चंदौली। आगामी त्यौहार व चाइनीज मांझे के बिक्री को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में जीवन रक्षार्थ चाइनीज मंझा बेचने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान गया। उक्त अभियान में पुलिस कुल 79 दुकानों को चेक किया। चेकिंग के दौरान 131 बंडल चाइनीज मांझा की बरामद किया साथ ही 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने पतंगबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले चाइनीज मांझे के खिलाफ एक खास अभियान चला रखा है। चाइनीज मांझे पर देश भर में प्रतिबंध के बावजूद इसे विभिन्न बाजारों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है। चाइनीज मांझे से जुड़ी घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है। ताकि इससे होने वाले हादसों पर लगाम लगाया जा सके। वही आमजन से अपील किया कि अपने दोस्तों और परिवार को चायनीज मांझे के खतरों के बारे में बताएं। पतंग उड़ाने के लिए सुरक्षित मांझे का इस्तेमाल करें। चायनीज मांझा बहुत तेज होता है। और यह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है। व चाइनीज मांझा पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है। किसी बाजार या दुकान पर यदि चाइनीज मांझा की बिक्री की जा रही है। तो आप अपने नजदीकी थाना पर इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। चायनीज मांझे से बचें और सुरक्षित रहें।