चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे अंदर गोली मारकर लंगड़ा कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाई से खुश होकर आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुचकर सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
इस दौरान कोतवाल राजेश सिंह ने कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तब्य है। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस शख्ती से निपटेगी। क्षेत्र में अपराधियों को अपराध करने की छूट नहीं दी जा सकती। ऐसे लोगों को पुलिस लंगड़ा कर जेल की सलाखों में भेजने का काम करेंगी। क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तात्पर्य है। और उनको सुरक्षित रखना पुलिस का कर्तब्य है। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।