Young Writer, चंदौली। नगर के आधा-अधूरा निर्मित सर्विस रोड पर देर शाम प्रीति ड्रेसेज के पास एक ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया। बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली खराब हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस कारण आवागमन करने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि देर रात तक ट्रैक्टर बीच रास्ते में पड़ा, जिससे आसपास के दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित रही।

इस बाबत स्थानीय लोगों ने आधा-अधूरा बने सर्विस रोड को पूरा किए जाने की मांग की। साथ ही प्रशासनिक अमले व हाइवे प्राधिकरण के कामकाज के प्रति नाराजगी जाहिर की। बताया कि नगर में सर्विस रोड को सीसी करने का काम आधा-अधूरा निर्मित है जिस कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे सीधे तौर पर दुकानदारों कीदुकानदारी प्रभावित हो रही है। इसके अतिरिक्त उड़ती धूल से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बारिश से पहले आधा-अधूरा बने सर्विस रोड के कार्य को पूरा किए जाने की आवश्यकता जताई। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जाम के साथ ही अन्य समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी। विगत छह माह से सड़क अधूरा निर्मित होने के कारण दुकानदारों, नगरवासियों व बाजार में खरीद के लिए आने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो रही है।