चंदौली। सैयदराजा पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जेठमलपुर तिराहे के समीप ट्रेलर से भरी मात्रा में शराब बरामद कर एक तस्कर को धर दबोचा उक्त मामले का खुलासा बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन सभागार में किया। शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली। कि वाराणसी की तरफ से एक ट्रेलर भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार की तरफ जा रही है। थानाध्यक्ष ने तत्काल स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ जेठमलपुर नेशनल हाईवे के तिराहे पर घेरे बंदी कर ट्रेलर के साथ तस्कर व वाहन स्वामी को धर दबोचा। जिसके पास से कुल 6012 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये है। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जुंगराज सिंह पंजाब के मूसे थाना चवाल जिला तरणताल गांव का निवासी बताया है। उसके साथ वाहन स्वामी हरकीत सिंह विर्क पर आवश्यक कार्यवाई कर जेल भेज का रहा है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार राय निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव, अरविन्द भारद्वाज, विजेन्द्र सिह, रामानन्द सिह, आनन्द सिंह, प्रेमप्रकाश यादव, मंटू सिंह, नीरज मिश्रा, अजीत सिंह, गनेश कुमार, संदीप कुमार, नसीरुद्दीन हुमायु, मौजूद रहें।