नियामताबाद। भीषण गर्मी में रेवसा धूस गांव में लगा आधा दर्जन हैंडपंप रिबोर के अभाव में खराब होने के कारण गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व खाली बाल्टी लेकर अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताने का काम किया।
शासन द्वारा हर घर जल नल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन अभी बहुत से जगह पर आधा अधूरा पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इस स्थिति में शासन द्वारा हैंडपंप लगाने का भी काम बंद कर दिया गया है। लेकिन गांव में पहले से लगे हैंडपंप रिबोर ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जा रहा है। लेकिन विकास खंड सकलडीहा के रेवसा धूस गांव में लगा आधा दर्जन हैंडपंप गर्मी की शुरुआत होते जवाब दे दिया है। कई हैंडपंप थोड़ा बहुत पानी भी दे रहे हैं वह भी दूषित। इसके लिए भी ग्रामीणों को लाइन लगाना पड़ रहा है। हैंडपंप रिबोर के अभाव में खराब पड़े हुए हैं। पानी देना भी बंद कर दिया है। कोई पानी भी दे रहा है तो दूषित पानी देने के कारण किसी काम के लायक नहीं है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार विभाग अधिकारियों से किया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को साईं बस्ती में खराब पड़ा हैंडपंप के पास पहुंचकर खाली बाल्टी लेकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन कर चेताया कि जल्द से जल्द हैंडपंप रिबोर कराकर हम लोगों को पानी उपलब्ध करने का काम नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर भी उतरने का काम करेंगे। इस बाबत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया की हैंडपंप रिबोर के अभाव में खराब होने की जानकारी नहीं थी। अगर इस तरह का मामला है तो जल्द से जल्द रिबोर कराकर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।