चंदौली । अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप रविवार को रेलवे के तालाब में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस दिए मौके पर पहुची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयीं।पुलिस के जांच पड़ताल करने के बाद युवक की शिनाख्त विवेक यादव पुत्र राम नयन यादव निवासी जौनपुर के रुप में की , जो अलीनगर क्षेत्र में टैंकर चालक था ।पुलिस मौत के कारणों की लगा रही है। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार को ही नहाते समय तालाब में डूब गया था । पुलिस ने मौके पर पहुच कर ग्रामीणों की सहायता से युवक की खोज बिन किया लेकिन पता नही चल पाया। रविवार की सुबह 6 बजे उसका शव तालाब में उतराया मिला । पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। । अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि युवक जौनपुर का रहने वाला था । वह टैंक चालक था । मौत के कारणों की जांच की जा रही है । परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।