43 C
Chandauli
Tuesday, April 22, 2025

Buy now

अतिक्रमण के चपेट में नगर का सर्विस रोड,बोले अधिकारी जल्द चलाया जाएगा अभियान

- Advertisement -


चंदौली। नगर में अतिक्रमण की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण हर दिन सर्विस रोड पर जाम के साथ-साथ दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने में न तो प्रशासन कोई दिलचस्पी दिखा रहा है। और न ही एनएचआई के अधिकारी नगर में सर्विस रोड पर आम लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए। नाले को भी पूरी तरीके से कब्जा कर लिया गया है। राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सर्विस रोड पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। जिला अस्पताल से लेकर चंदौली मझवार स्टेशन तक लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। अतिक्रमण के कारण लोग सड़क पर ही अपनी वाहन खड़ा कर सामान खरीदने चले जाते हैं। इससे सर्विस रोड पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसमे फसकर लोग घंटो हलकान होते हैं। अतिक्रमणकारियों को न पुलिस का डर है और न प्रशासन का जिसके कारण उनका मनोबल प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सहायक प्रबंधक यातायात के.डी मौर्या ने बताया कि सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमण किए गए लोगों को प्रतिदिन हटाने को बोला जा रहा है। आगामी त्योहार डाला छठ खत्म होने के बाद सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights