सैयदराजा। थाना क्षेत्र के धरौली पुलिस चौकी अंतर्गत सोहदवार गांव में बुधवार की शाम को बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। घटना को लेकर मौक़े पर अफरा-तफरी मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई हैं।
दरसअल सोहदवार गांव निवासी परवेज और इमरान के परिवारों के बीच जमीन से जुड़ा पुराना विवाद चल रहा है। खेल खेल में ही दोनों परिवारों के बच्चे आपस में झगड़ा कर बैठे। बात इस कदर बढ़ी कि दोनों परिवार भी विवाद में बढ़ गया। और मामला मारपीट में बदल गया। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। जिसमें परिवार दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। और वो जमीन पर गिर पड़ा यह देखते ही आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत थाना प्रभारी विन्देश्वर पांडेय ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं अन्य की तलाश की जा रही हैं।