-8.5 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Home Blog Page 603

नम आंखों से अधिवक्ताओं ने पूर्व सिविल बार अध्यक्ष को दी अंतिम विदाई

सदर कचहरी में अंतिम दर्शन के लिए उमड़े अधिवक्ता बंधु।


अंतिम दर्शन के लिए कचहरी पहुंचा पार्थिव शरीर
चंदौली। ट्रेन हादसे में मृत सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का पार्थिक शरीर शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए कचहरी लाया। इस दौरान अपने वरिष्ठ साथी को अंतिम विदाई देने के लिए अधिवक्ताओं का कचहरी में उमड़ पड़ा। इस दौरान दोनों बार के अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने अशोक कुमार सिंह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख व्यक्त किया। इस दौरान जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी भी पूर्व अध्यक्ष के अंतिम दर्शन को पहुंचे।
विदित हो कि सकलडीहा क्षेत्र के घरचित गांव निवासी पूर्व सिविल बार अध्यक्ष अशोक सिंह की ट्रेन हादसे में शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे अधिवक्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। उधर, उनके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मेें कोहराम मच गया और लोग भारी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को वही सुरक्षित कर दिया गया। शनिवार की सुबह सदर कचहरी में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए अधिवक्ताओं ने घंटों इंतजार किया। शव के कचहरी पहुंचते ही वहां अचानक भारी हुजूम उमड़ पड़ा। अधिवक्ताओं ने अपने वरिष्ठ साथी को खोने पर दुख व्यक्त किया और नम आंखों से विदाई दी। वकीलों ने उनके द्वारा बिताए गए पल को याद किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री झनमेजय सिंह, सिविल बार महामंत्री धनंजय सिंह, अनिल सिंह, हिटलर सिंह, उज्जवल सिंह, अनिल सिंह पप्पू, सुनील सिंह मुखिया आदि लोग उपस्थित रहे।

विद्युतीकरण में हुई खामियों को अंजनी सिंह ने एक्सईएन के समक्ष रखा

एक्सईएन विद्युत से मुखातिब जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह।


धानापुर। समाजवादी चिंतक, पूर्व सैनिक व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने भाजपा राज में जनपद के भीतर विद्युतीकरण में घोर अनियमितता को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत से मिले। उन्होंने मांग किया कि मेरे क्षेत्र के विद्युत अनियमितताओं को जल्द दूर किया जाय। साथ ही कादिराबाद के ट्रांसफार्मर सिप्टिंग को धान कटते ही पूरा किया जाय। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि विभाग अपनी ओर से उचित कार्यवाही करेगा।
अंजनी सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया कहा कि राजीव गांधी विद्युत योजना हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना दोनों में जमकर अनियमितता हुई है। क्षेत्र के अकबालपुर, पहाड़पुर, कवई, खरिहनिया खड़ान भदाहूँ ओदरा नौरंगाबाद नई बस्ती सहित अन्य गांवों में ग्रामीण सर्वे के मुताबिक कम खंभे लगाए गए तो कहीं-कहीं खंभे तो गाड़ दिए गए परंतु आज तक तार नहीं लगाया गया कहीं तार खंभे लगा दिए गए तो वहां आज तक ना ही ट्रांसफार्मर लगा ना ही कनेक्शन हुआ है। आरोप लगाया कि कादिराबाद के ग्रामीण किसान ट्रांसफार्मर सिप्ट कराने को लेकर आफिसों के चक्कर काट काट कर थक गए भाजपा राज में ग्रामीण किसानों कि किसी ने नहीं सुनी हर वर्ष ट्रांसफार्मर की चिंगारी से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। इस अवसर पर अजीत सिंह, दिनेश सिंह, बबलू यादव, पारस बिंद, सुंदर बिंद, सदानंद खरवार साथ रहे।

सपा नेता चंद्रशेखर ने गरीब बेटियों की शिक्षा का संभाला जिम्मा

चंदौली। यहां उन गरीब बेटियों की शिक्षा को जारी रखने माकूल प्रबंध है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जी हां! नियामताबाद के सेक्टर-5 से विजयी जिला पंचायत सदस्य बबिता सिंह के पति चंद्रशेखर यादव ने अपने घर के दरवाजे उन गरीबों के लिए खोल दिया है जो आर्थिक तंगी के कारण न तो ठीक ढंग से अपने अपनी बच्चियों का पेट पाल सकते हैं और ना ही उन्हें जरूरी शिक्षा ही दिला पा रहे हैं। इसका ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वह आवाम के काम नहीं आ सके तो समाजसेवी होना बेमानी होगी।
उन्होंने कहा कि अपने शक्ति और सामथ्र्य की परिधि में गरीबों व असहायों के लिए जो भी बन पड़ेगा उसे करने का काम किया जाएगा। जन कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं की मदद ली जाएगी, लेकिन यहां जरूरत पड़ेगी वह अपने निजी संसाधनों को भी गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित कर देंगी। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए अपने पत्नी बबिता यादव का आभार जताया। कहा कि पत्नी की प्रेरणा से समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत कुछ करने का मौका मिला है। ऐसे अवसरों ने जहां दूसरों के जीवन में रंग भरने का अवसर प्राप्त हुआ, वहीं खुद भी मुझे खुशी व उत्साह का अनुभव हुआ। कहा कि समाज के सम्पन्न वर्ग को अपने पास-पड़ोस के गरीबों के कल्याण की बीड़ा उठाना होगा, तभी समाज में समानता व समरसता की परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकेगा। कहा कि अनाथ बेटियों, मजबूर की बेटियों व रिक्शा-ट्राली खींचकर आजीविका चलाने वाले परिवार की बेटियों की शिक्षा का जिम्मा अब हमारी जिम्मेदारी होगी। इस दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

बंदरों के आतंक, से भयभीत हैं नगरवासी छत पर खेल रहे बच्चों को बना रहे हैं निशाना


 चंदौली।नगर किदवई नगर के लोग इन दिनों बंदरों के आतंक से भयभीत हैं। नगर में लोगों का चलना का मुश्किल हो गया है। पिछले लॉक डाउन से ही बंदरो ने नगर के वार्ड नंबर 7 किदवई नगर में लगे टावर को ठिकाना बना लिया और रास्ते में सामान लेकर आने- जाने वाले लोगो पर बंदर हमला बोल देते हैं, जिससे कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं। की बंदरों का आतंक इतना फैल गया है कि लोग छत पर जाना छोड़ दिए हैं।वहीं घर के किचन में कूदकर रखा सामान लेकर भाग जाते हैं। ऐसे में परेशान लोग प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि अब बंदरों के आतंक से जीना दुश्वार हो गया है। पिछले लॉकडाउन में दूरदराज से नगर में आ गए जिनकी संख्या दो चार में थी लेकिन अब बंदरों की संख्या बढ़कर लगभग दो दर्जन हो गई है जो पूरे नगर में घूम घूम कर उत्पात मचा रहे हैं वही घर के छत पर खेल रहे छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं । बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। लोगो द्वारा रास्तों पर घरों के लिए सामान ले जाना भी मुश्किल हो चुका है। अगर किसी के हाथ में कोई सामान दिखा तो बंदर हमला बोल देते हैं। और उसको घायल कर देते हैं

एसटीएफ ने तीन करोड़ के आभूषण संग फर्जी आईपीएस को दबोचा

लखनऊ‚ ब्यूरो। यूपी एसटीएफ की टीम ने फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक ठग को अलीगंज से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी राजीव सिंह खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर आभूषण की दुकानों को निशाना बनाता और रौब झाड़कर ठगी की घटना को अंजाम देता था। शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने इस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया। उक्त फर्जी आईपीएस ने हाल में मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स से आभूषणों की ठगी की थी‚ जिसके पास से 5.743 किलोग्राम आभूषण बरामद हुए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में महानगर कोतवाली पुलिस अब आगे की कार्रवाही कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के अनुसार साल 2003 से राजीव सिंह की मां अपनी सहेली के साथ मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स अमीनाबाद लखनऊ पर स्वर्ण आभूषण खरीदने जाया करती थी। धीरे-धीरे इन लोगों का आपस में अच्छे संबंध हो गए। इसके बाद साल 2005 में यह भी मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स की दुकान पर आने जाने लगा। राजीव सिंह के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे तथा सीतापुर में साल 2014 में रिटायर हुए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजीव सिंह पुत्र बृजेन्द्र पाल सिंह अलीगंज डी-62 सेक्टर पी में रहता है. इसके पास से 96 स्वर्ण आभूषण जिनका वजन 5.743 किलोग्राम (गले का हार, माला, कड़े, कंगन, सोने की चूड़ियां, अंगूठियां, झुमकी, झाले, मटरमाला, चेन), 2500 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन और एक पहचान पत्र (डीसीपी क्राइम ब्रांच मुम्बई महाराष्ट्र) बरामद हुई।

शौच के लिए घर से निकले तीन बच्चे एक साथ पानी भरे गड्ढे में डूबे

मऊ‚ पूर्वांचल डेस्क। जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए। गड्ढों में जब बच्चों का शव उतराया हुआ मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद इनके घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट परिवार और परिवार बिलखता हुआ मौके पर जा पहुंचा। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने व सांत्वना देने के लिए किसी के पास शब्द नहीं है। हर कोई इस दर्दनाक मंजर को देखकर रो रहा है।
बताते हैं कि यूसुफपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में तीन बालकों का शव मिला, जिनकी शिनाख्त अरुण (4) पुत्र अनिल (निवासी चकरा), शुभम (6) पुत्र रामशीष (निवासी यूसुफपुर) व हंस उर्फ अनीश (3) पुत्र आदित्य (निवासी करनी, बलिया) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक साथ शौच के लिए गांव के बाहर आए थे‚ जिनकी पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गांव के बाहर की घटना होने के चलते बच्चों की आवाज कोई सुन नहीं सका। जानकारी के मुताबिक यूसुफपुर गांव की घटना में मृत अनीश अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। 22 दिन पहले ही अनीश अपने मां के साथ नाना की तबीयत खराब होने पर ननिहाल में आया था। वहीं, चकरा निवासी अरुण भी अपने नाना के यहां 22 दिन पहले अपने माता पिता के साथ आया था।

शहाबगंज पीएचसी पर एएनएम की जगह कार्य करते हुए पाए गए उनके पति

पीएचसी शहाबगंज पर कार्यरत एएनएम के पति।

इबरार अली
शहाबगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर महकमे से तैनात एएनएम की जगह उनके पति कार्य करते हुए पाए गए। मामला जानकारी के आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. हीरालाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने वहां कार्यरत लोगों को पहचानने से इन्कार कर दिया। कहा कि ये लोग कौन हैं इसकी जानकारी नहीं। जब उक्त लोगों से बातचीत की गयी तो पहले तो उन्होंने खुद को विभागीय कर्मी बताया। बाद में वहां तैनात एएनएम के पति होने की बात कही। जो वहां अभिलेखों की पूर्ति व पंजीयन कार्य करते हुए पाए गए थे। हालांकि वहां तैनात एएनएम भी मौके पर मौजूद रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को टीकाकरण के लिए एएनएम की ड्युटी लगाई गई थी।जहां एएनएम की जगह उनके पति टीकाकरण करते दिखाई दिए।मामले की जानकारी को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा हीरालाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए एएनएम व वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई गई है। ये लोग कौन हैं इसकी हमें जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

सपा सरकार में महिलाओं को मिलेगा सम्मानः गार्गी

चंदौली। समाजवादी महिला सभा की ओर से गोपालपुर में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने महिलाओं से समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के संदर्भ विस्तार से चर्चा की। साथ ही महिला सभा मे जिला सचिव पद पर गोपालपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य रूबी बेगम को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान की भाजपा की सरकार में इंसाफ मिलना तो दूर जनपद में महिलाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। गरीब महिलाओं के अधिकारों को दबाया जा रहा। आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना, बेतहाशा महंगाई, गैस की बढ़ती कीमत से घर का बजट गड़बड़ा गया है। कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सरकार में सभी धर्म की मानने वाले लोगों का सम्मान था। उन्होंने सभी वर्ग को उचित भागीदारी दी। साथ ही महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले को भी गंभीरता दिखाई। ऐसे में सपा को सरकार में लाने के लिए महिलाओं को संकल्प लेने की जरूरत है। एक धर्म निरपेक्ष सपा सरकार बनने के बाद सभी वर्ग की महिलाओं को सम्मान व योजनाओं फिर चालू होगी। इस मौके पर ईशान मिल्की, आस मोहम्मद, इस्राइल वारसी बाबा, नाजमा बेगम, शकीला बेगम, प्रेम शिला, सरफराज, कल्लू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

1200 की आबादी पर बनेंगे मतदेय स्थल

कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक करते डीएम।


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के विभाजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं और कोई सहायक नहीं बना है तो उसे विभाजित कर एक नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाना है। कहा कि अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों का सूची तैयार कर दिया जाय। अस्थाई भवनों में बने मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अंतर्गत उपलब्ध स्थाई भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभाजन के पश्चात बढ़ाए जाने वाली बूथों के चुनाव के समय कमरों की स्थिति दूरी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था को देख ले। जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव है तो लिखित रूप से अवगत करा दें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कबाड़ में किताबें बेचने वाले को नहीं ढूंढ पाया महकमा!


चंदौली। बच्चों के पठन-पाठन की सबसे बड़ी सहायक किताबें कबाड़ी के दुकान पर बेच दी गयी थीं। उक्त प्रकरण में अब तब बेसिक शिक्षा महकमा किताबें कबाड़ी को बेचने वाले को नहीं ढूंढ पायी। इसे विभाग की उदासीनता, शिथिलता का नाम दिया जा सकता है। या फिर यह भी कह सकते हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग उस नाम को सार्वजनिक नहीं करना चाहता, क्योंकि यदि मामला पटल पर आया तो विभाग को कार्यवाही के लिए बाध्य होना होगा। फिलहाल अब तक केवल पुस्तक प्रभारी हटाए गए हैं। इसके लिए विभाग के बाद ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसके द्वारा किया गया हो? तीन दिन बीत जाने के बाद भी जांच कमेटी ने उक्त मामले की जांच नहीं कर पाई है जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
गत दिनों एसडीएम न्यायिक प्रदीप कुमार ने नजर मुख्यालय स्थित एक कबाड़ की दुकान पर किताबों के बंडल पर पड़ी तो वे रुके और कबाड़ी से जवाब-तलब किया तो वे बगली झांकने लगा। मामला पटल पर आने के बाद पूरा का पूरा बेसिक शिक्षा महकमा हांफता नगर आए। आनन-फानन में बिछियां कला स्थित कबाड़ी की दुकान पर पहुंचा और सभी किताबों को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भिजवाया दिया। साथ ही बीएसए ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उक्त समय किताब प्रभारी समेत इसके लिए जिम्मेदार तमाम कर्मी मोबाइल बंद कर गायब हो गए। वहीं दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिला पुस्तक प्रभारी को हटाकर दूसरी पुस्तक प्रभारी को तैनात कर दिया और तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के जांच कमेटी में उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी व खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा चंद्रशेखर आजाद और सदर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह को शामिल किया।साथ ही जांच रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट सदस्य टीम द्वारा सौंपी नहीं गए थे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगों में व्याप्त है। खंड शिक्षा अधिकारी चंदौली सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है जल्दी रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।

Chandauli
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
35 %
2.5kmh
0 %
Sun
15 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights