बबुरी। क्षेत्र के नरहरपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निशाना बनाते हुए 82 बोरी गेहूं और चावल पर हाथ साफ कर दिया। देर रात दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुस गये तथा ताले तोड़कर बड़ी मात्रा में अनाज की चोरी को अंजाम दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार कोटेदार गिरधारीलाल की सरकारी राशन की दुकान गौड़ीहार के पास, मुगलसराय-चकिया सड़क मार्ग पर स्थित है। बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर दुकान में प्रवेश कर लिया और ताले तोड़कर वहां रखे 82 बोरी गेहूं और चावल चुरा ले गए। सुबह दुकान की दीवार में सेंध लगा देख कर घटना की जानकारी गिरधारी लाल को दी। इस बीच लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। दुकानदार ने चोरी की सूचना बबुरी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा घटना की जांच की जा रही है।
इनसेट–
बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
बबुरी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ वर्षों पहले भी इसी दुकान में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं, जिससे वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी चोरों तक पहुंचती है और क्या इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी या नहीं।