले तीन व चार वर्षों से धान की कस्टम मिलिंग के कार्य में धान से चावल की रिकवरी 58 से 60 प्रतिशत ही निकल रही है। वहीं टूटन लगभग 25 से 30 प्रतिशत से भी अधिक है। मिलिंग चार्ज 20 से 25 वर्ष तक 10 रुपये कुंतल दिया जा रहा है, जिसे बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए बढ़ाया जाय। क्योंकि वास्तव में इन कार्यों पर 250 रुपये प्रति कुंतल खर्च आ रहा है। क्योंकि लेबर चार्ज, बिजली बिल, डीजल की कीमत आदि कई गुना बढ़ गए है, लेकिन कुटाई को यथावत रखा गया है। कहा कि 40 किमी दूरी के ऊपर न्यूनतम गोदाम व्यासनगर का परिवहन का भुगतान किया जाय, जो 2016-17 व 2018-19 का बकाया है। बताया कि ब्रोकेट केा 25 से घटाकर 20 प्रतिशत, नमी केा 15 प्रतिशत से घटा कर 14 प्रतिशत व रेड ग्रेन को 3 से घटाकर शून्य प्रतिशत किया गया है वहीं डैमेज 3 से घटना 2 प्रतिशत कर दिया गया है। इन मानकों पर मिलर्स किसी हाल में काम नहीं कर सकते। कहा कि सीएमआर में चावल रिकवरी कम करने व मिलिंग राशि बढ़ाया जाय। मांगें पूरी नहीं होने की दशा में कोई भी मिलर्स मिल नहीं चलाएगा। इस अवसर पर अरुण पांडेय, देवेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश, हरवंश गुप्ता, अशोक, दिनेश, अजीत, अशोक सिंह, सीयाराम सिंह आदि उपस्थित थे।

गुमशुदा या अपहरण…जेंगुरी के पूर्व प्रधान हफ्तों से लापता

इलिया। शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र के जेंगुरी गांव के प्रधान रहे पप्पू पासवान पिछले एक सप्ताह से लापता है। यह चार दिन बाद घर लौटने की बात कहकर 30 अगस्त को मुगलसराय के लिए घर से रवाना हुए थे, लेकिन अब तक घर नहीं लौटे। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर शहाबगंज थाने पहुंचे और पूर्व प्रधान पप्पू पासवान के गुमशुदा होने की आशंका जाहिर की। बताते हैं कि तीन सितंबर को उनके फोन पर अंतिम बार बातचीत उनके बहन से बातचीत हुई थी। इसके बाद पप्पू पासवान के मोबाइल से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इससे परेशान परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया। ऐसे में सोमवार को परिजन शहाबगंज थाने पहुंचे और उनकी खोजबीन की पुलिस से गुहार लगायी।

कमिश्नर बोले संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए दिखाएं गंभीरता

चंदौली। आयुक्त वाराणसी मंडल व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को जनपद भ्रमण पर रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण व विकास कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए सस्पेक्टेड व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निर्धारित जांचें अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की सैंपल की जांच सरकारी चिकित्सालयों में कराकर उनका समुचित इलाज कराया जाय।दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सभी प्राथमिक, सामुदायिक तथा जिला चिकित्सालयों में सुनिश्चित किया जाय। जनपद में ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जहां भी संदिग्ध रोगी मिलें तत्काल उनका एलाइजा व अन्य आवश्यक टेस्ट कराएं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक डेंगू के मात्र दो संदिग्ध केस मिलें है जिनका एलाइजा टेस्ट कराने के लिए सैंपल बीएचयू भेजा गया है। मंडलायुक्त ने पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए आवश्यतानुसार रिमिडीएल कक्षाएं भी चलाई जाय। उन्होंने कोरोना काल मे बच्चों की छूटी पढ़ाई को पटरी पर लाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को शतप्रतिशत बच्चों को निःशुल्क किताबों का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा.वीपी द्विवेदी, एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ,अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार उपस्थित रहे।इनसेट—-729 के सापेक्ष 568 शौचालय के निर्माण का दावाचंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में 729 के सापेक्ष अब तक 568 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार 216 के सापेक्ष 187 पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस पर मंडलायुक्त ने अवशेष सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायत भवनों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे सामुदायिक शौचालयों को चिह्नित कर लिया जाय जो हाईवे पर, कस्बों में या आसपास हैं उनके कामर्शियल प्रयोग की संभावनाओं के विषय में विचार करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों में पड़ी धनराशि का समय से खर्च कर लिया जाय। इसे अनावश्यक लंबित न रखा जाय। गांवों में एन्टी लार्वा आदि दवाओं का छिड़काव कर लिया जाय।

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद कुलदीप मौर्य

सपा नेता मनोज डब्लू समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
धानापुर। शहीद कुलदीप मौर्य का शहादत दिवस सोमवार को क्षेत्र के पूराचेता दुबेपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान गांव में शहादत दिवस समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू समेत तमाम दिग्गज नेताओं व स्थानीय लोग जमा हुए उन्होंने शहीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं धानापुर हास्पीटल एवं सर्जिकल सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने रक्तदान करके शहादत दिवस को मनाया।
इस दौरान सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि धानापुर शहीदी धरती है। यहां की मिट्टी में पले-बढ़े न जाने कितने नौजवान अपनी मातृभूमि कर रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने का काम किया। कुलदीप मौर्य उन्हीं वीर सपूतों में से एक थे, जिन्होंने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हम सभी उनके इस योगदान को कभी भुल नहीं सकते है। धानापुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुकेश मौर्या ने कहा कि धानापुर हास्पिटल गरीबों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध बीएचयू के चिकित्सकों की टीम के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पित डा.रविशंकर मौर्या के देख रेख में संचालित हो रहा है। इस मौके पर डा.रविशंकर मौर्या, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, रजनीश यादव, रविलाल, रविशंकर, डा.हरिशंकर राय, अनिल यादव कृष्णा, संतोष मौर्य, प्रभुनाथ मौर्य, रविजीत, पीयूष मौर्य, ज्ञानेंद्र, विजय दसमी,मुकेश कुमार मौर्य, बृजेश यादव रक्तदान किया।

Chandauli
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
35 %
2.5kmh
0 %
Sun
15 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights