-7.2 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Home Blog Page 628

पूर्व सांसद रामकिशुन ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचायी मदद

बाढ़ शिविर अधिकारी ने राहत सामग्री की जाहीर की थी मंशा

चन्दौली। जनपद के तटीय इलाकों में गंगा की लहरों का कहर जारी है। इसी बीच बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी राजनेता आगे आ रहे हैं। वहीं प्रशासनिक इंतेजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। कहा कि प्रशासन चाहे तो बाढ़ पीड़ितों की काफी मदद होगी। उक्त बातें सपा पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते वक्त शेरपुर सरैया गाव में कही। बाढ़ शिविर के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण अधिकारी से बात किया तो उसने आप बतायी और राहत सामग्री की सहायता हेतु आग्रह किया। जिस पर पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने अपने पुत्र संतोष यादव व भतीजा मुलायम सिंह यादव से एक कु0चावल, एक कु0आंटा, 50कि0प्याज, 50किलो आलू सहित अन्य खाद्य सामग्रियां भेजवाई जिससे शिविर पर तैनात अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे जनप्रतिनिधि करते तो वाकई समाज का भला हो जाता और बाढ़ पिड़ितां को समुचित राहत मिल जाती। इस दौरान श्यामनारायण

यादव, चन्द्रमा यादव, बालचरन, प्रमोद, विकास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने अपने पुत्र संतोष यादव व भतीजा मुलायम सिंह यादव से एक कु0चावल, एक कु0आंटा, 50कि0प्याज, 50किलो आलू सहित अन्य खाद्यय सामग्रियां भेजवाई जिससे शिविर पर तैनात अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे जनप्रतिनिधि करते तो वाकई समाज का भला हो जाता और बाढ़ पिड़ितां को समुचित राहत मिल जाती। इस दौरान श्यामनारायण यादव, चन्द्रमा यादव, बालचरन, प्रमोद, विकास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजनीतिक प्रतिस्पर्धाः सैयदराजा के जनता की जय-जय!

चंदौली। जनपद का सैयदराजा विधानसभा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का अखाड़ा बन चुका है। यह स्पर्धा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू व सैयदराजा के वर्तमान विधायक सुशील सिंह के बीच है। देखा जाए तो इस द्वंद व राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का आगाज ठीक-ठीक कब हुआ, उसके बारे में सटिक कुछ भी नहीं कहा जा सकता? लेकिन राजनीति में रुचि रखने वाले क्षेत्रीय लोगों की माने तो शहीद कुलदीप कुमार मौर्य की शहादत के बाद उनके अंतिम विदाई की बेला में सैयदराजा के विधायक व पूर्व विधायक आमने-सामने आ गए थे, तभी से एक-दूसरे को पीछे छोड़ने के इस राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का आगाज हुआ। हालांकि यह पहला अवसर था जब जनपद समेत समूचे प्रदेश ने सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के आक्रोश को जाना, देखा और उससे मुखातिब हुए।
खैर! मामला चाहे जो भी रहा हो सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक सुशील सिंह व विपक्ष के नेता मनोज सिंह डब्लू के इस द्वंद का लाभ सैयदराजा विधानसभा की जनता को इस वक्त भरपूर मिल रहा है। इन नेताओं द्वारा लोगों तक मदद पहुंचाने की होड़ मची है, बिगड़े काम को ठीक करने के लिए यह एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं विकास के मुद्दों पर भी मुखर होकर दोनों नेताओं की ओर से प्रयास हो रहे हैं। यह इस राजनीतिक लड़ाई का सकारात्मक पहलू है, जिसे देखा जाना चाहिए।

बाढ़ पीड़ितों की मदद में मशगूल हैं दोनों नेता


फिलहाल दोनों नेता इस वक्त सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के गंगा के तटीय इलाकों में आयी बाढ़ में फंसी जनता की खिदमत पूरी शिद्दत के साथ कर रहे हैं। हालांकि इसका आगाज सपा नेता मनोज सिंह डब्लू की ओर से की गयी। जैसा कि वहां की स्थानीय जनता कह रही है उन्होंने भूखी जनता के बीच सूखा राशन व उसे बनाने का पूरा प्रबंध सौंपा तो सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी जनता की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों में न केवल राशन बांटा, बल्कि लंच पैकेट का वितरण भी बाढ़ग्रस्त इलाके में करते नजर आए। वह सत्तासीन दल के विधायक हैं लिहाजा उनके साथ पूरा प्रशासनिक तंत्र भी गरीबों व बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लगा रहा। दूसरी ओर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू लगातार बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे पर रहे। उन्होंने जहां सम्पर्क हो सका। सड़क मार्ग से बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचायी और जो इलाके पानी में डूब चुके थे वहां उन्होंने नाव के जरिए अपनी पहुंच उन तक बनाए रखा। फिलहाल सत्ता से दूर होने के बाद भी मनोज सिंह डब्लू के मदद भाव व उनके प्रयासों में कहीं कोई कमी अब तक नहीं दिखी। वहीं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी उनको टक्कर देते नजर आए रहे हैं।

पहले भी दिखा दोनों नेताओं में प्रतिद्वंद


यह पहला अवसर नहीं था जब सैयदराजा के विधायक व पूर्व विधायक जनता की नजरों में खुद को बेहतर राजनेता साबित करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। इसके पूर्व भी दोनों नेता जन समस्याओं के मुद्दे पर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कर चुके हैं। हाल-फिलहाल जून माह के पहले पखवारे के आखिर में नरायनपुर पम्प कैनाल के संचालन को लेकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बिगुल फूंका तो उसकी शंखनाद से सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह की चेतना जागी और उन्होंने नरायनपुर पम्प कैनाल का दौरा कर समस्या को जाना और उसे दूर करने के लिए जिम्मेदार अफसरों को हिदायतें भी दी। हालांकि मनोज सिंह डब्लू पहले ही नरायनपुर पम्प कैनाल का दौरा कर चुके थे तो उन्होंने अपने अंदाज में यह चेताया था कि यदि तय समय के अंदर यदि पम्प कैनाल नहीं चले तो आर-पार की लड़ाई होगी, क्योंकि मामला किसानों के सिंचाई से जुड़ा है। नतीजा यह रहा कि दोनों नेताओं ने ऐसी जोर आजमाइश की कि पम्प कैनाल अफसरों द्वारा कहे गए तय समय से थोड़ा विलंब करके संचालित कर दी गयी।
क्रय केन्द्रों पर किसानों को मिली बड़ी मदद
इसी तरफ धानापुर कस्बे में बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मनोज सिंह डब्लू से निवारण की गुहार लगाई तो वे मौके पर पहुंचे और मौके से ही बिजली विभाग की कलई खोलनी शुरू की और कस्बावासियों के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरा करने की चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने अपने ही अंजाम में सैयदराजा विधायक पर भी जमकर निशाना साधा। कुछ दिनों में धानापुर कस्बे की यह समस्या भी इन दोनों नेताओं के राजनीतिक द्वंद्व के प्रभाव से काफी हद तक हल हो गया। इसी तरह गेहूं खरीद प्रकरण में भी इन नेताओं के एक-दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने के लिए जो प्रयास हुए। इनकी सक्रियता से काफी किसानों को फायदा हुआ। विधायक ने जहां अपने सत्ता के प्रभाव से किसानों की मदद की। वहीं मनोज सिंह डब्लू के हनक के घर से क्रय केन्द्रों पर किसानों मदद मिलती गयी। कुछ किसानों ने तो मनोज सिंह डब्लू से मिलकर उनके इस सहयोग के लिए बकायदा आभार तक जताया। वहीं कहीं न कहीं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी लोेगों की सराहना व वाहवाही के पात्र बने।

जनता के बीच कैसी है इन नेताओं की छवि

पहले बात सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की करेंगे। जो काफी अनुशासित सतर्क व मझे-मझाए राजनेता की पहचान कब की स्थापित कर चुके हैं। उनके बारे में राजनीतिक पंडित यह दावा करते हैं कि सुशील सिंह किसी भी दल से किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़कर नतीजे को जीत में तब्दील करने की ताकत रखते हैं। लेकिन आज भी लोगों के जेहन से इनकी बाहुबली वाली छवि कायम है। इसके पीछे कई वजहें हो सकती है? राजनीतिक पंडित इसके पीछे अपना-अपना नजरिया रखते हैं। इसके बाद भी इनका राजनीतिक कैरियर काफी सधा-सधाया और अनुशासित रहा है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के व्यक्तित्व की बात करें तो इन्हें सैयदराजा ही नहीं, बल्कि समूचे जनपद के लोग नेता नहीं बल्कि अपना हमदर्द मानते हैं। इनका सादगी भरा जीवन लोगों को इनसे जोड़ने को विवश कर देता है। सपा से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले मनोज डब्लू समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ-साथ बृजेश सिंह जैसी शख्सियत को मात देकर चुनाव जीते। लिहाजा इनकी जीत कई मायनों में बड़ी थी। बावजूद इसके वह हमेशा से अपनी मिट्टी व जमीन से जुड़े रहे। यही वजह रहा कि लोगों से प्यार के साथ-साथ कई अवसरों पर इन्हें तिरस्कार भी मिला। बावजूद इसके मनोज डब्लू का स्वभाव तटस्थ रहा है। लोगों की माने तो अपने कृत्य व प्रयासों से यह धीरे-धीरे मानवता की सेवा के प्रतीक बनते जा रहे है। लेकिन आज भी सपा के राष्ट्रीय सचिव को राजनीतिक पंडित एक अपरिपक्व नेता मानते हैं। उनका मानना है कि मनोज एक अच्छे नेक दिल इंसान जरूर है, लेकिन एक अच्छे नेता का गुण धारण करने में वह अभी काफी पीछे हैं।

बीती रात वेल्डिंग व्यवसाई की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या

कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा में बीती रात वेल्डिंग व्यवसाई की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई।हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और सुबह हत्या की खबर मिलते ही ब्यापार मण्डल कस्बा अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने सभी ब्यापारियों को दुकान बंद कर परिजनों एवम ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम का समर्थन करने की अपील किया जब कि मृतक के पुत्रों संग रैथा गांव के ग्रामीणों ने सुबह सूचना मिलते ही आक्रोशित होकर सड़क पर शव रखकर कमालपुर सकलडीहा मार्ग जाम कर दिया था । परिजनों के आरोप पर पुलिस ने रैथा ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी वेल्डिंग व्यवसाई मु 0 हसाम 58 वर्ष कमालपुर कस्बा में 40 वर्षों से वेल्डिंग का व्यवसाय करते थे। बीती रात वह दुकान के बाहर चौकी पर सोया था कि देर रात हत्यारों द्वारा धारदार हथियार से उसके ऊपर प्रहार किया गया। प्रहार के बाद जब चीखने चिल्लाने लगा तो अपराधी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय चौकी पर दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को भी सूचित कर रात को ही बुला लिया गया। पुलिस व परिजन धारदार हथियार से घायल मु0 हसाम को लेकर जिला हॉस्पिटल के जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए और शनिवार की सुबह कमालपुर कस्बा में सकलडीहा वाया अमडा सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रैथा गांव के चुनाव के दौरान चुनावी रंजिश के कारण मु0हसाम की हत्या वर्तमान प्रधान व उनके भाइयों ने अन्य के साथ मिलकर हत्या की गई है, जिस पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान और उसके भाई व संलिप्त रहे एक युक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया।
सूचना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। हालांकि परिजनों के लगाए गए आरोप के बाद 3 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक ने लोगों को शांत करा कर सड़क से जाम हटाने की अपील किया।जिस पर पुलिस पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है। ब्यापारी की हत्या की खबर मिलते ही सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका भी घटना स्थल पर पहुच कर परिजनों को ढाढ़स बधाया तथा सी ओ सकलडीहा से वार्ता कर हत्या में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार करने को कहा हत्या के बाद रैथा गांव व कमालपुर बाजार में भी तनाव का माहौल है जिस पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

नागपंचमी पर युवाओं ने खेला कुश्ती

धानापुर। बुढ़वा बाबा सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने किया। कुश्ती में युवाओं ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया। बतौर मुख्यातिथि मनोज सिंह ने कहा कि कुश्ती हमारी परंपरागत खेल है और नागपंचमी पर इसका विशेष महत्व है। कुश्ती एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करने का काम समय-समय पर किया। क्षेत्रीय नौजवानों को भी कुश्ती से जुड़कर देश का नाम रौशन करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इससे उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग तैयारी करिये जनपद में एक बार फिर सेना भर्ती होगा जिसमें जनपद के युवाओं को विशेष मौका दिया जाएगा। कुश्ती में सबसे महंगी कुश्ती पांच हजार की संजय पहलवान ने शमशेर को हराकर जीत दर्ज किया। इस दौरान अनिल यादव कृष्णा, शेषनाथ यादव, राकेश यदाव, दीपक यादव, उदयप्रताप यादव, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अपराध करने वालों को संरक्षण दे रही सरकार

जन अधिकार पार्टी ने की पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक सम्मेलन 

चंदौली। पिछड़ों, अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर एक राजनीतिक मंच साझा करना होगा। विधानसभा चुनाव-2022 परिवर्तन का समय है। ऐसे वक्त में अराजकता व शांति फैलाने वालों के खिलाफ लड़ाई में सभी का साथ जरूरी है, तभी पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सकता है। कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकारें असंवैधानिक व आपराधिक कृत्य करने वालों को संरक्षण दे रही है, जिससे देश की एकता व अखंडता खतरे में आ गयी है। इसके अलावा महंगाई की आग में आज पूरा देश झुलस रहा है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इरफान इरशाद ने शुक्रवार को कही। वे जिला मुख्यालय पर आयोजित पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आज देश में जिस प्रकार से अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ रही है वह समतामूलक समाज की परिकल्पना को गहरा आघात है। समाज का एक बहुत बड़ा तबके में असंतोष है जो आक्रोश को जन्म दे रहा है। इन परिस्थितियों में हमें अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी । आरोप लगाया कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति जन जाती एवं अल्पसंख्यक समाज को बर्बाद करना चाहती है। विशिष्ट अतिथि विजय नारायण वर्मा ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। डीजल-पेट्रोल के दामो में बेतहाशा वृद्धि लगातार हो रही है। सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपकर रोजगार के अवसरों का तेजी से समाप्त कर रही है। जन अधिकार पार्टी के साथ खङा होकर 2022 में बनने वाली सरकार की चाभी पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा के हाथों सौपनी होगी। जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार मौर्या ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। भाजपा सरकार में गुंडे अपराधियों के ऊपर नकेल कसने में सरकार असफल नजर आ रही है। यही वजह है कि अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं को बेरोजगारी की समस्याओं से लड़ना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रदेश सचिव कन्हैया कुशवाहा, भागीरथी सिंह मौर्य, गणेश प्रसाद, उषा देवी, मालती देवी, रानी सिंह, नसीम खान, रामलोचन राम, जिला प्रभारी गिरधारी लाल मौर्य, जिला महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा, अवधेश मौर्य, संजय मौर्य, फारूक अंसारी, प्रदीप मौर्य, उदयनाथ मौर्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता जयराम कुशवाहा एवं संचालन गणेश प्रसाद ने किया। 

चंदौली में आयोजित सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पिता-पुत्र को दिया सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर लखनऊ सपा के प्रदेश कार्यालय में हुआ आयोजन

चंदौली। सामाजिक सुधारकों को समर्पित ऑनलाइन भाषण एवं शॉर्ट वीडियो अभिनय प्रतियोगिता विरोत्सव-2021 एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम गुरुवार को सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंदौली निवासी भारत भूषण यादव एवं उनके पुत्र आचार्य यदुनायक भूषण को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विदित हो कि भारत भूषण मसौनी गांव के मूल निवासी हैं, जो एक राष्ट्रीय मंच संचालक हैं, जिन्हें कई राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री भूषण कवि, लेखक, अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक प्रशिक्षक के रूप में भी ख्यातिलब्ध हैं। इनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। ये सैदपुर के पूर्व विधायक राजर्षि राजित प्रसाद यादव के पुत्र हैं। आचार्य यदुनायक भूषण गीता मर्मज्ञ, राज्यपाल पुरस्कार विजेता एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जो इनके पुत्र हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने युवाओं को समाजहित के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। शुभारंभ आचार्य यदुनायक भूषण के शंखनाद वादन एवं गीता श्लोक पाठ से हुआ।

त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल गश्त

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आगामी त्यौहार को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद कर उनको परेशानियों के बाबत जानकारी ली। इस दौरान कोतवाल अशोक मिश्रा ने कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा लगा ले ताकि की कोई  घटना घटित ही सके पुलिस आप लोगो के सेवा में हमेशा तत्पर है यही कही कोई सूचना मिलता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।कहा की नगर में लापरवाही से कोरोना महामारी कभी भी चंदौली में फैल सकती है। अब तक पुलिस, प्रशासन व स्थानीय जन की सूझबूझ से चंदौली जनपद संक्रमण से बचा हुआ है और इसे बचाए रखने में जनता पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाए रखें, ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी व हिदायतों को आत्मसात करें। इस दौरान पुलिस दल ने पुरानी बाजार होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और चैराहों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।

शिक्षकों ने बीआईओ को दी भावभीनी विदाई

चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को सदर बीआरसी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 4 वर्षों से कार्यरत विजय प्रकाश यादव का स्थानांतरण धानापुर होने पर उन्हें विदाई दी गयी। इस दौरान विदाई सम्मान समारोह में विकास खंड के समस्त शिक्षक संकुल समस्त एआरपी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हटिया के पूर्व प्रधान राम ध्वजा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानान्तरण एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे सभी को होकर गुजरना होता है। अफसर व कर्मचारी अपने बेहतर व्यवहार-कार्य से अपनी पीछे अच्छी यादें छोड़ जाते हैं। कार्यक्रम में जय बहादुर सिंह, कपिल देव तिवारी, सुधीर सिंह, मिथिलेश, मनोज कुमार, बृजेश सिंह, मनोज शर्मा, उमाशंकर मौजूद रहे।

चंदौली में आनलाइन फ्राड करने वाला गिरोह सक्रिय

चंदौली। सावधान! यदि आप चंदौली नगर और आसपास के इलाके में निवासरत या कार्यरत हैं तो सतर्क हो जाइए। आप कभी भी आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। साथ ही आपके बैंक खाते में पड़ी पूरी की पूरी जमापूंजी साफ हो सकती है। जी हां! यह कोई हवाहवाई बातें नहीं, बल्कि वर्तमान में आनलाइन फ्राड के हो रहे ताबड़तोड़ वारदात को देखकर आसानी लगाई जा रही है। अब फ्राड के लिए ओटीपी की भी जरूरत नहीं है। साइबर सेल की माने तो फ्राड करने वाले हाईटेक उपकरणों के इस्तेमाल से एटीएम तक की क्लोनिंग कर ले रहे हैं। धड़ाधड़ हो रहे फ्राड के वारदात ये सोचने पर विवश कर रहे हैं कि कहीं न कहीं चंदौली जिला मुख्यालय व उसके आसपास के इलाकों में आनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय है जो आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। केस-1 प्रांजल सिंह ने इलाहाबाद बैंक चंदौली द्वारा जारी रूपे एटीएम का इस्तेमाल बीते 22 जुलाई को मोबाइल की दुकान पर किया था। इस दौरान उनके एटीएम का डाटा आनलाइन फ्राड करने वालों के हाथ लग गया। इसके बाद हैकरों ने 23, 25 व 26 जुलाई को क्रमबद्ध तरीके से प्रांजल के खाते से करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए। मामले की 28 जुलाई को हुई तो प्रांजल अपनी शिकायत बैंक स्टेटमेंट के साथ साइबर सेल चंदौली के पास गए। वहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से निकाले गए धन को वापस दिलाने की गुजारिश की।केस-2 चंदौली नगर के वार्ड नंबर 12 राजीव नगर निवासी त्रिलोकी जायसवाल का एटीएम चंदौली मार्केट में 10 अगस्त की रात गिर गया। उनके स्टेट बैंक के वीजा एटीएम का डाटा किसी तरह आनलाइन फ्राड करने वालों के हाथ लगा। इसके बाद बिना नकी जानकारी व अनुमति के हैकरों ने एक ही दिन में कई बार 70450 रुपये आहरित कर उसे अपने किसी यूपीआई एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। ऐसे में त्रिलोकी को जब उसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। वह तुरंत भागा-भागा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी कमाई गंवाने की शिकायत दर्ज करायी। इन दोनों प्रकरणों के संज्ञान के आने के बाद इस बात को काफी हद तक बल मिलता है कि चंदौली आनलाइन फ्राड करने वालों के लिए केंद्र बिंदू बनता जा रहा है। इसके लिए पुराने परम्परागत तरीकों के साथ ही आनलाइन फ्राड के नए तरीके इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक आज तक एटीएम क्लोनिंग की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं, जिसमें किसी आधुनिक डिवाइज के जरिए फ्राड करने वाला गिरोह एटीएम की सारी जानकारी चुरा लेते हैं और उसे किसी दूसरे एटीएम में ट्रांसफर करके खाते में मौजूद धन की निकासी कर लेते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह के ओटीपी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती। ….क्या कहते हैं अफसरएएसपी दयाराम सरोज का कहना है कि आनलाइन फ्राड को देखते हुए लोगों को एटीएम व यूपीआई आदि का इस्तेमाल बेहद सतर्क व सुरक्षित तरीके से करने की जरूरत है। पुलिस महकमा लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। हालिया घटनाओं के मद्देनजर साइबर सेल की टीम का गठन किया गया है जो आनलाइन फ्राड संबंधित सभी मामलों को मानिटर कर रही है। हमारा प्रयास है कि लोगों से फ्राड की गई धनराशि उन्हें वापस दिलाई जाय।

बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटते मनोज सिंह डब्लू।

धानापुर। प्रशासनिक मदद से वंचित बाढ़ पीड़ितों के लिए सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मदद की खेप लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंगुतरगढ़ बाढ़ चैकी पर अव्यवस्थाएं व अभाव को देखा और भुख से बिलख रही आवाम के बीच सूखा राशन व उसे पकाने का पूरा प्रबंध सौंपा। विषम हालात में मदद लेकर पहुंचे मनोज को बड़े-बुजुर्गों ने दिल से दुआएं दी। कहा कि मनोज डब्लू असहायों की मदद की प्रतिमूर्ति हैं। सैयदराजा के पूर्व विधायक द्वारा 250 परिवारों में मदद पहुंचाई गयी। दरअसल बीते मंगलवार व बुधवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने गंगा के तटीय इलाके में बाढ़ग्रस्त प्रभावित क्षेत्र के दौरे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की तकलीफें देखी। प्रशासनिक व्यवस्था में खामियों को भी नोटिस किया। साथ ही स्थानीय स्तर से मदद पहुंचाने के लिए नामित सरकारी कर्मियों से भी बातचीत किया। बावजूद इसके जब उन्हें कोई संतोषजनक जवाब व व्यवस्थाएं नजर नहीं आयी तो गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए निकल पड़े। इस क्रम में वे सीधे हिंगुतरगढ़ बाढ़ चैकी पहुंचे, जहां सैकड़ों परिवार के लोग भुख से बिलबिलाए हुए थे। उन्हें प्रशासनिक मदद का इंतजार था। ऐसे में मनोज डब्लू ने उन परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की, जिसमें आटा, नमक, माचिस, बिस्कुट के पैकेट्स, नमक, आलू, प्याज, मोमबत्ती का पूरा किट शामिल रहा। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग भूखे पेट ना सोएं इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। मदद का सिलसिला निरंतर बनी रहेगी। वहीं जिला प्रशासन को भी स्थानीय तंत्र से सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने की पहल करनी चाहिए। 

Chandauli
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
35 %
2.5kmh
0 %
Sun
15 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights