7.9 C
New York
Friday, April 19, 2024

Buy now

Home Blog Page 410

मूल चरित्र में बदलाव से रुकेगा लोकतांत्रिक विचलन और सुधरेगी जनतांत्रिक व्यवस्था

वरिष्ठ साहित्यकार डा. उमेश प्रसाद सिंह।
वरिष्ठ साहित्यकार डा. उमेश प्रसाद सिंह।

डा. उमेश प्रसाद सिंह बोले, लोकतांत्रिक मूल्यों के विचलन का परिणाम है ‘रामगढ़’ जैसी घटनाएं

Young Writer, चंदौली। ‘रामगढ़’ में हुई संघर्ष की घटना स्वस्थ लोकतंत्र को विचलित करने वाली है। आज के परिवेश में लोकतंत्र के नाम पर पूरा का पूरा सरकारी महकमा सरकार की खुसामद में जुट हुआ है। वह अपने मूल कर्तव्यों से काफी भटक गया है। जिसकी भी सरकार होती है पूरा पुलिस व प्रशासनिक तंत्र उसके इशारे पर या उसके इशारे के बगैर उसे खुश करने के लिए ऐसा काम करता है। ऐसी घटनाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों व कर्तव्यों की बातों का हवाला देकर उसे सही साबित करने का प्रयास होता है, लेकिन ऐसी घटनाएं बताती हैं कि लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन नहीं हो रहा है। लोकतांत्रिक विचलन दोनों तरफ से है। फर्क बस इतना है कि किसी तरह से कम, तो किसी तरह ज्यादा। और ज्यादा हमेशा पुलिस-प्रशासन की ओर से होता रहा है।

वरिष्ठ साहित्यकार व ललित निंबधकार डा. उमेश प्रसाद सिंह ने रामगढ़ जैसी घटना को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उनका कहना था कि आज का जो परिवेश है उसे देखते हुए यह कहा जाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि देश में छिछली राजनीति शुरू हो गयी है। जनतांत्रिक व्यवस्था व लोकतांत्रिक मूल्यों के नाम पर होने वाले विरोध-प्रदर्शन में जनता से जुड़े मुद्दे ही गौण हो जाते हैं और उनकी जगह राजनीतिक दल या फिर राजनेता अपने के व्यक्तिगत कार्यक्रमों को उछालने, उसे मीडिया व अन्य माध्यमों से जनता के बीच अपनी भूमिका को स्थापित करना उनका मूल मकसद रहता है।

रामगढ़ में पुलिस व राजनेताओं के बीच जो संघर्ष हुआ, वहां की परिस्थितियां कुछ ऐसी ही रहीं। एक तरह जहां लोकतांत्रिक मूल्यों व जनतांत्रिक व्यवस्था का हवाला देते हुए अशांति कायम करने के प्रयास हुए तो दूसरी ओर शांति व्यवस्था कायम करने के नाम पर पुलिस व प्रशासनिक तंत्र अपने मूल कर्तव्यों से भटककर सरकार की खुसामद करने का प्रयास लाठी के जोर पर करता नजर आया। नतीजा संघर्ष की स्थिति कायम हुईं और लोकतांत्रिक मूल्यों का दोनों तरफ से ह्रास हुआ। ऐसी घटनाओं में स्वस्थ लोकतांत्रिक मूल्य से दोनों पक्ष विचलित होते हैं और इस तरह की समस्या समाज में पैदा होती है।

उन्होंने कहा कि अमूमन यह देखने को मिलता है कि प्रशासन-पुलिस की तरफ से ऐसा ज्यादा ही होता है। ऐसी स्थितियां स्वस्थ लोकतंत्र के विकास के अनुकूल नहीं है, जिसका सारा खामियाजा जनता को भुगतना होता है, क्योंकि जब वातावरण प्रदूषित होगा तो सबसे बड़ा अहित हमारे देश के लोकतांत्रिक जनमानस का होगा। अभी देश में जो राजनीतिक परिस्थितियां कायम है उसमें दूर-दूर तक सुधार की संभावना व गुंजाइश बनती नहीं दिख रही है। क्योंकि आज समूचा राजनीतिक माहौल ऐसा है कि सभी राजनीतिक दल केवल व केवल सत्ता की राजनीति के पीछे पड़े हुए हैं और सत्ता ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। लोकतांत्रिक मूल्य व जनतांत्रिक व्यवस्था जैसे शब्दों का इस्तेमाल केवल जनता को धोखा देने के लिए किया जाता है। ऐसी परिस्थितियां अभी लम्बे समय तक बने रहने की आशंकाएं हैं, जो बीतते समय के साथ हमारे स्वस्थ लोकतंत्र को दीमक की तरह धीरे-धीरे खोखला व कमजोर करती जा रही है। इसमें सुधार की संभावनाएं व गुंजाइश तभी है जब तब  कि राजनेताओं व सरकारी तंत्र के मूल चरित्र में बदलाव नहीं होता।

नवीन मंडी पहुंच सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज डब्लू ने ईवीएम को परखा

ईवीएम की जांच के बाद आह्वान करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू।

Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू मंगलवार को ईवीएम मशीन की जांच के लिए नवीन मंडी पहुंचे। उन्होंने ईवीएम पर डेमो वोटिंग की और वोटिंग नंबर के साथ-साथ मशीन का नंबर नोट किया। साथ ही सात घंटे बाद आकर पुनः उनके नतीजे चेक करने की बात कही। वोटिंग के बाद कैम्प से बाहर आए मनोज सिंह डब्लू ने चंदौली के सभी राजनीतिक दलों के साथियों से आह्वान किया कि वे भी नवीन मंडी आएं और वोटिंग का ईवीएम की शुचिता को जांचें व परखे।
उन्होंने कहा कि सैयदराजा विधानसभा में इस्तेमाल होने वाली एक-एक ईवीएम को चेक कर उसे परखा जाएगा। इसके लिए बकायदा तकनीकी विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा। क्योंकि ईवीएम एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है जिसकी कार्य प्रणाली को समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। फिलहाल ईवीएम की जांच-परख के लिए डेमो वोटिंग की गयी है, जिसे सात घंटे बाद पुनः आकर देखना है और नतीजों का मिलान करने है। चुनाव के समीप आते ही सैयदराजा विधानसभा के पोलिंग बूथों पर इस्तेमाल होने वाली एक-एक ईवीएम की जांच कर उसके सीरियल नंबर का रेंडेमाइजेशन किया जाएगा, ताकि मतदान तिथि को इसकी पुष्टि व पड़ताल की जा सके कि जिन ईवीएम को क्रमबद्ध तरीके से जांचा गया था। जिला प्रशासन चुनाव में उन्हीं ईवीएम का इस्तेमाल कर रहा है। क्योंकि आए दिन ईवीएम की शुचिता पर उठने वाले सवाल के कारण सतर्कता व जांच-परख जरूरी हो जाता है। अंत में उन्होंने सभी चंदौली के सभी राजनेताओं से ईवीएम में डेमो वोटिंग करके उसकी जांच करने का आह्वान किया। हालांकि इस दौरान जिस कैम्प में ईवीएम मशीनों को डेमो वोटिंग के लिए रखा वहां मोबाइल समेत किसी भी तरह के डिजिटल उपकरण को ले जाने की पूर्णतः मनाही है।

नवीन मंडी में ईवीएम की जांच में जुटे लोग साथ में सरकार के तकनीकी सहायक के रूप में कर्मचारी।

चंदौली में शाम होते ही शुरू हो गयी सपाइयों के गिरफ्तारी का दौर

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव को गिरफ्तार करके ले जाती पुलिस।

Young Writer, चंदौली। सीओ सकलडीहा व सपाईयों के बीच झड़प मामले में सोमवार की शाम होते-होते पुलिस महकमा फ्रंट फूट पर नजर आया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बलिराम यादव की गिरफ्तारी के साथ ही चंदौली के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी। सूचना दिए जाने तक छोटे-बड़े कई सपा नेताओं के घर-मकान व प्रतिष्ठान पर ताबड़तोड़ तबिश दी गयी। कुछ जहां पुलिस के हत्थे चढ़ गए, वहीं अधिकांश गिरफ्तारी की सूचना के बाद एक बार फिर भूमिगत हो गए हैं।
रामगढ़ सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में जाते समय हुए लक्ष्मणगढ़ गांव के पास सपाइयों पर लाठीचार्ज व पुलिस ने नोंकझोंक से मामला तनावपूर्ण हो गया। उक्त प्रकरण में सोमवार की सुबह जहां सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व संतोष यादव समेत 150 अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं शाम होते-होते उक्त मामले में गिरफ्तारी भी होने लगी। गिरफ्तार होने वाले बड़े चेहरा में सपा के पूर्व अध्यक्ष बलिराम यादव शामिल रहे। इसके अलावा दो अन्य बड़े सपा नेताओं की गिरफ्तारी की चर्चाएं रहीं। उधर, मुगलसराय स्थित सपा कार्यालय पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन वहां पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के कड़े प्रतिकार व कार्यालय की गरिमा का हवाला देते हुए उन्होंने पुलिस बल को लौटा दिया। लेकिन पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही से जिले के सपाइयों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। दूसरी ओर कुछ सपा नेताओं के मकान व प्रतिष्ठान पर पुलिस सुबह से ही अपनी नजर बनाए हुए थी।

इलिया में धान क्रय केंद्र बंद‚ किसान परेशान

धान बेचने के लिए क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान।

Young Writer, इलिया। किसान का धान प्राथमिकता के आधार पर क्रय करने का निर्देश है लेकिन जिले इलिया इलाके में ऐसा हो नहीं रहा है। धान खरीद को लेकर स्थिति इतनी खराब है कि कुछ क्रय केंद्र तो ऐसे हैं जिनमे कई दिनों से ताला लटक रहा है। ऐसे में अन्नदाता धान बेचने के लिए दर दर भटक रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। ऐसे में कैसे किसानों की आमदनी दोगुनी हो पाएगी, यह विचार करने की जरूरत है। शहाबगंज ब्लॉक में धान खरीद के लिए 11 क्रय केंद्र बनाये गए है। शाशन के निर्देश पर धान खरीद के लिए बैनर लटका कर केंद्र तो खोल दिये गए लेकिन केंद्र पर ताला लटका कर केंद्र प्रभारी गायब ही रहता है। सोमवार को जब किसान अपना धान बेचने के लिए पी० सी० यू० के केन्द्र पर बेलावर (उसरी) गया तो वहां केंद्र पर ताला लटकता मिला। यहीं नही जिले के अधिकांश केंद्रों के प्रभारी हिला हवाली कर रहे हैं। कई केंद्रों पर धान नही खरीदा जा रहा है। यह तो एक बानगी है। कमोवेश जिलेभर में यही स्थिति है।

एएसपी के नेतृत्व में चंदौली पुलिस ने पहाड़ों पर किया कांबिंग

नौगढ़ के पहाड़ों पर कांबिंग करती पुलिस।

Young Writer, नौगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की टोह मे पगडंडियों के रास्ते चलकर जंगलों पहाड़ियों जलस्रोतों व गांवों में सघन अभियान चलाकरके संदिग्धो के बारे में भी जानकारी हासिल किया।
जवानों ने नौडिहवा अमदहां चरनपुर बोदलपुर लौवारी कला ईत्यादि गांवो मे जाकर के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर निदान कराए जाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराए जाने का भरोसा दिया। क्षेत्राधिकारी आपरेशन शेषमणि पाठक ने बताया कि राहगीरों चरवाहो व ग्रामीणों मे जिलास्तरीय अधिकारियों व थाना पुलिस का सी यू जी नंबर अंकित विश्वास पर्ची का वितरण करके अपील किया गया है कि नक्सलियों की आवाजाही या किसी पर संदिग्धता प्रतीत होने पर नजदीकी थाना पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए, जिससे त्वरित जांच पड़ताल व कार्यवाही के लिए सुरक्षा बल के जवान मौके पर जा सकें। बताया कि सूचनादाता का नाम व पता पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। कांबिंग अभियान में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ राजेश सरोज व थाना प्रभारी चकरघटा दीनदयाल पांडेय पुलिस व पीएसी बल के जवान शामिल रहे।

इस गांव में एक साथ जिंदा जली तीन बहने, जाने क्या था मामला

पूर्वांचल डेस्क मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा पुआल में आग लगने से तीन सगे भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गयाबताते हैं कि पचोखरा गांव निवासी जितेंद्र की पुत्री रानी 3 वर्ष हर्षिता 5 वर्ष सुनैना 7 वर्ष और एक पुत्र पुआल के ढेर के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान किसी कारण से पुआल में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे तीनों को भागने का मौका नहीं मिला। और आग की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज के दौरान तीनो को मृत घोषित कर दिया। वही तीन बच्चों के मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुला हाल है। 

शवदाह को जा रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी

Young Writer, धानापुर। दाह-संस्कार के लिए नरौली गंगा घाट जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सोमवार की देर शाम कस्बा स्थित ब्लाक के समीप पलट गयी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू तत्काल धानापुर सीएचसी पहुंचे और तत्काल घायलों को दवा-ईलाज उपलब्ध कराया। चिकित्सकों द्वारा तीन लोगों की हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सपा नेता मनोज डब्लू ने एक घायल को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया, वहीं दो अन्य घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना से घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कमालपुर क्षेत्र के पसाई गांव निवासी मंगला यादव के पिता के निधन के अंतिम संस्कार के पारिवारिक जन व पास-पड़ोस के लोग नरौली गंगा घाट जा रहे थे। कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर मंगला के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, जो धानापुर ब्लाक के पास सिवाहल में पलट गयी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार राजेंद्र यादव 40 वर्ष, दूधनाथ यादव 55 वर्ष व गोवर्धन मौर्या 52 वर्ष, प्रभु गोंड 50 वर्ष, गणेश विश्वकर्मा 35 वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद आसपास जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए धानापुर सीएचसी ले गए। वहीं धानापुर मांगलिक कार्यक्रम शरीक होकर लौट रहे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को घटना की जानकारी हुई तो वह डेढ़ावल से लौटकर धानापुर पहुंचे और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाने में जुट गए। चिकित्सकों ने राजेंद्र यादव, दूधनाथ व गोवर्धन यादव की स्थिति चिंताजनक होने पर अपने काफिले के वाहन के साथ एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया।

सकलडीहा विधायक के खिलाफ 7सीएलए के तहत एफआईआर दर्ज

सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव।

रामगढ़ जाते हुए सीओ से हुई झड़प के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

Young Writer, चहनियां। सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से झड़प के बाद सोमवार को पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज की है, जिसमें सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व संतोष यादव को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए उन पर 7सीएलए समेत आधा दर्जन धाराएं लगाई हैं। उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने सकलडीहा विधायक समेत 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-284/2021, अंतर्गत धारा-147, 149, 186, 189, 343 व 353 के साथ 7 सीएलए के अंतर्गत दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही की सीओ सकलडीहा के पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी इस मामले में पीछे हटने के मूड में बिल्कुल नहीं है। फिलहाल आगे क्या होगा इस बाबत कुछ कह पाना मुश्किल है।
विदित हो कि रामगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा के दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव व अन्य दिग्गज सपाई जुलूस के साथ रामगढ़ जा रहे थे। आरोप है कि बीच रास्ते में पुलिस ने जब रोकना चाहा तो इस बीच पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह आमने-सामने आ गए और मामले ने तुल पकड़ लिया, जो जिले से लगायत राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। इस मामले में बलुआ थाने के उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह, अरविंद कुमार एवं अवध बिहारी यादव के अलावा सिपाही परमात्मा यादव, पंकज यादव, विनोद कुमार यादव ने तहरीर देकर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सपा नेता संतोष यादव समेत 100 से 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रामगढ़ सभा की ओर कूच करने और रोकने पर सपा नेताओं द्वारा पुलिस फोर्स के साथ हाथापाई करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ पुलिस फोर्स पर हमलावर होने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा आवागमन को बाधित करने की भी शिकायत पुलिस तहरीर व एफआईआर में है। उक्त तहरीर के आधार पर बलुआ थाने में पुलिस ने एफआईआर-284/2021, अंतर्गत धारा-147, 149, 341,353 व सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बलुआ थाना पुलिस ने इसी तहरीर के आधार पर सकलडीहा विधयक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

क्रय केंद्र पर किसान ने जड़ा थप्पड़ तो कर्मचारियों ने रोक दिया धान खरीद

माधोपुर मंडी समिति में हंगामा करते कर्मचारी।

Young Writer, चंदौली। धान खरीद को लेकर नवीन मंडी समिति में क्रय केंद्र प्रभारी व किसान सोमवार को आमने-सामने दिखे। इस दौरान खरीद नहीं होने से खफा एक किसान ने किसी कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वहां तनावपूर्ण स्थिति कायम हो गयी। हो-हल्ला सुनकर धान खरीद प्रक्रिया में लगे कर्मचारी एकजुट हो गए। वहीं दूसरी ओर किसान भी गोलबंद नजर आए। इस दौरान मौके पर गाली-गलौज का दौर काफी देर तक चला। इस घटना से गुस्साएं कर्मचारियों ने सभी केंद्रों पर खरीद थप कर दी और थप्पड़ मारने वाले किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग पर अड़ गए। सूचना के बाद जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव व भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंडी समिति में धान खरीद केंद्र पर कुछ किसानों ने अपना धान गिरा रखा है, जिनकी खरीद व तौल करने में क्रय केन्द्र पर तैनात कर्मचारी व अफसर आनाकानी कर रहे थे। इसी बात को लेकर एक किसान से एफसीआई के कर्मचारी की कहासुनी हो गयी। बात-बात में विवाद इस कदर बढ़ गया कि स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी। क्रय कंेद्र पर तैनात कर्मचारी का आरोप है कि किसान द्वारा उसे थप्पड़ मारा गया। इससे मौके पर होहल्ला होने लगा और मंडी में संचालित सातों क्रय केन्द्र पर तैनात कर्मचारी व अफसर जुट गए। वहीं दूसरी ओर किसान पर गोलबंद नजर आए। किसान व कर्मचारी एक-दूसरे पर काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए। गुस्साए कर्मचारियों ने कार्यवाही की मांग को लेकर सभी केंद्रों पर खरीद को ठप कर दिया। जानकारी के बाद जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव व कुछ किसान नेता भी पहुंचे। किसान नेताओं के साथ ही जिला विपणन अधिकारी ने कर्मचारियों को गोलबंदी ना करने की सलाह दी। कहा कि खरीद प्रक्रिया को ठप करना शासन की मंशा के खिलाफ है और जो भी ऐसा करते हुए पाया गया उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी। समाचार दिए जाने तक मंडी समिति में संचालित सभी क्रय केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया रुकी थी, जिससे वहां धान की बेचने आए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और वे काफी गुस्से में नजर आए। किसानों का आरोप था कि क्रय केंद्रों पर कर्मचारी मनमानी व लापरवाही कर रहे हैं। आलम यह है कि दूसरे के टोकन पर किसी अन्य का धान बेच दिया जा रहा है, जिससे अपनी बार का इंतजार कर रहा किसान परेशान हो जा रहा है। यदि ऐसे ही लापरवाही जारी रही तो कर्मचारियों व अफसरों को किसानों के गुस्से व आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।

काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्टों ने किया सरकार का प्रतिकार

जिला अस्पताल चंदौली में काली पट्टी बांधकर काम करते चीफ फार्मासिस्ट।

Young Writer, चंदौली। वेतन विसंगतियों समेत तमाम मांगों को लेकर फार्मेसिस्ट संवर्ग का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान अध्यक्ष आरके यादव की अगुवाई में फार्मासिस्टों ने ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधकर सरकार के रवैये के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। मांग किया कि फार्मेसिस्ट का पदनाम फार्मेसी अधिकारी किया जाय। साथ ही शव विच्छेदन भत्ता संशोधित करते हुए 100 रुपये प्रति शव किया जाय। एलोपैथिक चिकित्सक की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्ट को चिकित्सा का विधिक अधिकार दिया जाय।
उन्होंने कहा कि राजपत्रित अवकाश व द्वितीय शनिवार में कार्य के सापेक्ष एक माह का अतिरिक्त वेतन व 30 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाय। प्रभार भत्ता को संशोधित कर 750 रुपये प्रतिमाह किया जाय। औषधि अधिनियम 1940 के अनुसार औषधि, औषधि सामग्री, सर्जिकल ड्रेसिंग, उपकरणों आदि का प्रभारी, चीफ फार्मेसिस्ट व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को बनाया जाय। कहा कि ट्रामा सेंटर एवं ड्रव वेयर हाउस एवं उपकेंद्रों पर फार्मेसिस्ट संवर्ग के पद सृजित किए जाएं। सीएचओ की न्यूनतम योग्यता में बीफार्मा व डीफार्मा को भी सम्मिलित किया जाय। कहा कि राजपत्रित अवकाश तथा द्वितीय शनिवार में कार्य के सापेक्ष एक माह का अतिरिक्त वेतन एवं 30 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाय। कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो नौ दिसंबर से 16 दिसंबर तक जनपद के फार्मेसिस्ट संवर्ग के सभी अधिकारी व कर्मचारी दो घंटे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। अंततः 20 दिसंबर से जनपद के सभी फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसमें पोस्टमार्टम व आकस्मिक सेवाएं भी बाधित रहेंगी।

Chandauli
clear sky
34 ° C
34 °
34 °
13 %
4.1kmh
0 %
Fri
34 °
Sat
44 °
Sun
43 °
Mon
41 °
Tue
44 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights