30.7 C
Chandauli
Friday, April 18, 2025

Buy now

Chandauli:चलती ट्रेन में सवार होने के चक्कर में यात्री की गई जान,प्लेटफॉर्म पर पानी लेने गया था यात्री

- Advertisement -


डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे चलती ट्रेन पर सवार होते समय पैर फिसलने से पचास वर्षीय यात्री प्लेटफार्म के नीचे गिर गया। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की मौत हो गई। यात्री क्षेत्र के कुरहना गांव निवासी था। जो पत्नी के साथ साहेबगंज जाने के लिए फरक्का एक्सप्रेस पर सवार हो रहा था।
कुरहना गांव निवासी रविंद्र सिंह अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ नगर के रस्तोगी गली में किराए के मकान में रहता था। रविंद्र की ससुराल झारखंड के साहेबगंज जिला के बरहरवा में है। बुधवार की शाम वह फरक्का एक्सप्रेस से पत्नी के साथ साहेबगंज के लिए चला था। ट्रेन शाम सवा छह बजे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। रविंद्र और उसकी पत्नी स्लीपर कोच में एस-4 कोच के सीट संख्या 44 और 45 पर सवार हो गए। इसके बाद रविंद्र पानी भरने के लिए ट्रेन से नीचे उतर आया। पानी लेते समय ट्रेन खुल गई। रविंद्र पानी लेकर चलती ट्रेन में सवार होने लगे। इस बीच पैर फिसलने के कारण वे प्लेटफार्म के नीचे आ गए। इस घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और रविंद्र को बाहर निकाला लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से रविंद्र की मौत हो गई। जीआरपी ने ट्रेन से रविंद्र की पत्नी को उतारा। घटना की सूचना मिलते ही पुत्र प्रमोद, मुन्ना, विनोद और कुंदन रोते बिलखते जीआरपी पहुंच गए। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इनसेट-
खूल जाता पैंट्रीकार का दरवाजा तो बच सकती थी जान
डीडीयू नगर। यदि डाउन फरक्का एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का दरवाजा खुल जाता तब रविंद्र की जान बच सकती थी। हुआ यूं कि ट्रेन खुलने पर रविंद्र ने पैंट्रीकार के दरवाजे का हैंडल पकड लिया लेकिन पैंट्रीकार का दरवाजा बंद था। कई बार पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। कुछ देर तक यात्री ​​घिसटता रहा और फिर प्लेटफार्म के नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights