13.6 C
Chandauli
Wednesday, November 26, 2025

Buy now

Home Blog Page 8

अधिवक्ताओं ने पत्रकार राकेश यादव के परिजनों को दी 51 हजार की आर्थिक मदद‚ बेटियों की साथी में सहयोग का दिया भरोसा

पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के पिता को आर्थिक सहयोग का चेक प्रदान करते अधिवक्ता बंधु।
पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के पिता को आर्थिक सहयोग का चेक प्रदान करते अधिवक्ता बंधु।

बेटियों की शादी में सहयोग का दिया भरोसा, जनप्रतिनिधियों से भी मांगी मदद

Young Writer, चंदौली। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के पैतृक आवास जसौली पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके बाद परिवार के लोगों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार की हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। अधिवक्ताओं दिवंगत राकेश यादव के पिता को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने भाजपा एवं विपक्ष के नेताओं से यह अपील किया कि चंदौली जनपद ने एक अच्छे व्यक्तित्व को खोया है। स्वर्गीय राकेश यादव ने अपनी पत्रकारिता के दौरान खबरों में कभी भी भेदभाव नहीं किया। आज उनके देहांत के बाद सत्ता पक्ष के ज्यादातर बड़े नेता उनके दरवाजे पर नहीं गए ना ही कोई मदद की। कहा कि जब उन्होंने पत्रकारिता का धर्म बिना भेदभाव के निभाया है तो आज जनप्रतिनिधियों को भी बिना भेद के उनके परिवार की हरसंभव मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मीडिया हाउस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।

कहा कि जिस मीडिया संस्थान में राकेश यादव ने लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी और अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके असामयिक निधन के बाद पीड़ित परिवार को पूछने वाला कोई नहीं है। मीडिया घरानों का यह व्यवहार सोचनीय है। मीडिया हाउस को चाहिए कि वह अपने दिवंगत पत्रकार को आर्थिक मदद प्रदान करे। कहा कि पत्रकार के साथ ही अधिवक्ता परिवारों की सामाजिक सुरक्षा अब हमारा दायित्व है जिसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। बताया कि दिवंगत राकेश यादव की बेटियों की शादी में अधिवक्ता समाज बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, नवीन सिंह, राकेश रत्न तिवारी, हिटलर सिंह, इमरान सिद्दीकी, मणि शंकर राय, सुजीत सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार एल उमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

MLA Sushil Singh ने जन्मदिन पर बेटियों को गिफ्ट किया साइकिल‚ छात्राओं के खिले चेहरे

नरौली में वेद पाठशाला परिसर में आयोजित हुआ भव्य समारोह

Young Writer, धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को नरौली स्थित वेद पाठशाला परिसर में हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान 25 छात्राओं को साइकिल और मिष्ठान वितरित किए गए। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि यह दिवाली उनके लिए दोगुनी खुशियां लेकर आई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का प्रकाश पहुँचाना उनका संकल्प है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अग्रसर हैं और साइकिल वितरण का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष 50 बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला कांत मिश्रा व संचालन अरुण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, पूर्व प्रमुख देवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, राजेश सिंह, राणा सिंह, बृजेश सिंह, गोपाल बिंद, श्यामलाल वर्मा और महेंद्र पांडेय, अम्बरीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत रमेश यादव बबलू और रमेश द्विवेदी ने किया।

पत्रकार राकेश चंद्र यादव के परिजनों की मदद के लिए सपा नेता ने Ex-CM Akhilesh Yadav को लिखी चिट्ठी

राकेश चन्द्र यादव

Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रतन सिंह यादव ने पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन के बाद परिवार की मदद के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने डाक के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर राकेश चंद्र यादव के योगदान पर प्रकाश डाला और परिवार को पार्टी की ओर से आर्थिक मदद किए जाने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने रतन सिंह यादव ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत के जसौली गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्व. राकेश चन्द्र यादव का विगत 14 अक्टूबर को बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया है जो अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। वह अपने पीछे वयोवृद्ध पिता, विधवा पत्नी के अलावा पांच बेसहारा बेटियां व एक बालक को छोड़ गए। उनके निधन के उपरांत परिवार में आय का कोई स्रोत नहीं रह गया है। बताया कि स्वर्गीय राकेश चन्द्र यादव ने दो दशक से अधिक का समय जनपद-चंदौली में पत्रकारिता जगत को देने का काम किया। इस दौरान उन्होंने समाज में समता, समानता व समाजवादी विचाराधारा को आगे बढ़ाने में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया है और कई सकारात्मक परिवर्तन के भी साक्षी रहे। आज उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग मर्माहत हैं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के पोषक लोगों में गहरा शोक है। ऐसे में उनके निधन के उपरांत असहाय पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग व संबल प्रदान की जरूरत है। कहा कि इस विषम परिस्थिति में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार की हरसंभव आर्थिक मदद किया जाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसके अलावा उन्होंने सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल‚ प्रवक्ता मनोज काका एवं जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर को भी चिट्ठी डाक के जरिए भेजकर पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिवार को मदद पहुंचाने की आवश्यकता जताई है।

मनोज सिंह डब्लू ने राकेश यादव की दो बेटियों का उठाया जिम्मा,एक बेटी की शादी के साथ ही दूसरी की नौकरी की ली जिम्मेदारी



चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जसौली गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्वर्गीय यादव के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार को हरसंभव मदद की बात कही। कहा कि परिवार की एक बेटी के कन्यादान के साथ ही एक बेटी की नौकरी का जिम्मा अब उनका है। क्योंकि पत्रकार राकेश चन्द्र यादव ने अपने जीवन काल में पत्रकारिता जगत से जुड़कर समाज को बहुत कुछ देने का काम किया। अब समाज के प्रबुद्ध लोगों का यह दायित्व व नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनके जाने के बाद परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हों।
उन्होंने कहा कि राकेश चन्द्र यादव का निधन चंदौली पत्रकारिता जगत के साथ ही उनके लिए निजी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने एक कुशल पत्रकार होने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज को अखबार के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में महती भूमिका अदा की। साथ ही समाज में सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले लोगों के व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से सार्वजनिक पटल पर उकेरने का काम भी उन्होंने बखूबी किया। कहा कि एक अच्छा पत्रकार होने के एक जिंदादिल इंसान भी थे, जो अपने जीवन के अंतिम क्षणों में भी मुस्कुराते रहे। उनका असमय यूं निधन होना हम सभी के लिए गहरे सदमे के समान है। उन्होंने दो दशक से अधिक समय पत्रकारिता और समाज को देने का काम किया। ऐसे में अब उनकी गैरमौजूदगी में समाज का यह दायित्व बनता है कि संकट की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा होकर संबल प्रदान करें। उन्होंने दिवंगत राकेश यादव के शोकाकुल पिता श्यामा प्रसाद यादव के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और भरोसा दिया कि वह उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। अंत में उन्होंने परिवार की दो बेटियों का जिम्मेदारी ली। कहा कि एक बेटी की शादी कराने के साथ ही एक बेटी की नौकरी का दायित्व अब वह स्वयं उठाएंगे। यही उनके पत्री सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अमित उपाध्याय, हेमंत कन्नौजिया, लल्लन बिंद, संतोष उपाध्याय, दयाराम यादव, गुड्डू सिंह, अखिलेश सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

विजलेंस टीम ने रिश्वत ले रहे अग्नि शमन विभाग में कार्यरत बाबू को दौड़ा कर दबोचा,वाराणसी की विजलेंस ने की कार्यवाही


डीडीयू नगर। मुग़लसराय कोतवाली से सटे मुख्य अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक कांस्टेबल राजकमल को शुक्रवार को पैसा लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। पीड़ित की शिकायत पर वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने उक्त कार्यवाही की।
हाल के दिनों में यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी सरकारी बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय में अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एनओसी जारी करने के एवज में धन की मांग की जाती है। पैसा न देने पर लंबे समय तक एनओसी लटकाया जाता है। बाबू राजकमल ने पटाखा की दुकान का अस्थाई लाइसेंस के लिए धन की मांग किया था। आवेदक ने इसकी शिकायत विजलेंस से कर दी। इस पर शुक्रवार की दोपहर में आई एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा और बाबू राजकमल को एक आवेदक से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान बाबू ने भागने का प्रयास किया, जिसे विजिलेंस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई।

मिशन शक्तिःएसपी ने कुशल खिलाड़ी को किया सम्मानित


चंदौली। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत गुरुवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी की उपस्थिति में जयपुरिया स्कूल की छात्राओं को सम्मानित व जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की 11 छात्राओं (जो सीबीएससी नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में ब्रोंज मेडल हासिल करने वाली) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत छात्राओं को पावरप्वाइंट व लघु फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया। महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं व बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें सेल्फ डिफेंस सिखाया गया। साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी आदित्य लांग्हे ने स्कूली बच्चों से बातचीत कर उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। साथ ही सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव और नशे से दूर रहने जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा किया। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने और सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही यह भी बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है और उन्हें सहयोग देना है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने छात्राओं को बताया कि’ सभी थानों में महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु एक मिशन शक्ति केन्द्र बनाया गया है, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को पंपलेट वितरण करवाते हुए उन्हें बताया कि अपने आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता न करें।

पत्रकार राकेश यादव के परिवार को सामाजिक सुरक्षा देंगे अधिवक्ता,18 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलकर देंगे आर्थिक मदद


चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ ही पत्रकारों ने दिवंगत राकेश चन्द्र यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक, सामाजिक व सभी मोर्चे पर मदद के लिए आपस में मंत्रणा की और आगे की रणनीति तय की। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 18 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलेगा और हरसंभव मदद पहुंचाने का काम करेगा।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन को निजी क्षति बताया। कहा कि ऐसे कलमकार का असमय चला जाना हम सभी के लिए दुखदायी है। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय व न्यायालय निर्माण के लिए लम्बे समय तक चलाए गए आंदोलन को चंदौली के पत्रकारों का अतुलनीय योगदान रहा। उनमें पत्रकार राकेश चंद्र यादव की भूमिका भी अतिमहत्वपूर्ण रही। उन्होंने अधिवक्ताओं की बात और आवाज को चंदौली के आवाम के साथ ही शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी लेखनी के माध्यम से मदद की। कहा कि वह हमेशा अधिवक्ता परिवार से जुड़े रहे और अधिवक्ताओं की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे है। दुख की इस घड़ी में अब हम सभी अधिवक्ताओं का यह नैतिक दायित्व बनता है कि परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनकी आजीविका के लिए आर्थिक बंदोबस्त करें। पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिवार के वर्तमान व भविष्य में हरसंभव मदद करेंगे। इस अवसर पर आनंद सिंह, सुजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, मोहम्मद शमशुद्दीन, सत्येंद्र बिंद, नीरज सिंह, पंकज सिंह, हिटलर सिंह, नवीन सिंह, नरेश यादव, योगेश सिंह लड्डू, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन झन्मेजय सिंह ने किया।

बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का जिम्मा उठाएंगे पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह,वरिष्ठ पत्रकार राकेश चंद्र यादव के निधन के बाद पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस


चंदौली। वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन से पत्रकार जगत के साथ ही राजनीतिक हस्तियां भी मर्माहत है। उनके असामयिक निधन की सूचना पर बुधवार को कई राजनेता उनके पैतृक आवास जसौली पहुंचे। इस दौरान लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही परिवार को संबल प्रदान किया और सहयोग भी प्रदान किया। इस दौरान पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने पत्रकार राकेश यादव के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया। साथ ही परिवार को हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है। इनमें से राकेश यादव एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज तक सही सूचनाएं व जानकारी पहुंचाने क दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। ऐसे में उनकी असामयिक मृत्यु हम सभी के लिए पीड़ादायक है। कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और परिवार की हर संभव मदद होगी। पत्रकारिता व राजनीति के बीच एक अलग तरह का संबंध होता है, जिसे राकेश चन्द्र यादव ने बखूबी निभाया है। भरोसा दिया कि इनके परिवार के बच्चों की पढ़ाई-लिखा की जो भी जिम्मेदारी है उसे उठाने का काम होगा। यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने समाज के लिए जो भी कुछ किया है उसे सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर इंद्रजीत शर्मा, सुदामा यादव, निरंजन कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

Chandauli : नहीं रहे पत्रकारिता को खुद में जीने वाले राकेश चन्द्र यादव, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

शमशाद अंसारी

Young Writer, चंदौली। जनपद चंदौली में पत्रकारिता को अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव अब नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार की भोर में वाराणसी के बीएचयू में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर चंदौली पहुंचते ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उनके शुभचिंतकों, ग्रामीणों के साथ ही प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े उनके साथियों ने उनके पैतृक गांव जसौली पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान चंदौली का पूरा पत्रकारिता जगत शोकाकुल रहा। उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, बल्कि उनके शुभचिंतकों व कई जनप्रतिनिधियों ने इसे निजी क्षति भी बताया और विभिन्न माध्यमों से शोक संवेदना व्यक्त की।

विदित हो कि राकेश चन्द्र यादव वर्ष 2003 में पत्रकारिता पेशे से जुड़े और उन्होंने कई प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों को अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान उनकी निर्विवाद छवि और पत्रकारिता के प्रति उनका समर्पण व उनकी सादगी ने सभी को अपना कायल बनाया। लगभग दो दशक तक चंदौली में पत्रकारिता को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले राकेश चन्द्र यादव ने अपने जीवनकाल में तमाम सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया और अपनी लेखनी से कई सकारात्मक परिवर्तन व बदलाव के भी साक्षी बने। यही वजह रही कि पत्रकारिकता के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी उनकी लोकप्रियता व लोगों से उनका जुड़वा काफी गहरा रहा।

ऐसे में विगत कुछ दिनों पूर्व इनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंदौली में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में किडनी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं सामने आयी, लेकिन उनकी तबियत निरंतर बिगड़ती चली गयी। इस बीच उन्हें सोमवार की भोर में बेहतर उपचार के लिए बीएचयू भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने मंगलवार की अलसुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिजनों में कोहराम मच गया और घर की महिलाएं व बच्चे दहाड़े मारकर रोने लगे। वह अपने परिवार के इकलौते आजीविका चलाने वाले सदस्य थे। वह अपने पीछे बुजुर्ग पिता के साथ ही पत्नी, पांच बेटियों व एक बेटे को छोड़ गए।

राकेश चन्द्र यादव

उनके निधन से जहां पत्रकारिता जगत को लोग स्तब्ध थे, वहीं उनसे लगाव व जुड़ाव रखने वाले लोगों के लिए भी यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। लोगों ने उनके पैतृक गांव जसौली पहुंचकर नम आंखों से अंतिम दर्शन किए और अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें विदा किया। इस अवसर पर सपा के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन, सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, झनमेजय सिंह, रमेश यादव, डा. शैलेश श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रदीप मिश्रा, दिलीप पासवान, तिलकधारी बिंद, अमित सोनकर, संतोष यादव, कृष्णा यादव काजू, वंशराज पासवान आदि उपस्थित रहे।

चंद्रप्रभा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में समाया बालक,परिजनों में मचा कोहराम


चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के काँटा साइफन चंद्रप्रभा नदी में सोमवार को नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक गहरे पानी मे समा गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस टीम गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश में जुट गई हैं।
बाबते हैं कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत भदावल गांव निवासी हसन सरदार का 12 वर्षीय पुत्र आतिफ सोहदावर गांव निवासी शाहबु के घर अपने ननिहाल में आया हुआ था। दोपहर में अपने मामा के लड़के सलमान के साथ बिना किसी को सूचना दिए चन्द्र प्रभा नही में नहाने चला गया जहा नहाने के दौरान आतिफ गहरे पानी मे चला गया। जिसको देख सलमान शोरगुल मचाने लगा मौक़े पर जुटे लोगों ने आतिफ के डूबने की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को दी। जहा परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौक़े पर पहुचे धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गोताखोरों की सहायता से आतिफ की तलाश में जुट गए हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष विन्देश्वर पांडेय ने बताया कि चंद्र प्रभा नदी में बालक के डूबने की सूचना मिली हैं। गोताखोरों की सहायता से उसकी खोज की जा रही हैं। अंधेरा होने के कारण सफलता नही मिल पा रही हैं। एनडीआरएफ को सूचना दी गयी हैं।

Chandauli
clear sky
13.6 ° C
13.6 °
13.6 °
45 %
2.4kmh
0 %
Wed
25 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
24 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights