35.9 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

Home Blog Page 216

पुण्यतिथि: लोकनाथ सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन भागीदारी के साथ ही शिक्षा की जलाई अलख

चहनियां(Chahaniya): क्षेत्र के रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकनाथ सिंह की 46वीं पुण्य तिथि समारोहपूर्वक मनी। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मां सरस्वती, बाबा कीनाराम, लाल बहादुर शास्त्री व लोकनाथ सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। रामायण गान, कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक मंचन, हास्य, गीत संगीत आदि की  प्रस्तुति किया कालेज के प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए संकल्प का दिन है, क्योंकि लोकनाथ सिंह ने देश की आजादी लड़ाई में सहभागिता के साथ ही समाज में स्थान बनाया है। उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर हम सभी को समाज के हित में काम करने की जरूरत है। उनके योगदान व समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा। विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि बाबा कीनाराम की धरती से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक लोकनाथ सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया। वे अपने कार्यों व प्रयासों से समाज मे अपना छाप छोड़ गये है। हम सभी ऐसे महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलेंगे तो राष्ट्र मजबूत होगा। इन्होंने सत्याग्रह, नमक आंदोलन, देश आजाद कराने जैसे कई देश हित के लिए कार्य किया है। उन्होंने टाण्डाकला, धराव व रामगढ़ के अलावा अन्य कई इंटर कॉलेजों का निर्माण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान सबको करना चाहिए।

दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि परिवार से दूर रहकर स्व0 लोकनाथ सिंह ने जो त्याग किया है उसे भुलाया नही जा सकता है । देश की आजादी में इन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया । ऐसा त्याग अन्यत्र कही देखने को नही मिलता है ।इस दौरान ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, महेंद्र सिंह, डा. राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, उपेंद्र सिंह, रमेश चंद्र पांडेय, इस्पेक्टर राजीव सिंह, अरविंद सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अंजनी सिंह, डॉ रिजवान अहमद, विरेन्द्र यादव, आशीष विद्यार्थी, अखिलेश अग्रहरी आदि लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता सन्त कुमार त्रिपाठी, संचालन विनय कुमार सिंह व स्वागत डॉ हरिश्चन्द्र सिंह, आभार प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया।


Weather: मौसम परिवर्तन से सरसों की फसल को माहों का खतरा

Waether : सरसों की फसल

माहो से बचने के लिए सरसों की फसल को पर करें दवा का छिड़काव

चंदौली(Chandauli, Weather News): जनपद में बार-बार मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इन दिनों आसमान में बादल छाने और सर्द हवाएं चलने से किसान सहम गए हैं। किसानों का मामना है कि यदि बारिश संग ओलावृष्टि हुई तो सरसों आलू और अगैती मटर व चना फसलों को नुकसान पहुंचेगा। ऐसे में आगैती सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है।इससे माहो कीटों के बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे किसानों को फसलों पर दवा का छिड़काव करना जरूरी है।

जनपद Chandauli में पिछले दो दिनों से मौसम गर्म हो रहा था। लेकिन मंगलवार की सांयकाल आसमान में बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चलने से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। इससे किसानों को चिंता सताने लगी है। बारिश हुई तो अगैती गेहूं को तो फायदा होगा, लेकिन आलू, चना और सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है। सरसों में माहों कीट का खतरा बढ़ जाएगा। यही नहीं अभी किसानों के धान खेत और खलिहान के साथ क्रय केंद्र पर पड़े हुए है। अगर बारिश होगी तो किसानों को काफी नुकसान होगा। वही पिछड़ी गेहूं, चना, सरसों, मटर की फसल काफी नुकसान होगा।इसे लेकर किसने की चिंता मौसम से बढ़ती जा रही है।जिले में इस बार लगभग 470 हेक्टेयर में सरसों की खेती की जा रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव से सरसों के फूलों पर माहों कीट का खतरा बढ़ जाता है। किसान बताते हैं कि अगैती फसलों को बचाने के लिए उपाय नहीं किए गए तो सरसों की फसल नष्ट होने का खतरा बढ़ जाएगा। लिहाजा सरसों के फूलों पर कीटनाशक का छिड़काव करना होगा। वहीं कृषि वैज्ञानिक डा. अभय दीप गौतम ने बताया माहों की रोकथाम के लिए क्लोरपायरीफास-20 दवा एक लीटर या मोनोक्रोटोफास-36 एसएल दवा एक लीटर सात से आठ सौ लीटर पानी में घोल तैयार कर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खेत में छिड़काव करें तो माहों के प्रकोप से सरसों की फसल को बचाया जा सकता है।

Railway: महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले 578 पुरुषों पर हुई कार्यवाही

डीडीयू नगर(DDU Nagar)। ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत चेन पुलिंग करने वाले 199 लोग तथा ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा‘ के तहत महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले 578 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो।

ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत पिछले सप्ताह 01 से 08 जनवरी तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 199 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत इन 08 दिनों में सर्वाधिक 110 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये, जबकि समस्तीपुर मंडल में 38, सोनपुर मंडल में 23, डीडीयू  मंडल में 19 तथा धनबाद मंडल में 09 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया। ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा‘ में तहत  रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेल खंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 578 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। इनमें सर्वाधिक 384 लोग दानापुर मंडल में जबकि सोनपुर मंडल में 94, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 83 तथा समस्तीपुर मंडल में 17 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया।

Chandauli:हंगामेदार रहा जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक,सभासदों के विरोध के चलते बाहर हुए सांसद और विधायक प्रतिनिधि



डीडीयू नगर। जिले के एक मात्र नगर पालिका परिषद के जन प्रतिनिधि बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक हंगामेदार रही।बैठक में सांसद और विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत कर रहे बावला मुखर्जी और भीम मोदी को निर्वाचित सभासदों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देखते हुए दोनों प्रतिनिधि सभाकक्ष से बाहर चले गए।इसके बाद बैठक सुचारू रूप से चला। कई प्रस्तावों को चर्चा के बाद पारित किया गया। जलकर विभाग के एक प्रस्ताव को सभासदों की विरोध पर स्थगित कर दिया गया। वही मवई खुर्द वार्ड में नगर पालिका की 12 बीघा जमीन है। जिसे प्लाटरों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सभासदों ने कहा कि जनप्रतिनिधि बोर्ड की पूर्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। कि जहां पर भी सरकारी जमीन है।जो दूसरों के कब्जे में है उसे मुक्त कराया जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर भी सभासदों ने जमकर हंगामा किया।नगर के विकास पर मंथन किया।
नगर पालिका जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक बुधवार को सभागार में निर्धारित समय से आरंभ हुई। सभा में 25 वार्डों के सभासद मौजूद रहे।
सभासदों के विरोध के स्वर ऊंचा होते देख दोनों प्रतिनिधि बाहर चले गए। दोनों प्रतिनिधियों के बाहर जाने के बाद बैठक आरंभ हुई और तेरह में बारह प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नगर पालिका के दुकानों के नीलामी का मुद्दा छाया रहा। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ठेके का सीमा समाप्त होने पर पूर्व या वर्तमान फर्म को स्वीकृत करने पर विचार किया गया। अलाव जलाने के लिए निविदा जारी करने पर विचार किया गया।बैठक में विभिन्न वार्डों के सभासद मौजूद रहे। अध्यक्षता चेयरमैन सोनू किन्नर और संचालन अधिशासी अधिकारी व एसडीएम विकास धर ने किया।

Cyber Crime Police टीम ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

Cyber Cell Chandauli

चंदौली(Chandauli): Cyber Crime Police टीम द्वारा मंगलवार को सुदामा देवी महिला महाविद्यालय में साइबर अपराध के प्रति जागरूक किरा गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक दीपक पाल, उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह व आरक्षी संतोष कुमार यादव द्वारा छात्राओं को साइबर अपराध व इनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है। इसने हमारे आपस में संवाद करने, मित्र बनाने, नई सूचना (अपडेट) साझा करने, खेल (गेम) खेलने और खरीदारी करने के तरीके को बदल दिया है। यह हमारे दैनिक जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अपनी किसी भी जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म जैसे कि सोशल मीडिया पर शेयर न करें। सोशल मीडिया साइट्स के लिए ऑफिशियल Email का इस्तेमाल न करें। अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में न करें। एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट और ऐप में न करें। किसी भी पॉपअप ऐड को रिस्पॉन्ड न करें। ई-मेल अटैचमेंट के जरिए आए किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें। अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें। अपने निजी और बैंकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ई-मेल या फिर एसएमएस के जरिए शेयर न करें। कभी भी किसी भी प्रकार की ओटीपी भूलकर किसी के साथ शेयर न करें। Free Wifi व असुरक्षित वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इसका इस्तेमाल कभी न करें। कहा कि Bank व वॉलेट कंपनियां या अन्य अधिकृत संस्थान कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करते हैं। साथ ही अपने ग्राहकों के मोबाइल पर केवाईसी से सम्बन्धित कोई लिंक सॉझा नहीं करते हैं। अपना मोबाइल नम्बर, खाता नम्बर, Password, OTP, PIN या कोई अन्य गोपनीय विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें। कोई भी अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा कभी भी अपने ग्राहकों से कोई गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए नहीं कहती है। अपनी व्यक्तिगत व निजी तस्वीरें सार्वजनिक रूप से साझा न करें। कभी भी अपने व्यक्तिगत विवरण या वित्तीय जानकारी जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल, पासवर्ड व क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विवरण और ऐसी अन्य जानकारी किसी के साथ ऑनलाइन साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।

Chandauli:बैंक से घर जा रही महिला से दो लाख की उचक्कागिरी,सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुटी पुलिस


डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी रेलवे गेट के सामने मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब महिला के बैंग से दो लाख रुपए उचक्कों ने उड़ा दिया। बैंग से पैसा से गायब देखकर महिला सन्न रह गई। पीड़िता के पति ने मुगलासराय कोतवाली में पहुंच कर लिखित तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई।
बिछड़ी अलीनगर निवासिनी शारदा देवी पति संतोष पटेल भांजा आकाश एसबीआई बैंक रेलवे स्टेशन ब्रांच से दो लाख रुपए निकाला। पैसे को थैले में लेकर घर जा रही थी कि बैंक से जैसे ही जीटी रोड रेलवे गेट नंबर-2 के सामने राधे स्वीट हाउस के सामने पहुंची तभी थैले से पैसा गायब मिला। थैले में नीचे देखने पर पता चला कि किसी उचक्कों ने ब्लेड मारकर महिला के थैले से पैसा गायब कर दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया। घटना की जानकारी होते ही संतोष पटेल पुत्र शिव जतन पटेल तत्काल पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा अपराध चिंता का विषयः धर्मेन्द्र तिवारी

फोटो-
कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू कांग्रेस जिलाध्यक्ष।


कांग्रेस कार्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी
चंदौली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार कर जमकर निशाना साधा। कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। एनसीबीआर की 2023 की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 16 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में हैं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों एवं आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां दो नवंबर को आईआईटी बीएचयू की छात्रा का तीन लड़कों द्वारा जबरन गन प्वांइट पर छात्र का वीडियो बनाया एवं दुष्कर्म किया गया। तीन नवम्बर को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बता दिया था कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। पांच नवंबर को सीसीटीवी फुटेज से लड़कों की पहचान कर ली गई। आठ नवम्बर को पीड़िता द्वारा भी उनकी पहचान कर ली गई। आरोपियों की पुष्टि होने के पश्चात भाजपा द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में भेज दिया गया। कहा कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करने में दो महीने क्यों लगे? यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है। कहा कि दूसरी घटना प्रदेश के मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर की है, जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड में मार दिया गया। ये बात आइने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा बढ़ता गया औरं क्रमशः उन पर ईनाम की धनराशि भी मामले को गंभीर दिखाने के लिए बढ़ाई गई। यह मुठभेड़ व्यक्तिगत कुंठा और राजनैतिक विद्वेष से प्रेरित है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुलिस ने की एफआईआर, विद्यालय ने भी गठित की जांच समिति


आरोपी प्रधानाचार्य ने भी मंगलवार को रखा अपना पक्ष
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अपने ही कॉलेज की एक शिक्षिका द्वारा निजता के हनन का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को अपना पक्ष रखा। कहा कि आरोप लगाने वाली शिक्षिका भी विद्यालय परिवार का ही हिस्सा है। उनके द्वारा लगाए गये आरोप के क्रम में बलुआ थाने में दर्ज मुक़दमे की जांच चल रही है। जांच के बाद पूरी सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी और मैं पूरी तरह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
विदित हो कि बलुआ थाना के टांडा कला स्थित श्री सरस्वती इंटर कालेज में चेंजिग रूम में सीसी टीवी कैमरा लगाकर प्रधानाचार्य की ओर से शिक्षिकाओं व छात्राओं के ड्रेस चेंज करने की गतिविधियां पर नजर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए श्री सरस्वती इंटर कालेज के प्रबंधक ने मंगलवार को प्रकरण की सत्यता को सामने लाने के लिए जांच कमेटी गठित कर दी, जो 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रबंध समिति के प्रबंधक के समक्ष रखेगी। वहीं दूसरी ओर एएसपी विनय कुमार सिंह न बताया कि पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकरण में आरोपी प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को विकसित करने, चोरी की घटनाओं को रोकने छात्र-छात्राओं में अनुशासन की भावना समीक्षा करने को लेकर जनवरी 2023 में शासन के निर्देश के अनुपालन में टायलेट और बाथरूम को छोड़कर पूरे कॉलेज कैंपस में वॉइस रिकॉर्डर के साथ सीसी कैमरा लगाया जा चुका है। हर जगह लिखा भी गया है कि आप कैमरे की नजर में है। वित्तविहीन और वित्त पोषित इंटर कॉलेजों में कहीं भी चेजिंग रूम जैसी व्यवस्था नहीं होती है। इतना सबके बावजूद यदि कोई शिक्षक या शिक्षिका अपना कपड़ा कैमरा लगे वाले रूम में ठीक करता है या बदलता है तो इसमें दूसरा व्यक्ति दोषी कैसे हो सकता है। जबकि वॉइस रिकॉर्डर और कैमरा हिडेन न होकर साफ-साफ दिख रहे है। ऐसे में शिक्षिका द्वारा निजता के हनन की बात कहना निराधार है।

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने गठित की चुनाव समिति



चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के साधारण सभा की बैठक मंगलवार को बार सभागार में हुई। इस दौरान वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव को लेकर बार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विचार विमर्श किया। साथ ही चुनाव समिति भी गठित की गई। सर्वसम्मति से छह सदस्यीय चुनाव समिति के छह सदस्यों का नाम नामित किया गया, जिसमें राजेंद्र प्रसाद पाठक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए।
इसके अलावा रमाकांत सिंह, मोहम्मद शमशुद्दीन, आनंद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी को चुनाव समिति में शामिल किया गया। उक्त चुनाव समिति की वार्षिक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराएगी। इस दौरान बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि यह बार केवल बार नहीं, बल्कि परिवार है जिसमें अधिवक्ता हितों के लिए सभी मिलकर संघर्ष करते हैं। इसकी पहचान संघर्ष से ही है। कहा कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की प्राथमिकता वर्तमान में अधिवक्ताओं का हित है और भविष्य में भी यह हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी। महामंत्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि बार हमेशा पुराने पदाधिकारियों के सानिध्य और नए पदाधिकारियों के जोश के साथ निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेंद प्रसाद पाठक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी और चुनाव संबंधित कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उसे सकुशल सम्पन्न कराने का पूरा प्रयास होगा। बार के पदाधिकारियों के बीच आपसी सद्भाव व समन्वय कायम रहे। इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास व पहल करेंगे। इस अवसर पर पंचानन पांडेय, रमाकांत सिंह, बजरंगी यादव, सुल्तान अहमद, संतोष सिंह, विद्याचरण सिंह, अमित सिंह दद्दू, धनंजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, मणिशंकर राय, बबलू सिंह, झन्मेजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Chandauli:तीन दिन से लापता अधेड़ का कुए में मिला शव,क्षेत्र में फैली सनसनी


चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ का शव कुए में मिलने से सनसनी फैल गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक के शव को कुएं से निकलकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताते हैं कि शहाबगंज कस्बा निवासी प्रभु बनवासी का पुत्र मटरू वनवासी 40 वर्ष तीन दिन से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कही उसका पता नही चल सका पर युवक नहीं मिला। सुबह बनवासी बस्ती के सिवान में मटरू का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे एडिशनल एसपी सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मस्कत के बाद अधेड़ के शव को कुए से बाहर निकाला और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे प्रकाश 22 वर्ष, बबुआ 14 वर्ष, बाठे 12, मनोहर 6 वर्ष को पीछे छोड़ गया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Chandauli
overcast clouds
35.9 ° C
35.9 °
35.9 °
45 %
5.1kmh
96 %
Fri
36 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
36 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights