सपा के राष्ट्रीय सचिव ने पीडब्ल्यूडी की जमीन से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकताओं पर दिया बल
Young Writer, चंदौली। मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर उपजे विवाद में विपक्ष के राजनेताओं का इंट्री हो गयी है। सड़क चौड़ीकरण के समर्थन व विरोध में जुलूस निकालने के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसे संज्ञान में लेते हुए शनिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की। इस दौरान डीएम को पत्र देकर व्यापारियों व आमजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसे वापस लेने की मांग की। साथ ही सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को जिलाधिकारी के निगरानी समिति बनाकर सुलझाने की आवश्यकता जताई।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि मुगलसराय में स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमें में 350 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर किया है, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बातों को संवैधानिक तरीके से रखने का अधिकार है और इस अधिकार की सुरक्षा जिला प्रशासन का दायित्व भी है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि मुगलसराय में अपनी बातों व मांगों को लेकर जुलूस निकालने व प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने मुकदमें कायम करके उनकी आवाज को दबाने का काम किया है। कहा कि मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण के विवाद को डीएम स्वयं अपने स्तर से संज्ञान में लें और इसके पटाक्षेप के लिए किसी सक्षम अधिकारी को नामित करें, ताकि विवाद का जल्द से जल्द निपटारा हो सके। कहा कि मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीनों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा लम्बे समय से कायम है, लिहाजा मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी की जमीन को कब्जा मुक्त किए जाने की भी कार्यवाही करने का आदेश सक्षम अधिकारी को दें, ताकि सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो। इसके साथ ही मुगलसराय पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमें को हटाया जाए। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, छोटू सिंह, अमित उपाध्याय, सत्यपाल यादव, शिवम सिंह, गुड्डू सिंह, अभिनव सिंह भल्ला आदि उपस्थित रहे।