चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को बरहनी गांव निवासी अभिमान बाइक से गिरकर घायल हो गया।घायलावस्था में लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बरहनी गांव निवासी अभिमान 31 चंदौली से घर जा रहा था। जैसे ही माधोपुर गांव के समय पहुंच की नेशनल हाईवे पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे घायलावस्था में आसपास के लोगों ने 108 की मदद से पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय कुमार ने बताया कि घायलावस्था में आए युवक के अभिमान की प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।