चंदौली। क्षेत्र के ग्राम फुटिया, नवहीं व मझवार में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के छठवें दिन भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान अदलपुरा, वाराणसी की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान वैज्ञानिक डा. त्रिभुवन चौबे, डा. वीबीएस चौहान, वरिष्ठ वैज्ञानिक, यज्ञत सिंह (वाईपी), सुरेन्द्र नारायण सिंह (वाईपी) ने कृषकों को विभिन्न सब्जियों की उन्नत प्रजातियों, नवीन तकनीकों, प्राकृतिक विधि से सब्जी उत्पादन, सब्जियों के रोगों और कीटनाशकों के मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केन्द्र चंदौली के वैज्ञानिक डा. अभयदीप गौतम ने धान की प्रजातियों, बीज शोधन विधि, कीट व रोगों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। रितेश गंगवार ने धान की सीधी बुवाई विधि और फसल अवशेष के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया। कृषि विभाग चन्दौली की जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने कृषकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और डा. रमेश सिंह यादव ने बताया कि कृषि विभाग के सभी राजकीय कृषि बीज भंडार पर धान का बीज और कृषि रक्षा इकाई पर बीज शोधन और खरपतवारनाशक रसायन अनुदान पर कृषकों के लिए उपलब्ध हैं।