दबे-कुचले लोगों के हित में बसपा ने किया कार्यः रामचंद्र गौतम
Young Writer, चंदौली। जनपद चंदौली में बसपा की कमान संभालने के बाद जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान का शनिवार को सकलडीहा व चकिया में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। सकलडीहा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी मंडल रामचंद्र गौतम ने कहा कि आज बसपा कार्यकर्ताओं का जो उत्साह दिखाई दे रहा है है निश्चित ही विगत आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करके पंचायत चुनाव और विधान सभा 2027 में बड़ी जीत दिलाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा दबे कुचले लोगों के हित में कार्य किया है और सत्ता में वापसी के बाद इस परंपरा को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। आमजन व कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहने वाले घनश्याम प्रधान को पार्टी ने एक बार फिर चंदौली की कमान सौंपी है। उम्मीद है वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।

बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि आज हम सभी को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर व कांशीराम के व्यक्तित्व व जीवनी को पढ़ने व जानने की जरूरत है, ताकि उनकी विचाराधारा को आमजन तक पहुंचाया जा सके। आज अंबेडकर के द्वारा दिए गए संविधान पर हमला हो रहा है। आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, जिसे बसपा कभी सफल नहीं होने देगी। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतेन्द्र कुमार मौर्य, हरिलाल पाल, मनोज उपाध्याय, राजेश मास्टर, फूलचंद्र प्रसाद, संतोष कुमार भारती, प्रेम शंकर सिंह, जयप्रकाश मौर्य, राजेंद्र प्रजापति, ओमप्रकाश राजभर, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, केशव कुमार, अनिल कुमार, राजबहादुर, राजनाथ पहलवान, अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।