43 C
Chandauli
Tuesday, April 22, 2025

Buy now

Chandauli PWD Department ने ध्यान नहीं दिया तो ठेकहा के पास नहर में समा जाएगा चकिया-चन्दौली मार्ग

- Advertisement -

चकिया-चंदौली मार्ग पर जा रहें हैं तो हो जाइए सावधान, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

Young Writer: शहाबगंज क्षेत्र के ठेकहां गांव के पास चकिया-चन्दौली मार्ग के धंसने की आशंकाएं बढ़ गई है। नहर से सटी सड़क धीरे-धीरे कटकर नहर में समाती जा रही है, यदि ऐसा हुआ तो छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो सकता है ।वहीं दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है। इस बड़ी समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है।

लतीफ शाह वीयर से लेफ्ट कर्मनाशा नहर निकली है। जिससे किनारे से पीडब्ल्यूडी विभाग ने चकिया तहसील से जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए दो लेन की सड़क बनाई है। जिससे नौगढ़ से लेकर चकिया तहसील से हजारों लोगों का आवागमन शहाबगंज ब्लाक व जिला मुख्यालय के लिए होता है। वहीं नहर में पानी गुजरने से जगह -जगह मिट्टी का कटाव हो गया है ।जिसके कारण सड़क की पटरी को काटते हुए सड़क को भी ध्वस्त करना प्रारंभ कर दिया है। इसी तरह का कटाव ठेकहा,बड़गावां गांव के सामने हो रहा है। बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव होने से सड़क नीचे से पोपला है गया है। जिसके कारण किसी भारी वाहन के गुजरते ही सड़क धंस सकती है। वहीं कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। इसी सम्भावना को देखते हुए ग्राम प्रधान सजाऊद्दीन ने Chandauli PWD Department के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने से बचा जा सके।

उधर, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है इसका प्राक्कलन बना दिया गया है। इसके बावजूद जेई को भेजकर पुनः स्थलीय निरीक्षण कराया जायेगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights