चन्दौली – उपजिलाधिकारी सकलडीहा अजय मिश्रा ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया है.इसी क्रम में धानापुर चौराहे पर खड़ी दो ट्रैक्टर ट्राली में लदे मोरंग बालू सीज कर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए. जिसके बाद थाना प्रभारी ने दोनो ट्रैक्टर को थाने भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए. बता दें की एसडीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. ड्राइवर और क्लीनर अपने वाहन छोड़ भाग गए.
