बेरोजगारी दिवस पर धानापुर में पकौड़ा तलते सपा नेता।
धानापुर। कस्बा स्थित बस स्टैंड चौराहा पर छात्र नेता विपिन बिक्कु ने पकौड़ा स्टाल लगाकर व पकौड़ा तलकर मनाया बेरोजगार दिवस मनाया। इस दौरान विपिन बिक्कु ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ रोजगार का वादा 15 लाख के वादे समान जुमला साबित रहा एवं सिर्फ रोजगार के नाम पर युवाओं को छला गया। अगर युवा मुखर होकर रोजगार मांगता है तो उसके बदले युवा को लाठी और मुकदमा मिलती हैं। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार रोजगार के मुद्दे पर विफल सरकार साबित हुई। इसी क्रम में धानापुर का युवा संगठित व एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के कथनानुसार पकौड़ा तल कर बेरोजगार दिवस मना रहा है। इस मौके पर परवेज खान जिद्दी, सुजीत पटेल, सानू खान, राजू गुप्ता, अनुराग यादव,रवि मौर्य, आकाश बमबम, सुबेदार सिंह, अवधेश, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।