बबुरी। थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप चकिया-मुगलसराय मार्ग पर सोमवार को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप एक बाइक सवार पर पलट गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पिछे बैठी एक महिला व उसके बच्चे की पिकअप ने अंदर दबकर मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल बच्चे व महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव निवासी ममता देवी 30 वर्ष अपने चार वर्षीय बेटे दक्ष के साथ चकिया थाना क्षेत्र के तिलौरी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ किसी कार्यक्रम में आई थी। सोमवार की दोपहर ममता देवी अपने बेटे दक्ष को लेकर अपने पिता घक्षिबल के साथ बाइक से अपने घर जमालपुर जा रही थी। मुगलसराय चकिया मार्ग पर पकड़ी गांव के पास वे लोग पहुंचे ही थे। कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन उनकी बाइक पर पलट गया, जिससे बाईक पर बैठी ममता देवी और उनका पुत्र दक्ष दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा बाइक चला रहे घक्षिबल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मौका देख पिकअप वाहन चालक घटनास्थल से वहां छोड़ फरार हो गया। घटना होते देख राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बबुरी बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि तेज़ रफ़्तार पिकअप बाइक के ऊपर पलट गई है घटना में माँ व बच्चे की मौत हो गई हैं। दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Chandauli:भीषण हादसा चलती बाइक पर पलटी अनियंत्रित पिकअप माँ पुत्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
Chandauli:लुंगी का फंदा बनाकर किसान ने कि आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसीआश्रम गांव में 55 वर्षीय किसान ने रविवार को सुबह लुग्गी के सहारे लटककर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।नोनार (तुलसी आश्रम) गांव निवासी 55 वर्षीय रामदुलारे मौर्य अपने पंपिंग सेट पर बीती रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। भोर में उनकी पत्नी शकुंतला पंपिंग सेट पर पहुची और बाहर चारपाई पर न देखकर पंपिंग सेट वाले रूम की तरफ गई। जहां दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नही खुला तो। वह घर आकर बताई लड़को ने जाकर दरवाजा तोड़कर देखा तो वह करी के हुक में लुग्गी के सहारे फन्दा लगाकर लटके हुए थे। आनन-फानन में लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को उतरवाया। तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। रामदुलारे अपने पीछे तीन पुत्र चंदन मौर्य, चंद्रिका मौर्य और अमेरिका मौर्य को छोड़ गए है। उनकी मौत से पत्नी शकुंतला सहित बेटों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिजनों के के अनुसार एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया था।
Chandauli:पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोर को किया गिरफ्तार,300 मीटर भूमिगत केबिल के साथ स्कॉर्पियो हाइड्रा व डीसीएम बरामद
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक नगर क्षेत्र के ताहिरपुर गांव के समीप 300 मीटर 11 केवी भूमिगत बिजली केबल तार एक स्कॉर्पियो एक हाइड्रा एक डीसीएम व फर्जी बिल्टी के साथ तीन अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार कर लिया भूमिगत केबिल का अनुमानित कीमत चार लाख सत्तर हजार रुपए बताया जा रहा है। उक्त मामले का खुलासा रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर ने व सीओ राजीव सिसोदिया ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
उन्होंने बताया कि मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना भूमिगत बिजली केबल (तार) जिसको कुछ चोर ले जाकर औद्योगिक नगर क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में रखे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा औद्योगिक नगर क्षेत्र के ताहिरपुर गांव से एक स्थान पर रखे हुए भूमिगत बिजली केबल (तार) एक सफेद रंग की स्कार्पियो को बरामद करते हुए 03 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तो को गिरफ्तार गिया गया। चोरों ने ठेकेदार बनकर औद्योगिक नगर टेंगरा मोड व रामनगर में चलने वाले एक हाइड्रा एक डीसीएम को किराए पर लेकर गणपति अपार्टमेंट के सामने कटेसर से एक किमी का तार चुराया था। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम नवीन कुमार शर्मा उर्फ प्रकाश निवासी ग्राम रीठ थाना एकमा जिला सारण बिहार राजू कुमार निवासी ग्राम घोसौत थाना सिवाई पट्टी जिला मुजफ्फरपुर बिहार मोहित कुमार राम निवासी ग्राम छितरौलिया थाना एकमा जिला सारण बिहार बताया कहा कि भूमिगत बिजली केबल(तार) जिसको हम लोग गणपति अपार्टमेंट के सामने कटेसर से दिनांक 24 मई को रात्रि 11.00 बजे ठेकेदार बनकर एक किलोमीटर का तार चोरी किए थे। जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए है।जिसको हमने फर्जी बिल्टी के आधार पर बिहार बेचना चाहते थे। जिसमें से 700 मीटर का ऑर्डर मिला था। तो जिसे हम लोगो ने 700 मीटर चोरी के तार को बिहार ले जाकर बेच चुके है।
विकसित कृषि संकल्प अभियान में वैज्ञानिकों ने किसानों को दी खेती की जानकारी
चंदौली। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिगना गांव में जन चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ एस के तिवारी ने किसानों को उन्नतशील सब्जी के बीज की जानकारी दी। साथ ही खेत मे कोड़ाई बुवाई व सब्जी लगाने के विधि को बताया। जिससे किसानों की आमदनी दुगनी हो सकें। डॉ चंदन सिंह किसानों को खेत से मिट्टी लेने का नमूना इफको के एसएफए मयंक सिंह ने बताया कि दानेदार डीपीपी का विकल्प नैनो डीएपी है। धान की नर्सरी में नैनो का प्रयोग करने से खेतों में पैदावार अच्छी होगी। साथ ही किसान खेत में अधिक लागत लगाने से बच जाएंगे। खेतो में नैनो के प्रयोग से मिट्टी में उर्वरकता बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने किसानों को खेतों में छिड़काव के लिए ड्रोन की बुकिंग के लिए बताया इस मौके पर डॉ मनीष कुमार सिंह,डॉक्टर अनुराग, चौरसिया,निशकांत मौर्य, पीयूष कुमार,रामप्रवेश आदि लोगों में मौजूद रहे।
Chandauli: ईदगाह में नमाज पढ़ने गए नमाजियों के कार का अराजक तत्वों ने तोड़ा शीशा,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस
चंदौली। मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह के समीप शनिवार को बकरीद की नमाज पढ़ने गए नमाजियों की लग्जरी कार का अराजतत्वों ने शीशा तोड़ दिया। नमाज पढ़कर वापस लौटने के बाद कार का टूटा हुआ शीशा देख लोग भड़क गए और सड़क को जाम कर दिया। लोग अराजतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि सूचना के बाद कोतवाल संजय सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और काफी मक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
दरसअल सदर कोतवाली के बिछिया गांव के निवासी हबीब खान अपनी कार से बकरीद की नमाज अदा करने के लिए सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह गए हुए थे। उनके साथ कई अन्य नामाजी भी शामिल थे। लेकिन ईदगाह से नमाज पढ़ने के बाद लोग अपनी कार के पास लौटे तो अर्टिगा कार का शीशा टूटा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य नमाजी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने अगल-बगल में तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों से धटना के बारें में जानकारी लिया। लेकिन किसी ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और चंदौली से सकलडीहा जाने वाली सड़क को जाम करके अराजतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हालात बेकाबू होने से पहले ही कोतवाल संजय सिंह मौके पर पहुंच गए और लोगों को काफी देर तक समझाकर शांत कराया। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि भुग्तभोगी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित करके कार्रवाई किया जाएगा।
इनसेट——
अराजकतत्वों की तलाश में जुटी पुलिस
चंदौली। नमाजियों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के मौजूदगी में कार का शीशा तोड़ने के मामले को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हैं। फिलहाल पुलिस सीसी टीवी फुटेज की मदद से अराजकतत्वों की तलाश में जुटी हुई हैं।
Chandauli:मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के मनाया बकरा-ईद का त्योहार,पुलिस की तरफ से सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतेज़ाम
चंदौली। जिला मुख्यालय पर शनिवार को बकरा ईद का त्योहार हर्षोल्लास के मनाया गया। जहा मुस्लिम बंधुओं ने सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह व जामा मस्जिद में अकीदत के साथ नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। साथ ही अपने-अपने घर पहुचकर अल्लाह की रजा के लिए जानवरों की कुर्बानी भी दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
बकरा ईद की नमाज पढ़ने के बाद तीन दिन तक अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। जो लोग माले निसाब हों यानी जिन पर जकात वाजिब है। उन्हें अल्लाह की राह में कुर्बानी जरूर पेश करनी चाहिए। कुर्बानी के जानवर के शरीर पर जितने बाल होते हैं। कुर्बानी पेश करने वाले को अल्लाह ताला उतनी नेकियां अता फरमाता है। कुर्बानी का जानवर कयामत के दिन पुल सरात पार कराएगा। हदीस में आता है। कि पुल सरात तलवार की धार से भी पतला होगा। जिस पर चलकर जन्नत का रास्ता हासिल किया जा सकता है। जिन पर जकात फर्ज है। उन्हें अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश करने से नहीं हिचकना चाहिए। बकरा ईद को लेकर बच्चों ने दिनभर उत्साह बना रहा वही मुस्लिम इलाको में देर रात तक चहल-पहल रही।
इनसेट—–
पुलिस प्रशासन ने की अपील
चंदौली। पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम बंधुओं से अपील किया कि जानवरों की कुर्बानी खुले में न करें कुर्बानी का मलबा डस्टबिन या ज़मीन में दफना दे साथ ही कुर्बानी का वीडियो न बनाएं और न ही इंटरनेट मीडिया पर शेयर करें। सोसल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें, साफ-सफाई लेकर स्वयं भी जागरूक रहें।
व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखी समस्याएं,एएसपी ने व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण का दिया भरोसा
चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गुरूवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एएसपी अनंत चंद्रशेखर व एएसपी आपरेशन दिगंबर कुशवाहा के अध्यक्षता संपन्न हुई। जिसमें सभागार में मौजूद सम्मानित व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं को पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया जिसपर एएसपी ने पुलिस की तरफ से सुरक्षा संबंधी जो भी व्यापारियों की समस्या है उसको नोट कर तत्काल निराकरण करने का भरोसा दिया।
वहीं अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से बातचीत कर निराकरण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने व्यापारियों की समस्याओं को एक-एक कर बैठक के पटल पर रखा। कहा कि जो व्यापारी सीसीटीवी लगा सकते वह लगा ले जिससे कि अवांछित व्यक्तियों पर नज़र बनी रहे। वही उन्होंने व्यापारियों को किसी तरह से परेशान न किया जाय। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की गस्त बढाई जाय सैयदराजा बाजार मे चालको की मनमानी चलती वहां नंबर टेकरो की दबंगयी देखने को मिलती, वहीं ट्रैफिक की सूचारू रूप से व्यवस्था हो, जिससे सड़को पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। व्यापारियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार न किया जाए उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है वही उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील किया कि आप लोग व्यापार करे, अनावश्यक व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा। इस मौके अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, गणेश गुप्ता, शीला देवी, बबलू सोनी, बसंत गुप्ता, घूरे लाल कन्नौजिया, आभा चौरसिया, सुनील सिंह, शीला गुप्ता, मो. ताज आदि लोग उपस्थित रहे।
Chandauli:यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओ ने पौध रोपण कर संरक्षित रखने का संकल्प लिया। साथ ही प्रदूषण को देखते हुए प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे के विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। इनके बिना पर्यावरण का पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ जाएगा। साथ ही प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं सीमित प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि प्लास्टिक मिट्टी के उर्वरा शक्ति को धीरे-धीरे क्षीण करता है। प्राचार्या डॉ जेनेट जे ने कहा कि प्रत्येक वृक्ष औषधीय गुण से युक्त होते हैं। अतः हम सबों को इनका रक्षण करना चाहिए।

इस अवसर प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप लोधी, सोनी चौहान, रिंकू मौर्य, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, अर्चना राज, रीता पाल, इंदू पाल, प्रियंका दुबे, अभिषेक पांडे, विकास यादव,आरती चौहान, आंचल वर्मा, अंजनी,सताक्षी, शिवम मौर्या, जुली, गज़ाला, नाजमीन, अन्नू कुमारी, मधु सेठ, प्रगति, विजयलक्ष्मी, ख़ुशबू, प्रतीक्षा, शिवानी, शुभांगी, फुलगेन, आरती, प्रवीण मिश्रा,आदि उपस्थित रहे।
Chandauli:बच्चों के मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से झोंकी फायर,एक गभीर वाराणसी रेफर
सैयदराजा। थाना क्षेत्र के धरौली पुलिस चौकी अंतर्गत सोहदवार गांव में बुधवार की शाम को बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। घटना को लेकर मौक़े पर अफरा-तफरी मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई हैं।
दरसअल सोहदवार गांव निवासी परवेज और इमरान के परिवारों के बीच जमीन से जुड़ा पुराना विवाद चल रहा है। खेल खेल में ही दोनों परिवारों के बच्चे आपस में झगड़ा कर बैठे। बात इस कदर बढ़ी कि दोनों परिवार भी विवाद में बढ़ गया। और मामला मारपीट में बदल गया। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। जिसमें परिवार दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। और वो जमीन पर गिर पड़ा यह देखते ही आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत थाना प्रभारी विन्देश्वर पांडेय ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं अन्य की तलाश की जा रही हैं।
Chandauli:डीपीआरओ ने तीन सफाई कर्मी को किया निलंबित,मचा हड़कंप
चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने कार्य में लापरवाही पर बिसौरी गांव के तीन सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही सदर विकास खंड से संबंध कर दिया है। इस कार्रवाई से सफाई कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।
सदर विकास खंड के बिसौरी गांव का डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बीते दिनों औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान ग्राम में कार्यरत तीन सफाई कर्मी अनुपिस्थित मिले। गांव में जगह-जगह गंदगी मिली। वहीं ग्रामीणों ने भी शिकायत किया कि सफाई कर्मी गांव में प्रतिदिन सफाई कार्य नहीं करते हैं। गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी-कभी आते हैं। इससे सफाई कार्य प्रभावित होता है। इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीपीआरओ ने गांव में तैनात सफाई कर्मी महेंद्र, रिंकी और सीमा देवी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है।