-9.4 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Home Blog Page 8

बंदरों के आंतक से निजात के लिए डीएम से की फरियादगांधीनगर वार्ड के सभासद ने स्कूली बच्चों व वार्डवासियों के सुरक्षा की लगाई गुहार


चंदौली। चंदौली नगर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर के आवासीय इलाकों के साथ ही कंपोजिट स्कूल चंदौली में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर वार्ड सभासद रौशन यादव ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात कर बंदरों के आतंक की समस्या से अवगत कराया। कहा कि बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है, वहीं शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य कर्मचारी भी डरे-सहमे हुए हैं। वार्डों की स्थिति यह है कि लोगों का सामान बंदर प्रतिदिन नुकसान कर रहे हैं। वहीं बंदरों के हमले में भी कोई न कोई घायल व जख्मी हो रहा है। लिहाजा समस्या का निराकरण किया जाए।
इस बाबत उन्होंने बताया कि कंपोजिट विद्यालय के अलावा पूरे वार्ड क्षेत्र सहित सम्पूर्ण नगर में बंदरों का जबरदस्त आतंक कायम है। तमाम लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग और नगर पंचायत चंदौली से की, लेकिन अभी तक बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी। जिस वजह से दिन प्रतिदिन बंदरों की संख्या और उनका आतंक तेजी से बढ़ रहा है, जो खाने-पीने के सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ अन्य वस्तुओं को भी बर्बाद कर दे रहे हैं। कहा कि गत दिनों चकिया में बंदरों के आतंक के कारण एक बच्चे की जान चली गयी। यदि चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने की प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी तो यहां भी जनहानि से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वार्डवासी व कंपोजिट स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के अभिभावक चकिया की घटना से काफी दहशत में है और अपनी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टि से उन्हें विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं। स्थिति ऐसे ही कायम रही थी कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी इसका असर पड़ेगा। वहीं शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी डर और दहशत के माहौल में बच्चों क पठन-पाठन कार्य में एकाग्र नहीं हो पा रहा है। मांग किया कि बंदरों को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने जाने का निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दें।

Chandauli:पुलिस के अधिकारियों ने नगर में किया पैदल गस्त,बोले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है पुलिस

चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व अनिल कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पुलिस बल ने नगर में पैदल गस्त किया। साथ ही व्यपारियो को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। और उनके आवाह्न किया कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगाए जिससे हर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सकें।
उन्होंने पैदल गश्त के दौरान नगर के प्रमुख मार्गो, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की गहनता से जांच किया। और आम जन से संवाद स्थापित कर कहा कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही अराजक तत्वों पर कार्रवाई का शिकंजा कसने में जुट गई हैं। बाजार में कोई व्यक्ति संदिग्ध अथवा अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे। जिससे पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाई कर सकें। इस दौरान सीओ राजेश कुमार राय, सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, रामशंकर,भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

चंदौली से बड़ी खबर पारिवारिक कलह को लेकर बंद कमरे में रस्सी से लटकी पत्नी तो गंगा में कूदा पति,हालत गंभीर

चंदौली। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 जय प्रकाश नगर में बुधवार को एक महिला ने फांसी लगाकर अपने ई लीला समाप्त कर ली। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। आस पास के लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि नगर निवासी प्रभात की अपने पत्नी जूही 27 वर्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद प्रभात बाहर चला गया। इस दौरान पत्नी जूही ने बंद कमरे में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली जिसकी देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल मौके पर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने आपसी विवाद के आत्महत्या कर ली है।शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।

इनसेट———
पत्नी से विवाद के बाद गंगा में कूदा पति
चंदौली वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर निवासी प्रभात पत्नी से विवाद के बाद सीधे रामनगर पुल पर पहुंच गया। और गंगा में छलांग लगा दिया। जिसको देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी मल्लाहों को दी मल्लाहों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रभात को गंगा से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पहुची रामनगर पुलिस ने तत्काल प्रभात को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।

Chandauli News : धान खरीद व खाद बिक्री में लापरवाही पर डीएम खफा‚ अफसरों को दी कार्यवाही की चेतावनी

Chandauli कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम निखिल टीकाराम फुंडे।

किसानों को असुविधा हुई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें अधिकारी
Young Writer, चंदौली।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में धान खरीद की समीक्षा बैठक मंगलवार की देर शाम कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसानों का धान सुगमतापूर्वक खरीद सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा जनपद में धान खरीद की निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने धान खरीद अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान का नाम, पता, आनलाइन भुगतान का विवरण एवं किसान का मोबाइल नम्बर अवश्य अभिलेख में अंकित किया जाय। धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

Chandauli कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम निखिल टीकाराम फुंडे।

उन्होंने हिदायत दिया कि किसानों से धान खरीद में टालमटोल करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका कहीं प्राप्त हुई तो संबंधित धान खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारी का निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मंडी में जिन किसानों का खरीद का नंबर है उनका ही प्रवेश होगा। वहां नमी वाला धान काफी दिन तक नहीं रखें जायेंगे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहां के लेखपाल के माध्यम से छोटे किसानों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर तेजी से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि राइस मिलों तक ले जाने वाले ट्रैकों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि कृषि विभाग, कॉपरेटिव एवं डिप्टी आरएमओ को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए कहा कि किसानों का धान बिक्री एवं खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

DM Chandauli Nikhil Tiakram Tunde ने बैठक के दौरान खाद पर ओवर रेटिंग ना हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिहार बार्डर पर औचक निरीक्षण कर चेकिंग करे। उपजिलाधिकारी, कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण खाद दुकानों/गोदामों पर स्टॉक एवं बिक्री की जांच पड़ताल करें। जिन दुकानों पर ई-पास मशीन से खाद की बिक्री एवं स्टॉक रजिस्टर का मिलान सही न हो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। औसत से अधिक किसी के यहां खाद की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल छापेमारी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समिति के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति पर खाद खत्म हो तो जिस समिति पर स्टॉक है पास के समिति के बारे में जानकारी किसानों को दे। खाद बिक्री में किसानों को भ्रमित न करें जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समितियों की लाइसेंस में दिक्कत है तत्काल कृषि विभाग एआर कॉपरेटिव से मुलाकात कर समन्वय बनाकर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ, ए आर कॉपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं धान खरीद एजेंसी उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर इंडिया गठबंधन की उम्मीदों को जगाया,कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले सहयोगी से हो रही बात




चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी जनपद में अपने जनाधार को विस्तार देने के साथ ही अपने राजनीतिक कद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसकी नजीर मंगलवार को सैयदराजा चेयरमैन उपचुनाव के दौरान देखने को मिली। एक तरफ जहां सूबे की राजनीति में मजबूत दखल रखने वाली सपा व बसपा ने खुद को लड़ाई से बाहर रखा, वहीं कांग्रेस ने चुनाव लड़ने व उसे जीतने के प्रति अपनी दृढ़ता को दिखाते हुए प्रत्याशी उतारा। शहनाज बेगम सैयदराजा चेयरमैन चुनाव के दरम्यान कांग्रेस का चेहरा होंगी।
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कर लौटे कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि सैयदराजा चुनाव के नामांकन के अंतिम क्षण तक इंतजार किया, लेकिन इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। ऐसे में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नामांकन कराया। कहा कि नामांकन के बाद इंडिया के गठबंधन के सभी सहयोगी दलों से बातचीत कर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम सैयदराजा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मजबूती के साथ चुनाव लड़े। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने का काम करेगी। इस दौरान कांग्रेस की पूरी टीम सैयदराजा में चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी।

सैयदराजा उपचुनावःभाजपा,कांग्रेस समेत आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन,सपा व बसपा जैसी दिग्गज राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नहीं किया नामांकन


चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हुई। इस दौरान भाजपा की आभा व कांग्रेस की शहनाज बेगम समेत पांच उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन किया। अब तक कुल आठ प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। जिसमें सपा व बसपा जैसी दिग्गज राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल नहीं है। सभी प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कक्ष में आरओ विराग पांडेय के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
अंतिम समय में भाजपा प्रत्याशी चुनी गयी आभा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान सैयदराजा के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल भी नामांकन स्थल पर मौजूद नजर आए। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम के नामांकन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदेश महासचिव सरिता पटेल मौजूद रहीं।

इसके अलावा निर्दल उम्मीदवार के रूप में शबिना बेगम, श्वेता गुप्ता व उम्मे हबीबा ने नामांकन किया। नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। हालांकि कई ऐसे भी संभावित उम्मीदवार थे, जिन्होंने नामांकन पत्र तो लिया, लेकिन अंतिम समय तक नामांकन करने कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचे। इस तरह वे बिना चुनाव लड़े लड़ाई से बाहर हो गए। फिलहाल अभी आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद भी सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो पाएगी। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। हालांकि नामांकन के अंतिम समय तक समाजवादी पार्टी व बसपा का प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा, जो चर्चा का विषय बना रहा। 04 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद छह दिसंबर को नाम वापसी के साथ ही प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा।

सैयदराजा उपचुनावः इशरत, विजया व शहनाज ने किया नामांकन


चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर सोमवार को पांचवे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान आठ पर्चे भी खरीदे गए। हालांकि नामांकन के पांचवें दिन पर किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, जो चर्चा का विषय बना रहा। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है।


विदित हो कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। शुरुआती दिनों से लेकर अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। सोमवार को अंतिम समय में निर्दल उम्मीदवार इशरत खातून, विजया लक्ष्मी एवं शहनाज ने निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय के समक्ष अपना नामांकन-पत्र प्रस्तुत किया। इसके अलावा आभा, श्वेता गुपता तथा उम्मे हबीबा ने दो-दो फार्म तथा लालमनि व रूबी कुमारी ने एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन करने के बाद निर्दल उम्मीदवार इशरत खातून ने कहा कि सैयदराजा नगर के विकास प्राथमिकता है और उसी को केन्द्र में रखकर चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा जा रहा है। निर्दल विजया लक्ष्मी ने कहा कि महिलाओं के लिए काम करने की इच्छा है। महिलाओं से जुड़े सभी सुविधाएं को सैयदराजा नगर में सुलभ और उपलब्ध कराया जाएगा। वृद्ध महिलाओं के लिए प्रति भी जिम्मेदारी निभाई जाएगी। इस दौरान सोमवार को नामांकन कक्ष में सैयदराजा चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। वहीं मुख्य गेट पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन करने वालों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Chandauli:यथार्थ कालेज के छात्र-छात्राओं ने एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक


चंदौली। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रविवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण एवं इस बीमारी से बचाव तथा सावधानियों के बारे में भाषण, व्याख्यान एवं नाटक के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर जेनेट जे ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एड्स आज के समय में बहुत ही भयावह बीमारी है। एड्स ग्रसित मरीजों के रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह समाप्त हो जाती है एवं वह आसानी से अन्य रोगों के भी चपेट में आ जाते हैं। उचित खानपान एवं सावधानियाँ ही एड्स से बचने का एकमात्र साधन है। वही महाविद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एड्स ग्रसित मरीज भी हमारे समाज के अंग हैं इसलिए बिना छुआछूत की भावना लिए एवं मूलभूत सावधानियों का पालन करते हुए इनका उपचार भी सामान्य मरीजों की तरह करनी चाहिए। साथ ही रिश्तों के पवित्रता को कायम रखने पर भी जोर दिया। असुरक्षित यौन संबंध एड्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं चिंतनीय कारक है। इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, अर्चना राज, रीता पाल, प्रियंका दुबे, आरती, इंदू पाल, मधु, जुली, आंचल, गजाला, शिवम मौर्या, प्रगति, अन्नू के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Missing News : विद्यालय से घर नहीं पहुंची बेटी, परिजनों में मचा हड़कंप

गायब बालिका जाहिदा।
गायब बालिका जाहिदा।

Young Writer, News Chandauli: जनपद चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में शनिवार को बालिका के विद्यालय से घर न पहुंचने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने काफी खोज बीन करने के उपरान्त देर रात्रि धीना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि अरमान अली की पुत्री जाहिदा उम्र 8 वर्ष रोज की भांति शनिवार को भी विद्यालय गई थी। लेकिन विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची। बालिका के घर न पहुंचने से परिजन परेशान हो गए।

विद्यालय सहित इधर उधर खोजने लगे। पर कहीं पता नहीं चला। थक हार कर धीना पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने सारी जानकारी हासिल कर विद्यालय के अध्यापक से बात की तो पता चला कि लड़की का बड़ा पिता विद्यालय आया था और बालिका को अपने साथ यह कह कर ले गया कि उसे समोसा दिला कर विद्यालय छोड़ दूंगा। पर विद्यालय नहीं छोड़ा। धीना पुलिस बड़े पिता सद्दाम के उपर ध्यान केंद्रित कर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। उसका लोकेशन गुजरात के तरफ़ जा रहा है। इस बाबत थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों भाइयों में पैसे के लेन देन में विवाद चल रहा था। इसी से कुपित होकर सद्दाम ने ऐसा क़दम उठा लिया है। फिर भी अपराध तो अपराध है शीघ्र ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा। कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Chandauli News: एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं उपभोक्ता‚ बिल भुगतान कर सरचार्ज में पाएं छूट

एक मुश्त समाधान योजना

बकाए बिल का भुगतान कर अधिभार में छूट पाएं उपभोक्ता
Young Writer, Ek Must samadhan yojana News: प्रदेश सरकार ने सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की है। योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विलंबित भुगतान अधिभार में छूट मिलेगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि एकमुश्त भुगतान कर अपने बकाया बिलों में ज्यादा छूट का लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू होगी। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी। योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 01 जनवरी से 15 जनवरी तथा तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाए का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा। उपभोक्ताओं को प्रथम चरण में अपने विलंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगा। एक किलोवाट भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को योजना के प्रथम चरण में विलंबित बिलों के एकमुश्त भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक बकाए विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए 07 मार्च, 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा। सभी प्रकार के उपभोक्ता अपने नजदीकी विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र के माध्यम से या विभागीय वेबसाइट पर लॉगिन कर योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

सभी श्रेणी के उपभोक्ता उठाएं योजना का लाभ
चंदौली।
बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के तहत घरेलू (एलएमवी-1), वाणिज्यिक (एलएमवी-2), निजी संस्थान (एलएमवी-4बी), औद्योगिक (एलएमवी-6), और स्थायी विच्छेदित उपभोक्ता इसके दायरे में शामिल हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना और विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान करना है। योजना में पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। छूट की दर चरणों के अनुसार घटती जाएगी, जिससे पहले पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान एकमुश्त या किश्तों में कर सकते हैं। विलंबित भुगतान अधिभार में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत, और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वाणिज्यिक, औद्योगिक, और निजी संस्थानों के लिए यह छूट क्रमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, और 40 प्रतिशत होगी। योजना विवादित और न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समाधान भी प्रदान करती है, जिसमें उपभोक्ता को भुगतान के बाद अपना केस वापस लेने का वचन देना होगा। इसके अतिरिक्त, नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त करने पर कलेक्शन एजेंसियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह योजना उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

Chandauli
clear sky
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
30 %
2.8kmh
0 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
25 °
Thu
27 °
Fri
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights