31.5 C
Chandauli
Friday, April 18, 2025

Buy now

समस्या: चंदौली ट्रैफिक पुलिस बनी मुखदर्शक, पब्लिक ने खुद खड़े हो कर हटवाया जाम

- Advertisement -


चंदौली।जिला मुख्यालय पर हर दिन जाम लगने से लोग परेशान हैं। और ट्रैफिक पुलिस की जगह पब्लिक ट्रैफिक पुलिस का कार्य कर रही है। सुबह से लग रहे जाम की समस्या से कोई समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहा है, तो कोई स्कूल। जिले के जिम्मेदार भी जाम की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जाम की बड़ी वजह सड़क की पटरियों पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियां व दुकानदारों की ओर से किया गया अतिक्रमण बताया जा रहा है।


हर दिन की तरह सोमवार को दोपहर में सदर तहसील के दोनों सर्विस रोड पर काफी भीड़ रही। वही पोस्ट ऑफिस के सामने वाली पुलिया में और सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तकर फंसे रहे। सदर तहसील के सामने हर 20 मिनट पर जाम लग जाता है। जिसे हटाने में पुलिसकर्मियों को मसक्कत करनी पड़ती है। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुब्लिक खुद ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में नजर आती है। ऐसे में जिले के जिम्मेदार असफ़र कोई पहल नही कर रहे है।वही दुकानदार का कहना है कि आय दिन जाम जाम लगने से दुकानों में ग्राहक नही आ पाते है इससे दुकानदारी पर असर पड़ जाता है। इस दौरान कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि सकरा सड़क होने से जाम लग रहा है। पुलिस मौके पर पहुच कर जाम हटाने का काम कर रही है। जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights