चंदौली नगर के पुरानी बाजार में एक सर्राफा की दुकान के धुवा निकलता देख आस पास के दुकानदारों में हड़कम मच गया। आस पास के दुकानदारों ने तत्काल दुकान स्वामी को सूचित किया। मौके पर पहुचे दुकानदार ने सटर खोला तो जमीम पर रखे रजाई में आग लग गया था।आस पास के दुकानदारों ने तत्काल बाल्टी का डालकर आग पर काबू पाया।बताते है कि पुरानी बाजार में झब्बू सेठ सर्राफा की दुकान चलाते है। प्रतिदिन की तरफ अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थोड़ी देर बाद अचानक दुकान से धुवा निकलने लगा यह देख आस पास के दुकानदारों में हड़कम मच गया। और बाजार में लोगो की भीड़ लग गयी।लोगों ने तत्काल उसकी सूचना दुकान स्वामी को दिया मौके पर पहुचे दुकानस्वामी ने सटर खोला तो रजाई में आग पकड़ किया था। आस पास के लोगो ने बाल्टी का पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर धूप बत्ती लगाकर भूल गए थे जो जल कर रजाई पर गिर रहा था उसकी वजह से आग पकड़ लिया