चंदौली। अंतरष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को बरहनी में इफको एव सहकारिता विभाग की ओर से दिवशीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसमें सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान क्षेत्र अधिकारी इफको अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि नैनो यूरिया और डीएपी का प्रयोग किसानों को अधिक से अधिक करना चाहिए। इससे उर्वरा शक्ति मजबूत होती है।इस दौरान मुसाफिर सिंह, रविन्द्र त्रिपाठी,राजेश सिंह समितियों के सचिव एव कृषक बंधु उपस्थित रहे।