43 C
Chandauli
Tuesday, April 22, 2025

Buy now

Highway निर्माण में लापरवाही से चहनियां के लोग नाराज

- Advertisement -

Young Writer : चहनियां कस्बा में नाली निर्माण से लेकर हाइवे निर्माण में लापरवाही से लोग नाराज है। कम्पनी के सुस्त रवैये से एक तरफ विगत दस माह से लोग परेशानी में चल रहे है तो दूसरी तरफ धंधा पर भी असर पड़ रहा है। कम्पनी से लेकर अधिकारी तक सुनने को तैयार नहीं है। कस्बावासी जल्द ही चक्का जाम करेंगे।

चंदौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। किन्तु चहनियां कस्बा में हाइवे निर्माण में कम्पनी द्वारा लापरवाही से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव, सरिद्वार यादव, शिवलाल जायसवाल, रामजी मोदनवाल, रामबिलास गुप्ता, दीपू, विजय गुप्ता, गोलू गुप्ता आदि कस्बावसियों का कहना है कि जबसे कम्पनी द्वारा कस्बा में हाइवे निर्माण के लिए काम लगाया गया है तब से स्थानीय लोग परेशान है।

विगत दस माह से नाली निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक कही नाली अधूरी है तो कही नाली को इतना ऊंचा कर दिया है कि लोगो को घरों में जाने के लिए लोगों को सीढ़ी लगाकर अपने घरों में जाना पड़ रहा है ऊपर से सामने गिट्टी फेंक दिया गया है। इसका पीसी भी नही करवाये है कि लोग आसानी से आ जा सके व अपना धंधा कर सके। दूसरी तरफ जहां सड़क ढाल दिये है नाली की तरफ छड़ डालकर छोड़ दिये है। आने जाने वाले लोग छड़ से घायल हो रहे है। सबसे ज्यादा बच्चे चोटहिल हो रहे है। कस्बा में आधा अधूरा काम छोड़ कर बाहर काम कर रहे है। यदि कम्पनी व अधिकारी नहीं सुने तो जल्द ही चक्का जाम करेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights