-7.2 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Home Blog Page 627

न्याय के बदले नसीहत दे रहे धानापुर थानाध्यक्ष

चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हौसलाबुलंद अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर खाकी को खुली चुनौती दे रहे हैं। बावजूद इसके जनपद पुलिस बदमाशों व अपराधियों की नकेल कसने में नाकाम नजर आ रही है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पुलिस का अपराधियों से डर पूरी तरह से समाप्त है।

इसका उदाहरण देखना हो तो धानापुर थाना प्रभारी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने जाहिर कर दिया है। उक्त सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पुलिस की किरकिरी हो रही है। जहां एक महिला दबंगों की शिकायत लेकर थाने में गई‚ जहां बजाए कार्रवाई करने के थाना प्रभारी ने महिला से कहा कि जिस रास्ते में बदमाश हैं उस रास्ते से न जाकर रास्ता बदल दो। पुलिस वाले के इस रवैये से आहत महिला ने प्रभारी को जमकर खरी – खोटी सुनाई और कहा कि यदि बदमाश हैं तो आप किसलिए हैं। इंस्पेक्टर साहब को महिला से ऐसे किसी जवाब की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद सकपका गए और कहा कि ठीक है अपनी तहरीर लिख कर दे दीजिए। जब तक कार्रवाई नहीं होती उस रास्ते से मत जाइए। दरअसल जमुर्खा गांव निवासी महिला का आरोप है कि उसके भाई के साथ कुछ मनबढ़ युवकों ने मारपीट की। मारपीट करने वाले लोग भाई के ससुराल पक्ष के थे। पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन थाने में समझौता हो गया था ।बावजूद इसके धानापुर क्षेत्र निवासी लड़की पक्ष के लोगों ने मनबढ़ युवकों को साथ लेकर भाई की पिटाई कर दी। वह अपने भाई के साथ शिकायत लेकर धानापुर थाने में गई। बताया कि दबंगों ने हाकी और लोहे के पंच से भाई को मारा।इसपर कार्रवाई करने की बजाए थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया और कहा कि जिला रास्ते बदमाश हैं उस रास्ते से न जाकर रास्ता ही बदल देने की नसीहत दे डाली ।

क्या बोले सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज डब्लू

धानापुर‚ चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। एक वॉयरल वीडियो में एक महिला सुरक्षा और उसके प्रकरण के जाँच की फरियाद लगा रही है। मगर दरोगा जी उसे रास्ता बदल कर चलने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। यह ठोकों नीति अपनाने वाले योगी सरकार की पुलिस है जो बदमाशों के समक्ष अपने हनक को सरेंडर कर दिया है। कहा कि क्या महिलाओं को उत्तर प्रदेश में इज्जत से जीने का अधिकार नहीं है? अगर कल 12.30 बजे तक उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी?

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में मनाया गया अमृत महोत्सव

सैयदराजा आज दिनांक 15 अगस्त दिन रविवार को शहीद स्मारक स्थल सैयद राजा के परिसर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन महापुरुषों ने प्राणों की आहुति दी उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं हमें उन महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शहीदों के घर घर घर जाकर वह शहीद स्मारक स्थल पर जाकर अमृत महोत्सव मनाने का कार्य कर रही है हमारी सरकार शहीदों का सम्मान करना चाहती है आज शहीद स्मारक स्थल सैयद राजा मैं शहीद परिवार के लोगों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुंठ तिवारी रामनिवास तिवारी मंगला राय महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी वीरेंद्र जायसवाल चेयरमैन सैयद राजा सतनाम सिंह सुनील सिंह भगवती तिवारी मृत्युंजय सिंह दीपू

सतर्कता: सैयदराजा पुलिस ने होटलों में चलाया चेकिंग अभियान होटल स्वामियों में मची हड़कंप


सैयदराजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की रात्रि पुलिस ने नेशनल हाईवे के किनारे होटलों और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया जिससे होटल स्वामियों में हड़कंप मच गया । सैयदराजा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में नौबतपुर बॉर्डर सहित रोडवेज, होटल, रेस्टोरेंट, आदि में भी संदिग्धों की तलाश की गई।
रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर पुलिस कर्मियों के साथ ही डॉग स्क्वॉड की टीम भी चेकिंग में शामिल रही। संदिग्धों की तलाश के साथ ही लोगों के सामानों आदि की भी जांच पड़ताल किया गया। होटल, शॉपिंग मॉल में भी पुलिस टीम ने पहुंच कर जांच की। इस दौरान कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। इसी के तहत सभी सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चला कर चेकिंग किया जा रहा है। शहर के साथ ही ग्रामीणांचल में भी अभियान चलाया जा रहा है।

बंगाल वध के लिए जा रहे मवेशी मुक्त‚ तस्कर धराया


सैयदराजा। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात नौबतपुर स्थित पुलिस बूथ के समीप एक ट्रक पर लदे 23 मवेशियों को मुक्त कराया। इस दौरान एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसे सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की। मवेशियों को बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को सूचना मिली कि मवेशी ट्रक बिहार रास्ते तस्कर लेकर गोवध हेतु बंगाल ले जा रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार यादव मय हमराहियो के साथ टीम गठित कर नौबतपुर में वाहनों की सघन चेकिग कराना शुरू करा दिया। इस दौरान मवेशियों से लदी ट्क पहुंची। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें क्रूरता पूर्ण ढंग से वाहन में बंधे 23 मवेशी मिले। जिन्हें मुक्त कराते हुए बरामद किया वहीं एक तस्कर को धर दबोचा। पकड़ा गया तस्कर तेजबहादुर राम थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी का निवासी बताया गया है।

व्यापारी नेता बोले‚ पेट्रोल–डीजल के दाम कम करे सरकार

सैयदराजा। जिला उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से शनिवार को नगर पंचायत स्थित एक पैलेश में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि पंचायती प्रकोष्ठ(काशी क्षेत्र) सह संयोजक महेन्द्र कुमार सिंह को प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौंपा।
इस दौरान महेन्द्र कुमार सिंह ने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार गंभीर है। इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को एक-एक कर गिनाया तथा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को रोकने हेतु जीएसटी में लाने, तीन सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित करने, जीएसटी रिटर्न भरने के लिए बिना अर्थदंड के जमा कराने की छूट दिये जाने की मांग की। जिससे कीमतो पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल होगी। अतिथियों को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व्दारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में दुखहरण राय, लब्बी सिंह, महिला व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अर्चना देवी, रीता रंजन, अब्दुल कलाम, अजय अग्रहरि, अनिरूद्ध जायसवाल, बाबू खान, चन्द्रशेखर जायसवाल मौजूद रहे।

बाढ़ग्रस्त इलाकों में मदद के लिए पहुंचे विधायक सुशील सिंह

धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरान दिया। इस दौरान कर्मनाशा नदी के तटीय इलाकों के तटीय क्षेत्र ककरैत, करौती, आरंगी व दैथा गांव का निरीक्षण कर बाढ़ की विभीषिका का हाल जाना है। साथ ही प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
विदित हो कि अब कर्मनाशा नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है जिससे बाढ़ से पीड़ित लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों की मुश्किलें बढ़ने की चिंताएं भी सता रही है। इस क्रम में दैथा गांव के भ्रमण पर पहुंचे विधायक सुशील सिंह कर्मनाशा स्टेशन पर आने जाने के लिए नाव की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया। कहा कि व्यक्तिगत खर्च पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए तत्काल नाव का बंदोबस्त किया जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास होगा। उन्होंने उपजिला अधिकारी चंदौली से बात करके बाढ़ पीड़ित में नुकसान का आंकलन कराकर तत्काल पीड़ितों को आर्थिक मदद प्रदान किए जाने की आवश्यकता जताई की। इस मौके पर अजीत सिंह, मृत्युंजय सिंह, दीपू, राम दरश पांडेय, राम बचन बांध राम जायसवाल, चैधरी हरदेव, सिक्कू सिंह मौजूद रहे।

वेल्डिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या‚ चुनावी रंजिश की आशंका

कमालपुर में चक्काजाम के दौरान ग्रामीणों को समझाते सपा नेता मनोज सिंह डब्लू।

कमालपुर‚ चंदौली। कस्बा में शुक्रवार रात वेल्डिंग व्यवसाई की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। शनिवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने विरोध दुकानें बंद कर परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने रैथा ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुंचे और हत्या की घटना को पुलिस-प्रशासन की विफलता बताई।
जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी वेल्डिंग व्यवसाई मुहम्मद हसाम 58 वर्ष कमालपुर कस्बा में 40 वर्षों से वेल्डिंग का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार की रात वह दुकान के बाहर चैकी पर सोए हुए थे कि देर रात हत्यारों द्वारा धारदार हथियार से उसके ऊपर प्रहार किया। ऐसे में उनकी खींच-पुकार सुखकर अपराधी मौके से भाग निकले। कुछ देर में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय चैकी पर दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को भी सूचित कर रात को ही बुला लिया गया। पुलिस व परिजन धारदार हथियार से घायल मुहम्मद हसाम को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ही मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए और शनिवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। सूचना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
इनसेट—
प्रधान पर लगाया आरोप
कमालपुर। परिजनों का आरोप था कि रैथा गांव के चुनाव के दौरान चुनावी रंजिश के कारण मुहम्मद हसाम की हत्या वर्तमान प्रधान व उनके भाइयों ने अन्य के साथ मिलकर हत्या की गई है, जिस पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान और उसके भाई व संलिप्त रहे एक युक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया।

कांटा के पास टकराए बोलेरो–स्कार्पियो‚ सवार बचे

चंदौली। क्षेत्र के कांटा गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो व बोलेरो की चकिया-चंदौली मार्ग पर टक्कर हो गयी। संयोग अच्छा था कि बोलेरो सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आयी है। आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया।
बताते हैं कि हलुआ गांव निवासी 28 वर्षीय कन्हैया और 22 वर्षीय बबलू अपने बहन 25 वर्षीय पूजा को लेकर बोलेरो वाहन से उसके ससुराल चुनार जा रहे थे। इस बीच कांटा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से बोलेरो की टक्कर हो गई। इसके चलते बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे बोलेरो सवार तीनों को हल्की चोटें आयी। वहीं बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि स्कार्पियो का भी टायर फट गया। लेकिन स्कार्पियो सवार घटना में बाल-बाल बच गया। घटना के तत्काल बाद ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने बोलेरो सवारों को बाहर निकाला। साथ ही मामूली चोट होने के कारण उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।

रिहाई के बाद याद आए आजम खां‚ धूमधाम से मना जन्मदिन

फोटो-02 चंदौली बाजार में आजम खान का जन्मदिन मनाते सयुस कार्यकर्ता।

चंदौली। लम्बे समय से जेल मे निरुद्ध सपा सांसद आजम खान का जन्मदिन शनिवार को बाजार में धूमधाम से मनाया। इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के महासचिव दिलीप पासवान की अगुवाई में युवा सपाइयों ने चंदौली बाजार में केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही आजम खान के दीर्घायु व स्वस्थ होने की मंगल कामना भी की।
इस दौरान सयुस महासचिव दिलीप पासवान ने कहा कि आजम खान की पहचान एक ऐसे सशक्त नेता के रूप में है जिन्होंने विषम से विषम हालात में भी अपने वसूलों से समझौता नहीं किया। वर्तमान में तानाशाह योगी सरकार ने उनको जेल में डालकर प्रताड़नाएं दी। बावजूद इसके उन्होंने अपने वसूल को कायम रखा है। उन्होंने समाज को शिक्षित बनाना चाहा और इसी चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने रामपुर में यूनिवर्सिटी की स्थापना की, जो भाजपा सरकार के आंखों की किरकिरी बनी हुई। आरोप लगाया कि भाजपा समाज को शिक्षित बनाने के खिलाफ है। आज हम सभी को मिलकर आजम खान के सेहत के लिए दुआ करने की जरूरत है, ताकि वे फिर से सरकार की पुरजोर मुखालफ करें।
इस अवसर पर अनिल यादव, राजा खान, धर्मेंद्र यादव, डा. हशाम हाशमी, आजम खान, अर्जुन अग्रहरि, अमित मौर्य, इमरान अहमद आदि सैकड़ों उपस्थित रहे।

न्यूज पोर्टल सूचना का सशक्त व तेज माध्यमः रामकिशुन

चंदौली। न्यूज पोर्टल सूचना का सशक्त‚ तेज व डिजिटल प्लेटफार्म है‚ जिसने सूचना तक लोगों की त्वरित पहुंच कायम की है। अब आधुनिक युग में लोगों को सूचनाओं के लिए अगले दिन या किसी पुस्तक की तलाश पूरी होने तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बस एक क्लिक और दुनिया भर की जानकारी आपके स्क्रिन पर होगी। उक्त बातें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शनिवार को यंग राइटर न्यूज पोर्टल के उद्घाटन अवसर पर चंदौली कार्यालय में कही।

उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्ति का माध्यम का प्रारूप तेजी से बदला। संचार क्रांति ने लोगों की सूचना प्राप्ति को लेकर उत्सुकता को नई ऊंचाई प्रदान की है। आज हर वर्ग यह जानने को उत्सुक है कि उसके देश‚ इलाके में क्या चल रहा है। सरकारें क्या कर रही है। उनकी दिनचर्या किस घटनाक्रम से जुड़ी। ऐसे में सूचनाओं का संकलन के साथ ही उसे पारदर्शिता के मानक पर कसकर भेदरहित भाव के साथ उसे जनता तक पहुंचाना ही एक अच्छे व सच्चे कलमकार का दायित्व है। आज पत्रकारिता करना बेहद चुनौतिपूर्ण व कठिन हो गया है। बावजूद इसके सीमित संसाधनों में ग्रामीण अंचल के पत्रकार सूचनाओं के संप्रेषण में पूरी शिद्दत के साथ जुटे है। ललित निबंधकार डा. उमेश प्रसाद सिंह ने न्यूज पोर्टल को सूचना क्रांति का एक बेहतर साधन बताया। कहा कि सूचनाएं लोगों को जागरूक करती हैं उन्हें जानकारी से लबरेज करके उन्हें सशक्त बनाती है। साथ ही उन्हें गलत के खिलाफ मुखालत की हौसला देती हैं। लिहाजा सूचना के ऐसे प्लेटफार्म को प्रमोट करना चाहिए। यह एक अच्छी व नवीनतम शुरुआत है। पुस्तक पथ के संपादक एल. उमाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में न्यूज पोर्टल के संचालन की सोच उम्दा सोच है। सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के प्रयास में उनकी पारदर्शिता की पुष्टि अवश्य कर लें। क्योंकि सूचनाएं आम आदमी को बहुत प्रभावित करती है। इसलिए यह प्रयास रहे कि भ्रामक व गलत व तथ्यविहीन सूचनाओं के प्रसारण से बचे। इसके अलावा सेवानिवृत्त भूमि संरक्षक अधिकारी आरके सिंह‚ डिस्ट्रिक्ट डमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह‚ सपा शहाबगंज ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया‚ सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मयंक कुमार सिंह‚ सयुस महासचिव दिलीप पासवान‚  राकेश यादव‚ आरिफ हाशमी‚ कमलेश गिरी‚ इसरार खान आदि उपस्थित रहे। आभार जावेद अंसारी ने जताया। 

ReplyForward
Chandauli
clear sky
16.2 ° C
16.2 °
16.2 °
35 %
2.5kmh
0 %
Sun
15 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights