जनसहयोग संस्था के सदस्य व पत्रकार शमशाद अंसारी ने किया रक्तदान
Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्था के सदस्य व पत्रकार शमशाद अंसारी ने बुधवार को अपनी बेटी अरीशा इब्राहिम के पहले जन्मदिन के अवसर पर ब्लड बैंक चंदौली में 18वीं बार रक्तदान किया। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर अपनी बिटियां की सेहत व सलामती के लिए पौधरोपण कर समाज को सकारात्मक संदेश देने का काम किया। इस दौरान सपा नेता दिलीप पासवान भी मौजूद रहे और उन्होंने इस पावन प्रयास की सराहना की। कहा कि ऐसे मौके पर रक्तदान व पौधरोपण जैसी गतिविधियों का हिस्सा बनना अपने आप में एक सुखद अनुभूति है।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि संस्था रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही है। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिस तरह से खुद रक्तदान करके समाज को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वह सराहनीय है। संस्था का प्रयास है कि लोग रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करके समाज के हित में रक्तदान करें, ताकि रक्त की कमी से होने वाली मौत को कम किया जा सके। कहा कि संस्था के सदस्य शमशाद अंसारी निरंतर रक्तदान करते रहते हैं। उन्होंने अपनी बेटी के जन्मोत्सव पर 18वीं बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम किया है। निश्चित ही उनका प्रयास कईयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कहा कि आगामी जुलाई माह में संस्था बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अभी से स्थान चिह्नित करने का काम चल रहा है, ताकि पौधरोपण करने के साथ ही पौधों की देखभाल व उनकी सुरक्षा शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके।
इसके पूर्व शमशाद अंसारी ने सपा नेता दिलीप पासवान की मौजूदगी में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। सपा नेता दिलीप पासवान ने कहा कि हम सभी को ऐसे मौकों पर ऐसे प्रयास से समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही गुरुकुल स्कूल पहुंचकर प्रबंधक इसरार अहमद के सहयोग से पौधरोपण भी किया और उक्त पौधे की देखभाल व उसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर अनुरोध राय, लखेंद्र, इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।